आपको कीबोर्ड की एक मत्वपूर्ण Key वारे मे बताना चाहूँगा जिसे “ESC key” कहते हैं। इस key को हम लोग ज्यादा नोटिस ही नहीं करते है, फिर भी कई सारे उपयोग होते हैं इसके।
तो आज हम इस ESC key के कुछ shortcuts के वारे मे जानेंगे की कौन कौन से काम इसके द्वारा कर सकते हैं? बैसे तो इसके shortcuts काफी लोग जानते होंगे, लेकिन कई सारे ऐसे लोग भी हैं जिनको इस key के shortcuts के वारे मे बिलकुल भी मालूम।
Esc Key भी कीबोर्ड मे Alt, Ctrl, Shift key की तरह कंट्रोल key है। जब हम कीबोर्ड से कुछ टाइप करते हैं तो इसके द्वारा कोई अच्छर (Character) टाइप नहीं होता। Esc Key, पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती थी जिनमे कमांड का उपयोग होता था। जैसे DOS, Unix इत्यादि।
कीबोर्ड पर Esc Key (कुंजी) कहाँ पर स्थित होती है?
कीबोर्ड (Keyboard) मे लेफ्ट साइड मे ये एक बटन होता है जिसे “ESC Key” कहते हैं। ये key Functions Keys के ठीक बगल मे होती है।
Escape key के कार्य (Functions)
इसका ज़्यादातर उपयोग किसी कमांड को कैन्सल(Cancel) करने के लिए किया जाता है। जैसे
- किसी खुले हुए Dialog Box को बगैर माऊस के उपयोग से Escape key से भी बंद (Close) करा सकते है।
- किसी ब्राउज़र मे लोड की जा रही वैबसाइट को Escape key के द्वारा Cancel कर सकते है। अर्थात वैबसाइट को लोड ही नहीं होने देते है।
- कई सारे गेम्स मे भी इसका उपयोग कारी को कैन्सल करने के लिए उपयोग करते हैं।
- मीडिया प्लेयर द्वारा फूल स्क्रीन मे दिख रही वेदियो को Escape Key द्वारा Normal Mode मे Open करवा सकते हैं।
- किसी Input Field मे गलत की गई Entry को Cancel करने के लिए भी इसका उपयोग करते हैं।
- Esc Key द्वारा खुले हुए Start Menu या Pull Down Menu को तेजी से बंद किया जा सकता है।
उपयोगी संयोजन ESC Key के साथ (Useful key Combinations with the Esc key)
विंडोज 10 के साथ, दो शॉर्टकट हैं जिनमें एस्केप कुंजी शामिल है:
- [Ctrl] + [Esc] विंडोज स्टार्ट मेनू को Open करते हैं। इसको “विंडोज लोगो” Key Press करके भी ऐसा ही किया जा सकता है।
- [Ctrl] + [Shift] + [Esc] इसके द्वारा Task Manager को Open कर सकते हैं।
- Function key + ESC Key इसके द्वारा Laptop से Fn Key + ESC Key प्रैस करके सिस्टम इन्फॉर्मेशन विंडो को खोल सकते हैं।
तो ये थीं ESC key के द्वारा Use होने वाली कुछ Shortcuts जिंका उपयोग करके आप स्मार्ट Users बन सकते हैं।
यह भी पड़ें
- इंटरनेट क्या है | इंटरनेट के लिए आवश्यक उपकरण (Equipment’s required for Internet)
- इंटरनेट का मालिक कौन है (Who is the owner of the internet)?
- डाटाबेस क्या है? तथा उनकी विशेषताएँ | What is Database Explain its Features in Hindi?
- कंप्यूटर नेटवर्क -Computer Network
- Cyber Security in Hindi- साइबर सुरक्षा व बचाव
- ‘Computer Viruses’ Full Information- कंप्यूटर वायरस की सम्पूर्ण जानकारी
- Internet VS Intranet | इन्टरनेट व इन्ट्रानेट में अन्तर