Introduction of Word 2019: जैसे पहले ही बता चुके हैं माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड 2019 एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेर है जो Publication Work के लिए उपयोग मे लिया जाता है। तो जैसे ही एमएस वर्ड स्क्रीन पर खोलते हैं तो इस तरह का दिखाई देता है। तो जानिये Overview Introduction of Word
What is Title Bar / Caption Bar ? (एमएस वर्ड मे टाइटल बार क्या है ?)
यह बार एमएस वर्ड की स्क्रीन मे सबसे ऊपर की तरफ दिखाई देता है। इसके राइट साइड मे कंट्रोल buttons (Min/ Max / Close ) होते हैं । तथा Left Side मे Quick Access Tool Bar होता है। और Middle मे उस फ़ाइल का नाम होता है जिस नाम से उसे सेव किया है। अगर फ़ाइल को सेव नहीं किया है तो middle मे “Document 1” से दिखाई देती हैं।
यह बार सभी Application Software मे सबसे ऊपर दिखाई देता है।
What is Control Buttons ? (कंट्रोल बटन क्या होते है?)
जैसा टाइटल बार मे बताया था कंट्रोल बटन टाइटल बार मे राइट साइड मे होता है जिसमे निम्न Buttons होते हैं-
Close Button :
इस बटन के द्वारा Current मे खुली हुई एप्लिकेशन को बंद (Close) करते है।
Max/Restore Button :
मैक्स बटन के द्वारा एमएस वर्ड की स्क्रीन को Full Screen मोड मे करते हैं जबकि restore button से वर्ड की स्क्रीन Half Screen हो जाती है।
Minimize Button:
अगर cursor को मिनिमाइज़ बटन पर क्लिक करते हैं तो, पूरी Word Screen मिनिमाइज़ हो कर Task Bar पर आ जाती है।
Ribbon And Tabs: (रिबन और Tabs क्या हैं ?)
रिबन एक यूजर इंटरफेस एलिमेंट है जिसे माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी द्वारा 2007 में विकसित किया गया था।
रिबन के अंदर एमएस वर्ड के सारे टैब दिख रहे होते हैं। हर टैब का अलग अलग कार्य है और उनके अंदर अलग-अलग मेनू और आप्शन होते हैं।
यूँ समझ लीजिये कि रिबन एक तरह से संकेत देता है की किस मेनू और टैब में कौन से कमांड होंगे और उनमे क्या-क्या आप्शन हो सकते हैं।
MS Word मे टाइटल बार के नीचे बहुत सारे tabs होते है। जसे “Home Tab”, “Insert Tab”, Design Tab”, “Layout Tab, “References Tab”, “Mailings“, “Review”, “View” और “Help Tabs” इत्यादि।
What is Ruler Line in Word ?(एमएस वर्ड मे रूलर लाइन का क्या कार्य है?)
Ruler line Measurement करने का टूल है जिसका उपयोग एमएस वर्ड 2019 एप्लिकेशन मे Text, Graphics और Table को Align करने के लिए किया जाता है।
MS Word 2019 मे रूलर लाइन दो तरह की होती है
- Horizontal Ruler Line
- Vertical Ruler Line
what is status bar in ms word ? (स्टेटस बार क्या है?)
एमएस वर्ड में स्टेटस बार डॉक्यूमेंट के पेज के सबसे नीचले हिस्से में पाया जाता है।
इसमें आपके डॉक्यूमेंट या पेज से सम्बन्धित जरूरी सूचनाएं होती हैं जैसे कि आप कौन से पेज नम्बर नम्बर पर हैं या आपके पेज में कितने शब्द हैं।
यहाँ तक कि अगर आपके पेज में कोई गलतियाँ भी हैं तो वो भी Status Bar में ही दीखते हैं।
स्टेटस बार में किन तरह की सूचनाएं रखनी है और किन तरह की नही इसका निर्णय आप इसपर राईट क्लीक कर के कर सकते हैं।
स्टेटस बार मे राइट साइड मे Zooming Tool भी होता है जिसके द्वारा पगे को Particular Percent तक Zoom करा सकते हैं।
तो ये थे Overview Introduction of Word।
Read Also
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का परिचय (Introduction of Microsoft Windows)
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का परिचय (Introduction of Microsoft Office)
Nice Information