Kaushal Sharma September 6, 2021
Database

प्रश्न-1 डाटाबेस क्या है? कुछ डाटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम के नाम लिखिए तथा उनकी विशेषताओं का उल्लेख कीजिए। What is a database? Write the name of some database management systems and mention their features.

Contents hide

What is Database? डाटाबेस क्या है?

Database- परस्पर सम्बन्धित डाटा और इस डाटा को प्रयुक्त करने वाले प्रोग्राम्स का समुच्चय डाटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम (DBMS) कहलाता है। डाटा के संकलन को डाटाबेस (Database) कहते हैं। डाटाबेस में किसी संस्था या प्रणाली की सम्पूर्ण सूचना संग्रहित (Store) रहती है। डाटाबेस को निश्चित उद्देश्य की पूर्ति के लिए तैयार किया जाता है। डाटाबेस तैयार करते समय इसके एप्लिकेशन और एण्ड यूजर (End User) की आवश्यकताओं को ध्यान में रखा जाता है। डाटाबेस को एक सॉफ्टवेयर पैकेज ‘डाटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम (DBMS)’ की सहायता से मैनेज किया जाता है।

डाटाबेस सूचना के संग्रहणऔर प्राप्ति को प्रभावशाली (Efficient) और सुगम (Convenient) बनाना ही DBMS का प्रमुख उद्देश्य होता है।

DBMS एक सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से यूजर डाटाबेस को रिकॉर्ड और मेन्टेन करते हैं। यह एक ऐसा एनवायरनमेन्ट (Environment) प्रदान करता है जिसमें डाटा को सरलता और प्रभावशाली रूप से स्टोर और रिट्रीव (प्राप्त) किया जा सकता है। वृहद सूचना संकलन का प्रबन्धन करने के लिए डाटाबेस सिस्टम तैयार किया जाता है।

What is Database?
What is Database?

डाटा के इस प्रबन्धन में निम्नलिखित का समावेश रहता है

(i) सूचना संग्रहण के स्ट्रक्चर की परिभाषा (Definition),

(ii) सूचना को सुव्यवस्थित (Manipulation) करने की कार्यविधि का प्रावधान,

(iii) सिस्टम क्रैश और अवैध घुसपैठ से सूचना की सुरक्षा प्र प्रणाली आदि।

DBMS सॉफ्टवेयर के नाम (Name of Some DBMS Software’s)

निम्नलिखित डाटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम सॉफ्टवेयर मार्केट में पाये जाते हैं

(i) माई एस.क्यू.एल. (My SQL)

(ii) माइक्रोसॉफ्ट एक्सैस (Microsoft. Access),

(iii) फॉक्स-प्रो (FoxPro)

(v) डी.बी. 2 (DB 2)

(vi) सीबेस (Sybase)

(iv) ओरेकल (Oracle)

माई एस.क्यू.एल. की विशेषताएँ (Features of My SQL) –

निम्न सूची My SQL डाटाबेस सॉफ्टवेयर की महत्वपूर्ण विशेषताओं का वर्णन करता है

(i) इन्टर्नल और पोर्टेबिलिटी (Internal or Portability)

  • सी और सी++ में लिखा गया।
  • विभिन्न कम्पाइलर्स के साथ परीक्षण किया गया।
  • कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काम करता है।
  • पोर्टेबिलिटी के लिए GNU Automatic, Autocut और Live tool का उपयोग।

(ii) स्तंभ प्रकार (Column Type)

  • कई कॉलम (Column) टाइप का उपयोग (जैसे साइन्ड और अन्साइन्ड इन्टीजर्स)
  • फिक्स्ड लम्बाई और वैरिएबल (Variable) लम्बाई रिकॉर्ड।

(iii) स्टेटमेन्ट और फंक्शन (Statement and Function)

  • पूर्ण ऑपरेटर और फंक्शन का चयन (Select) तथा कहाँ (Where) खण्ड (Clause) में समर्थन।
  • टेबल और कॉलम के उपनाम (Aliases) का समर्थन।

(iv) सिक्योरिटी (Security)

(v) स्कैलेबिलिटि और सीमाएँ (Scalability and Limit)

