कंप्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक Device है जो नंबर, टेक्स्ट, Sound, Image, एनिमेशन, वीडियो, आदि का इनपुट लेता है,उसके बाद इन्हें क्रियान्वित(Process) करता है, और इसे अर्थपूर्ण जानकारी में परिवर्तित करके आउटपुट देता है, जिसे समझा जा सकता है.
दुसरे शब्दों में इसे तरह से भी कह सकते हैं-
“कंप्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो अपनी मेमोरी में मौजूद निर्देशों के आधार पर काम करता है. यह डाटा को इनपुट करके उसे तय नियमों के अनुसार प्रोसेस कर परिणाम(Output) निकालता है यानी आउटपुट देता है और साथ ही भविष्य में इस्तेमाल हेतु उसे स्टोर भी करता है.”
डाटा(Data)- कंप्यूटर में इनपुट की जाने वाली इनफार्मेशन जो टेक्स्ट, साउंड, पिक्चर, या विडियो के रूप में हो सकती है, इन्हें डाटा कहा जाता है.
Meaning of the word “Computer” (कंप्यूटर का अर्थ)
कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के “Compute” शब्द से बना है, जिसका अर्थ “गणना”, करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्कार Calculation करने के लिये हुआ था.
कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?
तकनीकी रूप से कंप्यूटर का कोई फुल फॉर्म नहीं है। फिर भी कंप्यूटर का एक काल्पनिक फुल फॉर्म है –
C- COMMONLY
O- OPERATED
M- MACHINE
P- PARTICULARLY
U- USED FOR
T- TECHNICAL
E- EDUCATIONAL
R- RESEARCH
कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?
मॉडर्न कंप्यूटर का जनक “Charles Babbage” को कहा जाता है। क्योकि उन्होंने ही सबसे पहले Mechanical Computer को डिज़ाइन किया था।
Read Also-
What is Computer? – कंप्यूटर क्या है?
Input Devices? [इनपुट उपकरण]
Output Devices [आउटपुट उपकरण ]कम्प्यूटर की पीड़ियाँ [Generation of Computer]Characteristics Of Computer [कम्प्यूटर की विषेषताऐं]कंप्यूटर का विकास [Development of Computer]CPU क्या है [ What is C.P.U. ]?मेमोरी [Memory]:
Nice Information sir
Nice
nice