Ashneer Grover BharatPe Controversy: 28 नवंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने अशनीर ग्रोवर पर 2 लाख की पेनल्टी की याचिका दायर की थी। अशनीर ग्रोवर भारतपे के संस्थापक और ईस्ट स्टेबलम के निदेशक रह चुके हैं। हाई कोर्ट के पक्ष से पेनल्टी इस लिए क्योंकि दोस्त अशनीर ग्रोवर ने अपने ट्विटर अकाउंट (yaani ki ex account) पर भारतपे के बारे में एक गलत पोस्ट डाली थी। बाद में उन्होंने यह पोस्ट कर अपना ऐसा ex अकाउंट डिलीट कर दिया। उनके खिलाफ यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने दिल्ली High Court को यह विश्वास दिलाया था कि वह भारतपे कंपनी के बारे में कुछ गलत बयान देकर दूर चले गए हैं।
भारतपे कंपनी ने कोर्ट में भर्ती कार्यालय की पोस्ट को बंद करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। मनहानिकारक कहानी यानी ऐसी कुछ बातें जो भारतपे कंपनी को बदनाम कर रही हैं।
Ashneer Grover के खिलाफ और एक Court Case
Ashneer Grover BharatPe Controversy: पिछले हफ्ते भारतपे कंपनी अशनीर ग्रोवर के खिलाफ एक नया मामला दर्ज हुआ था। इस केस के पीछे भारतपे कंपनी का ये मकसद था, कोर्ट की हेल्पर से भारतपे, अशनीर ग्रोवर को कंपनी की Confidential Information को ऐसे पब्लिश ना करे । BharatPe कंपनी ने यह रोजगार अनुबंध की शुरुआत की, अशीर ग्रोवर ने आज भी रोजगार अनुबंध से लेकर राजभवन तक का सफर तय किया, जो उन्होंने भारतपे में काम करने का समय दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अशनीर ग्रोवर, जो Under Investigation है/ क्योंकि उनपर भारतपे कम्पनी में फाइनेंशियल घोटाले करने का आरोप है।
Ashneer Grover और उनकी पत्नी को Airport पे रोका
इसी महीने, अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी रफीक जैन दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे थे। इसकी वजह यह थी कि उनके खिलाफ एक सार्कुलर जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि, भारतपे जैसी बड़ी फिनटेक कंपनी फ़्रॉड में अपना कनेक्शन रचा गया है।
अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी वेकेशन के लिए न्यूयॉर्क जा रहे थे तभी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गए थे। इसी वजह से दिल्ली पुलिस के लिंकन ऑफेंस विंग (EoW) ने एक लुक आउट सरकुलर और नोटिस जारी किया है।
Ashneer Grover के खिलाफ इकोनॉमिक ऑफेंस विंग का सर्कुलर (Ashneer Grover BharatPe Controversy)
इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EoW) का यह कहना है कि, अशनीर ग्रोवर जब भारतपे के सेलिंग डायरेक्टर थे तब उन्होंने मायर रिसर्स कंसल्टेंसीस को कुछ समर्थन दिया था। असल में यह रोज़गार कंसल्टेंसीज़ को अशनीर ग्रोवर और उनकी फैमली लीडरशिप देता है।
भारतपे कंपनी ने अशनीर ग्रोवर के खिलाफ, उनकी पत्नी रफीक जैन और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एक सिविल पद पर भी मामला दर्ज किया है। इस अकाउंट के अकाउंट से भारतपे कंपनी अशनीर ग्रोवर से कुल ₹88 करोड़ की मांग कर रही है क्योंकि उन्होंने कंपनी का पैसा इस्तमाल कर लिया है और कंपनी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।
कंप्यूटर बेसिक से सम्बंधित अन्य महत्वूर्ण लेख पढ़ें:
Read Also
- प्रधान मंत्री आवास योजना 2020
- Post Office की इन Services के लिए देना होगा अब इतना चार्ज
- पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम की नई ब्याज दरें 2021(New Interest Rates of Post Office Schemes 2021)
- Sukanya Samriddhi Scheme 2020 ( सुकन्या समृद्धि योजना
- पैसे से पैसा बनाने के 10 टिप्स [How do I invest Money to make Money]
- ड्राइविंग लाइसेंस Online कैसे बनवाएँ (Driving Licence kaise bawayen)?
- What is Fixed Deposit (FD) Account – फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट क्या होता है ?
- State Bank of India (SBI) Recurring Deposits (RD) Account
- Senior Citizen Saving Scheme (2020) वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
- PPF Scheme During Lock-down Period (पीपीएफ़ अकाउंट सम्पूर्ण जानकारी)
- NSC or KVP- Which is better Investment Option पोस्ट ऑफिस की कोनसी स्कीम सबसे अच्छी “एनएससी या केवीपी”
- जानिये उन छुट के वारे मे जिनसे बचा सकते हैं टैक्स (Tax Rebate)