(vi) Connectivity

(vii) क्लाइन्ट्स और टूल्स (Clients and Tools)

माइक्रोसॉफ्ट एक्सैस की विशेषताएँ (Features of Microsoft Access) –

(i) डाटाबेस (Database) –

डाटाबेस एक फाइल है जिसमें डाटा तथा उससे सम्बन्धित ऑब्जैक्ट को स्टोर किया जाता है।

(ii) टेबल (Table) –

प्रत्येक टेबल कस्टमर से सम्बन्धित सूचना को स्टोर करती है।

(iii) क्वैरी (Query)-

क्वैरी टेबल स्टोर डाटा के विभिन्न स्वरूपों के देखने के काम आती है।

(iv) रिपोर्ट (Report) –

क्वैरी द्वारा चयनित डाटा के प्रिन्ट होने से पहले रिपोर्ट के द्वारा देखा जाता है।

(v) डाटा एक्सैस पेज (Data Access Page) –

यह एक ऑब्जैक्ट है।

(vi) मैक्रो (Macro) –

मैक्रो किसी घटना के लिए एक या एक से अधिक कार्यों का समूह है।

(vii) मॉडयूल (Module) –

यह कस्टम प्रक्रियाओं (Custom Procedures) से बना एक ऑब्जैक्ट है।

फॉक्स-प्रो की विशेषताएँ (Features of Foxpro) –

  • लोकल डाटाबेस (Local Database)
  • लेन डाटाबेस (LAN Database)
  • SQL डाटाबेस सर्वर (SQL Database Server)

(i) टाईप (Type)

  • Window
  • DOS

(ii) टेबल व्यू (Table/View)

  • लोकल (Local)
  • रिमोट (Remote)

ओरेकल की विशेषताएँ (Features of Oracle) –

(i) स्कैलेबिलिटि और परफॉर्मेंस (Scalability and Performance)

  • कॉनकरैन्सी (Concurrency)
  • रीयल कनसिसटेन्सी (Real Consistency)
  • पोर्टेबिलिटि (Portability)

(ii) मैनेजेबिलिटि (Manageability)

  • सेल्फ मैनेजिंग डाटाबेस (Self Managing Database)
  • SQL Plus
  • ASM
  • रिसोर्स मैनेजर (Resource Manager)
  • शैड्यूलर (Scheduler)

(iii) बैकअप और रिकवरी (Backup and Recovery)

(iv) हाई एवेलेबिलिटि (High Availability)

(v) बिजनेस इन्टैलीजेन्स (Business Intelligence)

(vi) सिक्योरिटी (Security)

(vii) डाटा इंटेग्रिती (Data Integrity)

DB2 की विशेषताएँ (Features of DB2)

(i) इनोवेटिव मैनेजेबिलिटी (Innovative Manageability)

  • कॉन्फिग्युरैशन एडवाइजर (Configuration Advisor)
  • हैल्थ सेन्टर (Health Center)
  • मैमोरी विजुअलाइजर (Memory Visualizer)

(ii) इनफॉर्मेशन इन्टीग्रेशन फाउन्डेशन (Information Integration Foundation)

  • कन्ज्यूमर को सपोर्ट करता है व वेन सर्विस प्रोवाइड करता है।
  • स्टोर कम्पोज, वैलिडेट, XML data

(ii) ई-बिजनेस फाउन्डेशन (E-Business Foundation)

  • कनैक्शन कॉन्सेन्ट्रेटर फॉर यूजर स्कैलेबिलिटी (Connection Concentrator for User Scalability)
  • डायनामिक कॉन्फिग्युरैशन (Dynamic Configuration)
  • ऑनलाइन लोड (Online Load)
  • न्यू क्लाइन्ट आर्किटेक्चर (New Client Architecture)

(iv) यूजर मेन्टेन्ड् सारांश या समरी टेबल (User Maintained Summary Table)

Read Also-

1 thought on “डाटाबेस क्या है? तथा उनकी विशेषताएँ | What is Database Explain its Features in Hindi?

  1. great post, very informative. I wonder why the other experts of this sector do not notice this. You must continue your writing. I am confident, you’ve a great readers’ base already!

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked*