जाने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के फ़िक्स्ड डिपॉज़िट (SBI FD) की नई ब्याज दर के वारे मे
आज के दौर में लोग शेयर बाजार, म्युचुअल फंड, बॉन्ड्स या फिर गोल्ड में निवेश करते हैं इसके बावजूद देश के लोगों में फिक्स्ड डिपॉजिट के प्रति भरोसा कम नहीं हुआ है। आज भी देश में सबसे सुरक्षित निवेश और सबसे ज्यादा भरोसा “फिक्स्ड डिपॉजिट” (Fixed Deposit) यानी FD को ही माना जाता है। इसमे कम समय में बेहतर रिटर्न और अच्छी ब्याज दर मिल जाता है इसी कारण फिक्स्ड डिपॉजिट लोगों के बीच लोकप्रिय है। यहाँ हम जानेंगे SBI FD के वारे मे विस्तार से।
फ़िक्स्ड डिपॉज़िट क्या है? (What is Fixed Deposit )?
जब कोई व्यक्ति किसी बैंक में किसी निश्चित धनराशी को किसी निश्चित समय के लिए फिक्स या जमा कर देता है, तो उसे हम फ़िक्स्ड डिपॉज़िट (Fixed Deposit) यानी FD कहते हैं।
एफडी अकाउंट को किसी भी सरकारी बैंक या कोऑपरेटिव बैंक या पोस्ट ऑफिस में ओपन करवा सकते हैं। इसमें सबसे पहला नाम आता है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का तो इसमें हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एफडी अकाउंट के बारे में बताएंगे।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे फ़िक्स्ड डिपॉज़िट (Fixed Deposit in State Bank of India)
एसबीआई एक सरकारी बैंक है तो इसमें आपका निवेश किया हुआ पैसा 100% सुरक्षित रहेगा। वैसे तो एफडी का जो ब्याज है मैच्योरिटी के समय ही मिलता है पर SBI FD में जमा किये अमाउंट के इंटरेस्ट को आप मंथली या क्वार्टर ली भी सकते हैं। इसके अलावा SBI FD के अगेंस्ट में आप ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा भी ले सकते हैं।
मिनिमम और मैक्सिमम अमाउंट (Minimum & Maximum Amount)
SBI FD में मिनिमम ₹1000 की FD करा सकते हैं और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है यानी आप कितने भी अमाउंट की FD एसबीआई बैंक में कर सकते हैं।
समय अवधि (Tenure)
SBI FD के लिए मिनिमम समय अवधि 7 दिन की होती है। तथा अधिकतम एफ डी को 10 वर्ष तक कि करबा सकते है।
नॉमिनी की सुबिधा (Nominee Facilities )
एसबीआई बैंक अपने ग्रहाकोन को SBI FD पर नॉमिनी की भी सुबिधा देती है यानी आप किसी अपने नजदीकी को नॉमिनी बना सकते हो जिससे आपकी म्रत्यु के बाद एफ़डी का मेचूरिटि Amount नॉमिनी को मिल जाता है।
लोन की सुबिधा (Loan Facilities)
अगर आपको अपने करोवार या किसी अन्य कामों के लिए अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है तब आप अपनी फ़िक्स्ड डिपॉज़िट के एवज मे लोन भी ले सकते हैं।
State Bank of India (SBI) Recurring Deposits (RD) Account के वारे मे भी जाने
FD पर मिलने वाला ब्याज (Interest of FD)
अब जान लेते हैं SBI FD के Current Interest Rate के वारे मे की अभी क्या ब्याज दर है इस बैंक मे-
Tenors | Revised Rates For Public w.e.f. | Revised Rates for Senior Citizens |
7 days to 45 days | 2.90 | 3.40 |
46 days to 179 days | 3.90 | 4.40 |
180 days to 210 days | 4.55 | 5.05 |
211 days to less than 1 year | 4.60 | 5.10 |
1 year to less than 2 year | 5.45 | 5.95 |
2 years to less than 3 years | 5.50 | 6.00 |
3 years to less than 5 years | 5.60 | 6.10 |
5 years and up to 10 years | 5.65 | 6.45 |
- एसबीआई स्टाफ और एसबीआई पेंशनभोगियों को देय ब्याज दर लागू दर से 1.00% अधिक होगी।
- 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों और एसबीआई पेंशनरों के लिए लागू दर, निवासी भारतीय वरिष्ठ नागरिकों (Resident Indian Senior Citizens) को सभी अवधियों के लिए देय दर से 0.50% अधिक होगी अर्थात एसबीआई निवासी भारतीय (Resident Indian) वरिष्ठ नागरिक पेंशनभोगियों को स्टाफ (1%) के दोनों लाभ मिलेंगे। और निवासी भारतीय वरिष्ठ नागरिक (0.50%)।
- Retail TD में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष “एसबीआई वीकेयर” (SBI Wecare) जमा की शुरुआत की गई है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उनके Retail TD पर 30 बीपीएस (उपरोक्त तालिका में वर्णित मौजूदा 50 बीपीएस से अधिक) के अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा।
- केवल 5 वर्ष और उससे अधिक की अवधि। “एसबीआई वीकेयर” जमा योजना 30 सितंबर, 2021 तक बढ़ा दी गई है।
इस ब्लॉग का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें-
Read Also
- प्रधान मंत्री आवास योजना 2020
- Post Office की इन Services के लिए देना होगा अब इतना चार्ज
- पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम की नई ब्याज दरें 2021(New Interest Rates of Post Office Schemes 2021)
- Sukanya Samriddhi Scheme 2020 ( सुकन्या समृद्धि योजना
- पैसे से पैसा बनाने के 10 टिप्स [How do I invest Money to make Money]
- ड्राइविंग लाइसेंस Online कैसे बनवाएँ (Driving Licence kaise bawayen)?
- What is Fixed Deposit (FD) Account – फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट क्या होता है ?
- Senior Citizen Saving Scheme (2020) वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
- PPF Scheme During Lock-down Period (पीपीएफ़ अकाउंट सम्पूर्ण जानकारी)
- NSC or KVP- Which is better Investment Option पोस्ट ऑफिस की कोनसी स्कीम सबसे अच्छी “एनएससी या केवीपी”
- जानिये उन छुट के वारे मे जिनसे बचा सकते हैं टैक्स (Tax Rebate)