Kaushal Sharma July 17, 2021
Post Office RD Loan

Post Office RD Loan- जरूरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं, जानें क्या है ब्याज दर और बाकी डिटेल्स

आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप हर महीने आरडी मे जमा करने के साथ साथ अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो Post Office RD के अगेन्स्ट मे आप उन मुसकिल दिनों के लिए Post Office Loan भी ले सकते हैं।
तो आज आप जानेगे-

  • RD account क्या होता है?
  • पोस्ट ऑफिस मे कितने रुपयों मे खोला जा सकता है RD Account
  • कब ले सकते हैं RD पर लोन
  • कितना ले सकते हैं आरडी पर लोन
  • कितनी रहती है आरडी लोन पर ब्याज दर

RD Account क्या है?

RD का full form होता है रेकुररिंग डिपॉज़िट। Recurring का मतलब होता है बारबार और Deposit का मतलब होता है जमा करना। तो बैंक या पोस्ट ऑफिस मे ऐसा खाता जिसमे हम हर महीने कुछ निश्चित रकम निश्चित समय के लिए जमा करते हैं, उसे RD Account कहते हैं।
RD मे हम एकमुस्त पैसा जमा नहीं करते। इसमे हम हर महीने किस्तों मे पैसा जमा करते हैं।

पोस्ट ऑफिस मे कितने रुपयों से RD अकाउंट को खुलवा सकते हैं।

पोस्‍ट ऑफिस में मिनिमम 100 रुपये प्रति माह के इन्‍स्‍टॉलमेंट पर RD खुल जाती है। आप पोस्ट ऑफिस में कितने भी आरडी अकाउंट खुलवा सकते हो।

अगर आप समय से पहले इसे बंद करवाना चाहते हैं तो पोस्‍ट ऑफिस RD को 3 साल बाद प्रीमैच्योरली क्लोज करवा सकते हो। इसके अलावा अकाउंट की मैच्योरिटी पीरियड खत्म होने के बाद इसे और 5 साल के लिए इसे एक्सटेंड करवा सकते हो। संबंधित डाकघर में आवेदन देकर खाते को आगे और 5 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है।

इसे कोई भी भारतीय सिंगल या जॉइंट रूप से ओपेन करवा सकता है। 10 साल से ज्याद के उम्र के बच्चे का भी खाता इसमे खुलवाया जा सकता है।

कब ले सकते हैं हम RD पर लोन?

पोस्ट ऑफिस मे RD को 5 सालों के लिए करवा सकते हैं। तो अगर आप Post Office RD से Loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस मे आपका खाता 1 वर्ष तक के लिए तो चालू रखना ही पड़ेगा यानि RD मे कम से कम 12 किस्त तो जमा करनी ही पड़ेंगी तभी खाताधारक को इस पर लोन मिल सकता है।

दूसरा, आपने RD मे जितना भी Amount जमा किया है उस Amount का 50 फीसदी तक का लोन आप RD से ले सकते हैं। लोन के लिए आपको संबन्धित पोस्ट ऑफिस मे पासबुक के साथ लोन ऐप्लीकेशन फॉर्म को जमा करना होगा।

RD पर ब्याज दर क्या होगी- Interest Rate on Post Office RD Loan?

Post Office RD पर लोन लेने पर इसकी जो ब्याज दर है वो आपके आरडी खाते के लिए जो भी तय ब्याज दर है उससे 2% ज्यादा रहती है।
तो जैसे अभी डाकघर की आरडी पर सालाना ब्याज दर 5.8 फीसदी है, यानी अगर आप लोन लेते हैं तो लोन की जो ब्याज दर रहेगी वो 7.8 फीसदी की रहेगी।

और अगर आप लोन ले लेते हैं तब जो ब्याज की गणना है वो लोन amount दिये जाने की तारीख से लेकर लोन वापसी की तारीख तक की जाएगी। यानी आपने जीतने समय के लिए लोन लिया है तभी तक का ब्याज आपसे लिया जाएगा।
आप लोन के Amount को एकमुश्त जमा कर सकते हैं या फिर हर महीने समान किस्तों में भी चुका सकते है। यदि मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने तक आपने लोन नहीं चुकाया जाता है, तो आरडी खाते की मैच्योरिटी वैल्यू से लोन और ब्याज काट लिया जाएगा।

तो ये थी Post Office RD Loan की सम्पूर्ण जानकारी जिसके वारे मे आपका जानना बहुत जरूरी था। तो पाठको अगर आपको हमारा यह ब्लॉग आपको अच्छा लगा तो हमे कमेंट जरूर करें।

इस ब्लॉग का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें-

Read Also

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked*