
आज के समय मे हर किसी के पास बेंक का खाता होता है। वो खाता कोई भी हो सकता है। जैसे बचत खाता या फिर चालू खाता या फिर जन धन खाता या और भी कई तरह के खाते जिनके लिए बेंक, अपने ग्राहकों को एक एटीएम कार्ड (ATM Card) की भी सुबिधा देता है, जिसे डेबिट कार्ड भी कहते हैं। इस कार्ड का उपयोग हर व्यक्ती करता है। क्या आपको पता है की आपके इस ATM CARD या कहें डेबिट कार्ड पर बेंक Insurance की भी सुबिधा देती है।
जी हाँ अगर आपके साथ या आपके परिवार के साथ कोई दुर्घटना या कोई हादसा हो जाता है तब आप इस पर क्लैम भी ले सकते हैं।
ATM Card पर Insurance
अगर आपके पास किसी भी बेंक का ATM कार्ड है तो इस पर आपको insurance की सुबिधा मिल जाती है। चाहे किसी भी बेंक का ATM कार्ड हो हर बेंक अपने डेबिट कार्ड पर insurance की सुबिधा देती है। और ये insurance 2 लाख रुपयों से लेकर 10 लाख रुपयों तक का रहता है। लेकिन इस वारे मे हमे पता नहीं होता है और हम इसका लाभ नहीं ले पाते हैं। खास कर गाँव वालों को या फिर छोटे कस्वों वालों को इस वारे मे कुछ भी नहीं मालूम रहता है की ATM कार्ड पर भी insurance मिलता है।
पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ)
आपको बता दें की ATM पर जो Insurance मिलता है वह लाइफ Insurance नहीं होता है। वह Accidental Insurance रहता है। Accidental Insurance मे कार्ड धारी यानी जिसके नाम से कार्ड है वह व्यक्ति अगर किसी एक्सिडेंट का शिकार हो जाता है या किसी प्रकार का हादसा हो जाता है।
जैसे आप किसी साइट पर labour का काम कर रहे हो, वहा पर आप गिर जाते हो। इसके अलावा आग से जलकर किसी की मृत्यु हो जाती है या किसी की डूब कर मृत्यु हो जाती है तो ऐसे हादसे या दुर्घटना पर उसके परिवार वाले बेंक मे क्लैम कर सकते हैं। यह क्लैम 2 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपयों तक का कर सकते है।

एटीएम कार्ड के प्रकार (Types of ATM Card)
वर्तमान मे भारत मे बेंक द्वारा 3 प्रकार के ATM Card Issue होते है।
- Visa Card– Visa Card एक आम Payment Card है, जो हम लोगों के पास debit या credit card के रूप में मौजूद है। यह Visa Network का उपयोग करता है. इसलिए इसे Visa Card कहा जाता है। तो जिन एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड मे Visa लिखा हुआ है, वो वीसा कार्ड कहलाते हैं।
- Master Card– दूसरा मास्टर कार्ड होता है Master Card एक विदेशी Payment Gateway है जो कि दुनिया के अधिकांश देशों के बैंक को अपने कार्ड के द्वारा पेमेंट गेटवे की सुविधा उपलब्ध कराता है।
- और तीसरा Rupay Card होता है। जिसे जन धन खाते के लिए दिया जाता है।
तो ये 3 प्रकार के एटीएम कार्ड को ही सभी तरह के बेंक द्वारा दिये जाते हैं। चाहे आपका खाता SBI मे हो या फिर पुंजाब नेशनल बेंक मे हो या फिर किसी भी सरकारी या प्राइवेट बेंक मे हो सभी मे बस ये 3 प्रकार के ATM Issue किए जाते हैं।
इन cards मे भी अलग अलग प्रकार होते हैं। जैसे –
- Gold Card
- Platinum Card
- Signature Card
- Premium Business Card होता है।
तो Viewers इसका इन्शुरेंस आपको खुद नहीं कराना होता। जब आपको बेंक से ये कार्ड मिलता है तो बेंक द्वारा ही औटोमेटिक आपके कार्ड पर ये सुबिधा सुरू हो जाती है। यानि अगर आपको कोई दुर्घटना या मृत्यु हो जाती है तो आपके नॉमिनी को क्लैम की राशि दे दी जाती है।
कितना क्लैम कर सकते हैं?
यहाँ पर हम आपको SBI बेंक के कार्ड का Example देकर समझा रहा हूँ। बाँकी के बेंकों मे भी वही नियम और कानून होता है।
- RuPay कार्ड पर 2 लाख रुपए तक का क्लैम कर सकते है।
- Platinum Card पर पर 5 लाख रुपयो तक का insurance claim कर सकते है।
- Signature Card पर 10 लाख रु. तक का Accidental Claim कर सकते हैं।
- Business Card पर भी आप 5 लाख रु. तक का accidental क्लैम कर सकते हैं।
खरीददारी मे भी कर सकते हैं क्लैम (Shopping / Purchase protection Claim on ATM Card)
किसी मोल या ऑनलाइन या फिर किसी जगह से शॉपिंग करने के बाद उसका पेमेंट अपने ATM Card से करते हैं, और उसी टाइम आपका सामान अगर चोरी हो जाता है तो उस स्थिती मे भी आप इस पर क्लैम कर सकते हैं।
- गोल्ड कार्ड है तो आप 5 हजार रु. तक का क्लैम कर सकते हैं।
- Platinum Card है तब 50 हजार रु. तक क्लैम कर सकते हैं।
- Signature card होने पर 1 लाख रु. तक क्लैम कर सकते हैं।
- Premium Business Card पर भी आप 50 हजार रु. तक क्लैम कर सकते हैं।
पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ):
अगर कोई कार्ड धारक By Air किसी Flight से कहीं यात्रा कर रहा है। चाहे वो एक ही देश मे यात्रा कर रहा है या फिर International किसी दूसरे देश की यात्रा पर जा रहा है। और अगर वो फ्लाइट क्रेश हो जाता है, उसमे उस कार्ड धारी की मृत्यु हो जाती है। तो उस स्थिती मे उसको डबल क्लैम मिलता है।
- RuPay कार्ड पर normally 2 लाख तक का क्लैम मिलता है, लेकिन यहाँ पर उसको 2 की जगह 4 लाख रुपये तक का क्लैम मिलेगा।
- सिग्नेचर कार्ड पर 10 लाख की जगह 20 लाख रुपए तक का क्लैम किया जा सकता है।
- प्रीमियम business card पर 5 लाख की जगह 10 लाख रुपए तक का क्लैम किया जा सकता है।
- प्लैटिनम कार्ड है तब 5 लाख की जगह 10 लाख रुपए तक का क्लैम किया जा सकता है।
लेकिन इसमे कुछ शर्त है। और वो शर्त ये है की एयर यात्रा से पहले कार्ड को 45 दिन के अंदर मे उसे Use किया जाना चाहिए।
लेकिन Normally Accident हो जाने पर क्लैम के लिए कार्ड मे 90 दिन पहले किसी भी तरह का Transaction हो जाना चाहिए। तो अगर एक्सिडेंट से 3 महीने पहले तक कार्ड मे किसी भी तरह की शॉपिंग या ट्रैंज़ैक्शन हुआ है तो आप नियम के अनुसार इस पर क्लैम कर सकते हैं।
अगर आपने एटीएम कार्ड को ले लेने के बाद इसका उपयोग कहीं पर नहीं किया है तो आप क्लैम तो कर सकते हैं, लेकिन आपको insurance नहीं मिलेगा।
तो हमेशा आप कहीं किसी फ्लाइट से या ट्रेन से यात्रा करें तो आप कोशिश करें की टिकिट का भुगतान अपने एटीएम कार्ड से ही करें। इससे कार्ड पर क्लैम लेने मे आसानी हो जाती है।
एटीएम कार्ड पर क्लैम कैसे और कहाँ पर करें?
- अगर दुर्घटना या हादसा हो जाता है तो सबसे पहले उस घटना की FIR पास के ही थाने मे करानी होगी।
- अगर कार्ड धारक की पहले या बाद मे मृत्यु हो जाती है तो उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी भी चाहिए होगी।
- इसके अलावा नॉमिनी की भी पूरी डीटेल की जरूरत पड़ेगी जैसे उसके आधार कार्ड, उसका एड्रैस प्रूफ, उसका पैन कार्ड इत्यादि की जरूरत पड़ेगी।
ये सभी डॉकयुमेंट लेकर कार्डधारक के बेंक मे जाना होगा। - वहाँ पर एक क्लैम फोरम भरना पड़ेगा। इसी क्लैम फोरम मे ये सभी डॉकयुमेंट भी सबमिट करना है जो अभी हमने आपको बताए थे.
अब बेंक इस प्रक्रिया को आगे बड़ाएगा, और 90 दिन के अंदर नॉमिनी को insurance का पैसा मिल जाता है।
Read Also
- प्रधान मंत्री आवास योजना 2020
- Post Office की इन Services के लिए देना होगा अब इतना चार्ज
- पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम की नई ब्याज दरें 2021(New Interest Rates of Post Office Schemes 2021)
- Sukanya Samriddhi Scheme 2020 ( सुकन्या समृद्धि योजना
- पैसे से पैसा बनाने के 10 टिप्स [How do I invest Money to make Money]
- ड्राइविंग लाइसेंस Online कैसे बनवाएँ (Driving Licence kaise bawayen)?
- What is Fixed Deposit (FD) Account – फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट क्या होता है ?
- Senior Citizen Saving Scheme (2020) वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
- PPF Scheme During Lock-down Period (पीपीएफ़ अकाउंट सम्पूर्ण जानकारी)
- NSC or KVP- Which is better Investment Option पोस्ट ऑफिस की कोनसी स्कीम सबसे अच्छी “एनएससी या केवीपी”
- जानिये उन छुट के वारे मे जिनसे बचा सकते हैं टैक्स (Tax Rebate)