Kaushal Sharma November 10, 2021
INTERNET VS INTRANET

ज़्यादातर लोग Internet VS Intranet मे भ्रमित रहते है, उन्हे नहीं मालूम होता की इन दोनों मे क्या अंतर है? कहाँ कहाँ पर इंका उपयोग होता है। सामान्यतः इंटरनेट का प्रयोग सभी जगहों पर होता है । सभी User इसका उपयोग घरों मे, ऑफिस मे या मोबाइल और कम्प्युटर पर आसानी से कर सकते हैं, जबकि इन्टरानेट का उपयोग निजी तोर पर ही किया जा सकता है।

Internet VS Intranet -जैसा कि हम जानते हैं कि इन्टरनेट एक नेटवर्कस का नेटवर्क है, जो कि सम्पूर्ण विश्व को आपस में जोड़ता है।
इसी प्रकार इन्ट्रानेट (Intranet) किसी कंपनी का आंतरिक नेटवर्क है जो कि इंटरनेट मापका (Standards) का उपयोग करता है।
इन्ट्रानेट, इन्टरनेट सॉफ्टवेयर व इन्टरनेट प्रोटोकॉल का प्रयोग करता है परन्तु यह हमेशा इन्टरनेट से स्थाई कनेक्शन नहीं रखता है।

इन्टरनेट व इन्ट्रानेट में अन्तर (Difference between Internet & Intranet)

Internet VS Intranet
  • इन्ट्रानेट के माध्यम से किसी लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) को जोड़ा जा सकता है। जबकि इन्टरनेट लोकल एरिया नेटवर्क व वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) दोनों को स्थापित कर सकता है।
  • इन्ट्रानेट, इन्टरनेट मापकों का प्रयोग करता है, परन्तु किसी एक निश्चित जगह या संगठन में जबकि इंटरनेट इन मापकों (प्रोटोकॉल, टूल आदि) का प्रयोग विश्वव्यापी रूप में करता है।
  • इंट्रानेट mail server व सूचनाओं का प्रयोग निजी न्यूजग्रुप बनाने में करता है, जबकि इंटरनेट Mail server व सूचनाओं का प्रयोग सार्वजनिक न्यूजग्रुप बनाने में करता है।
  • हम किसी इंटरनेट साइट को बिना इंट्रानेट साइट के बना सकते हैं, जबकि इंट्रानेट साइट को बिना इंटरनेट साइट की सहायता के नहीं बनाया जा सकता। परन्तु हम इंट्रानेट साइट को इंट्रानेट की सहायता के बिना लागू कर सकते हैं।
  • इंटरनेट का प्रयोग करने वालों की संख्या इंट्रानेट प्रयोग करने वालों से बहुत अधिक होती है। अत: इंटरनेट से जुड़ा हार्डवेयर, इंट्रानेट के साथ जुड़े हार्डवेयर की तुलना में बहुत अधिक क्षमता वाला होता है। इसका अर्थ यह है कि इंटरनेट के माध्यम से हम सूचनाओं, विचारों का आदान-प्रदान विश्व में कहीं भी कर सकते हैं, पर इंट्रानेट के माध्यम से यह आदान-प्रदान कुछ सीमित क्षेत्र तक ही होता है।

संक्षिप्त रूप में हम यह कह सकते हैं कि इंट्रानेट इंटरनेट से भिन्न नहीं है, पर दोनों में केन्द्रण का अन्तर’ होता है अर्थात् इंटरनेट किसी कंपनी के अन्दर व बाहर दोनों पर केन्द्रित. होता है, जबकि इन्ट्रानेट किसी कंपनी या क्षेत्र के भीतर।

इंटरनेट और इंट्रानेट की कुछ समानताएं – Similarities Internet and Intranet


इंटरनेट और इंट्रानेट दोनों एक नेटवर्क ही हैं. इसलिए जाहिर हैं इंटरनेट एवं इंट्रानेट की कार्यप्रणाली में भी समानताएं होगी।

  • इंटरनेट और इंट्रानेट दोनों में समान तकनीक Internet Technology का इस्तेमाल होता हैं।
  • दोनों को वेब ब्राउजर द्वारा Access किया जा सकता हैं।
  • इंटरनेट और इंट्रानेट दोनों किसी नेटवर्क को Represent करते हैं।

यह भी पड़ें

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked*