Loan Foreclosure Benefit: भारत में लगभग हर कोई अपने कई कामों को पूरा करने के लिए बैंक या किसी अन्य संस्था से लोन लेता है, जिसके बाद उन्हें हर महीने ईएमआई के रूप में उस बैंक या संस्था को पैसे चुकाने पड़ते हैं, जिससे उन्होंने लोन लिया है। . होति है। ये लोन अलग-अलग प्रकार के होते हैं जैसे- पर्सनल लोन, कार लोन, होम लोन आदि।
LIC Kanyadan Policy 2021-सुकन्या समृद्धि योजना 2021, शानदार टैक्स फ्री स्कीम | Sukanya Samriddhi Yojana (Update 2021)कन्यादान पॉलिसी
लेकिन अब आपको ऐसी या किसी अन्य स्थिति में चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप Loan Foreclosure Benefits की मदद ले सकते हैं। ऋण फौजदारी बैंकिंग की एक ऐसी पद्धति है जिसमें आप अपने किसी भी ऋण को उसकी परिपक्वता अवधि से पहले बंद करवा सकते हैं। तो आइये जानते हैं Loan Foreclosure का प्रोसेस के साथ Loan Foreclosure Benefits के बारे में ।
Loan Foreclosure का Process क्या हैं?
अगर आप अपना कोई लोन समय से पहले बंद करना चाहते हैं तो आपको पहले उस लोन की कुछ ईएमआई चुकानी होगी, तभी आप इस सुविधा का उपयोग कर पाएंगे। अब अगर आप इस सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं तो हमने नीचे इसकी प्रक्रिया बताई है।
- सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना होगा जहां से आपने लोन लिया है।
- बैंक में जाने के बाद आपको वहां से Loan Foreclosure आवेदन पत्र लेना होगा।
- Loan Foreclosure आवेदन पत्र को सही ढंग से भरें और बैंक में जमा करें।
- आवेदन पत्र के साथ आपको अपना पैन कार्ड, लोन अकाउंट का नंबर और अपने पते की कॉपी भी संलग्न करनी होगी।
- फिर आपका आवेदन स्वीकार होने के बाद आपके लोन की बची हुई रकम का आपको बैंक की तरफ से Document मिल जाएगा। जिसमे आपको अब कितना रकम बैंक को चुकाना हैं इसका डाटा होगा।
जिसके बाद आप बची हुई रकम का भुगतान NEFT/RTGS के जरिए बैंक को कर सकते हैं. रकम चुकाने के बाद आपके लोन की ईएमआई रोक दी जाएगी, इस तरह आप अपने लोन की भारी ईएमआई के झंझट से मुक्त हो सकते हैं।
Loan Foreclosure पर कितना लगेगा चार्ज?
Post Office RD Loan Interest Rate: पोस्ट ऑफिस आरडी लोन
आप में से कई लोग अभी सोच रहे होंगे कि अगर हम Loan Foreclosure सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए हमें कितना भुगतान करना होगा क्योंकि अक्सर देखा गया है कि बैंक के हर काम में कुछ न कुछ चार्ज लगता है। आरबीआई के नियमों के मुताबिक, अगर आपका लोन फ्लोटिंग ब्याज पर है तो समय से पहले लोन बंद करने पर आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।
लेकिन यदि ऋण निश्चित ब्याज पर है तो आपको Loan Foreclosure के समय बैंक को शुल्क देना पड़ सकता है। कई बार बैंक पर्सनल लोन पर उपभोक्ता से कोई चार्ज नहीं लेते हैं और हर बैंक का Foreclosure चार्ज अलग-अलग होता है। लोन लेते समय मिलने वाले लोन एग्रीमेंट में आप लोन फौजदारी के शुल्क के बारे में भी पढ़ सकते हैं।
Loan Foreclosure के फ़ायदे
अगर आप लोन फौजदारी करवाने की सोच रहे हैं तो नीचे इसके फ़ायदे के बारे में पढ़ सकते हैं।
- लोन फोरक्लोजर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको हर महीने चुकाई जाने वाली लोन ईएमआई से छुटकारा मिल जाएगा।
- इससे आपके समग्र क्रेडिट स्कोर में भी सुधार होता है, जिससे भविष्य में आपके लिए कोई भी ऋण लेना आसान हो जाता है।
- आप अभी जो बैंक कोLoan पर ब्याजदे रहे हैं आप उस ब्याज से बच सकते हैं।
इसके अलावा Loan Foreclosure के कई फायदे हैं जैसे- अब आप पर बैंक को ईएमआई चुकाने का दबाव नहीं रहेगा आदि।
इन बातों का अवश्य ध्यान रखें
डाटाबेस क्या है? तथा उनकी विशेषताएँ | What is Database Explain its Features in Hindi?
- बैंक से Loan Foreclosure का सर्टिफिकेट अवश्य लें।
- लोन बंद होने के 10 से 15 दिनों के भीतर अपने जमा किए गए दस्तावेज़ बैंक से ले लें।
- यह देखने के लिए अपने सभी दस्तावेज़ों का वेरिफिकेशनजरूर करें कि कही कोई दस्ताबेज ख़राब हालत में तो नहीं हैं।
जब भी आप लोन फोरक्लोजर सुविधा का इस्तेमाल करें तो आपको इन बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए. हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा इसलिए कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।
आम पूछे जाने वाले प्रश्न – Loan Foreclosure Benefits
क्या बैंक का लोन समय से पहले बंद किया जा सकता है?
Loan Foreclosure की सुविधा से आप किसी भी बैंक का लोन समय से पहले बंद करवा सकते हैं।
Loan Foreclosure कैसे होगी?
Loan Foreclosure करवाने के लिए आपको उस बैंक की शाखा में जाना होगा जहां से आपने लोन लिया है और Loan Foreclosure के लिए आवेदन करना होगा।