Home Screen in MS Word | प्रथम स्क्रीन वर्ड 2019 की
Microsoft Word 2019 को जब हम खोलते हैं तो सबसे पहली स्क्रीन आती है इसे Home Screen कहते हैं। यह एमएस वर्ड की पहली स्क्रीन है।
Home Screen in MS Word: Microsoft Word 2019 एमएस ऑफिस का एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेर है इसमे हम सभी प्रकार के Publication से संबन्धित काम करते हैं| जैसे- प्रोजेक्ट रेपोर्ट्स बनाना, लैटर टाइप करना, डिज़ाइनिंग से संबन्धित कार्य करना, सभी प्रकार की Tables बनाना, मेल मर्ज करना इत्यादि।
तो जैसे ही हम वर्ड 2019 के icon पर click करके इस Open करते हैं तो सबसे पहले यह स्क्रीन दिखती है। Home Screen
इसमे Left Side मे वर्ड की कुछ Recent Files दिखाई देतीं है, जिनमे आपने हाल ही मे काम किया था। अगर पहले से बनी हुई files खोलना है तो Recent के नीचे “Open Other Documents” पर क्लिक करके पहले से बनी हुई files को वर्ड मे खोल सकते हैं।
Right Side मे Word की बहुत सी Templets दिखाई देतीं हैं। इनमे से किसी भी templates को सिलैक्ट करके उसी Formats मे डॉकयुमेंट बना सकते हैं। आप ऑनलाइन भी टेम्पलेट्स को सर्च करके डॉकयुमेंट डिज़ाइन कर सकते हैं। (Home Screen in MS Word)
अगर Templets सिलैक्ट नहीं करते है तो “Blank Document” पर click करके न्यू डॉकयुमेंट भी बना सकते हैं।
संबन्धित लेख का विडियो देखने के लिए नीचे दी गई Link पर Click करें –
एमएस वर्ड 2019 का परिचय || Introduction of MS-Word 2019 || First Screen of Word 2019
Read Also
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का परिचय (Introduction of Microsoft Office)
कंप्यूटर क्या है (What is Computer)?
इनपुट उपकरण (Input Devices),आउटपुट उपकरण (Output Devices)
कम्प्यूटर की पीड़ियाँ (Generation of Computer),मेमोरी क्या है (What is Memory)
Full Information of Computer Viruses
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का परिचय (Introduction of Microsoft Windows)
1 thought on “Home Screen in MS Word 2019”