Kaushal Sharma November 14, 2021
World Wide Web

करीब 50 वर्षों से लोग एक ऐसे डाटाबेस का सपना देख रहे थे जो कि यूनीवर्सल ज्ञान एवं सूचनाओं (Information) को रखता हो तथा जिसके माध्यम से विश्व के लोगों को आपस में जोड़ा जा सके। विश्व का प्रत्येक व्यक्ति ऐसी जानकारी हासिल कर सके जो उसके लिये महत्वपूर्ण हो। यह सपना अब पूरा हो चुका है, इस तकनीक की खोज की जा चुकी है। इस तकनीक का नाम है World Wide Web (WWW).

www. Introduction (सामान्य परिचय):

वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) एक प्रकार का डाटाबेस है जो पूरे विश्व में फैला हुआ है। कोई भी यूजर इस के माध्यम से सूचनाओं को प्राप्त करता है। इसमें यूजर के द्वारा सूचना से सम्बन्धित शीर्षक दिया जाता है, इस शीर्षक से सम्बन्धित सभी सूचनाओं का वह उपयोग कर सकता है। पहले www में सिर्फ लिखित सूचनाएँ ही उपलब्ध थीं किन्तु अब चित्र(Picture), ध्वनि(Sound), कार्टून या कोई भी ऐसी सामग्री, जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं, इसमें भी उपलब्ध हो जाती है।
वर्ल्ड वाइड वेब का अधिकांश प्रयोग इंटरनेट पर होता है, वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) इंटरनेट का एक भाग भी है। वर्ल्ड वाइड वेब को हम सूचनाओं की संरचना के रूप में भी परिभाषित कर सकते हैं। यह सारे ज्ञान को संक्षिप्त रूप में दर्शाता है।

वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) लचीला, आसानी से परिचालित करने योग्य तथा यूजर फ्रेन्डली (Friendly) गुण (Features) का मिला जुला रूप है। यह सेवायें इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाती हैं। वर्ल्ड वाइड वेब और इंटरनेट, दोनों एक समान नहीं हैं परन्तु वे एक दूसरे से सम्बन्धित तथा एक दूसरे पर आश्रित हैं। वास्तव में वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट का सुपरसेट है, जिसको हम इंटरनेट का ग्राफिकल-इंटरफेस (Graphical Interface) कह सकते हैं। यह हमको सूचनाओं को ऐक्सेस करने के नये नये तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करता है जिसके द्वारा लोग आपस में एक दूसरे से जुड़ सकते हैं।

वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)एक सिस्टम है जो संगठन तथा सम्बन्ध स्थापित करने के लिये प्रयोग में लाया जाता है। इसके माध्यम से इंटरनेट फाइल्स, स्रोत तथा सुविधाओं का उपयोग किया जा सकता है। वेब एक इंटरनेट आधारित संचालन सिस्टम है जो सूचना वितरण एवं प्रबन्धन के लिये परम आवश्यक है। वेब इंटरनेट पर यह सुविधा प्रदान करता है जिसमें Clients अपनी सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकें। वेब’ तकनीकी अन्य इंटरनेट सुविधाओं से भिन्न है। यह एक इंटरनेट स्रोत है जहाँ कोई किसी दूसरे विषय पर सूचनाओं तथा सूचनाओं से सम्बन्धित ज्ञान प्राप्त करता है।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि वेब पर सारी सूचनाएँ एक अच्छे तरीके से प्रदर्शित होती हैं। वेब अपने यूजरों को कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से मीडिया को ऐक्सेस करने के तरीके हैं । वेब एक प्रकार का इंटरफेस है जिसके माध्यम से यूजर कठिन से कठिन स्रोतों (Source) व सूचनाओं (Information) का आसानी से प्रयोग कर सकता हैं। इसको हम www, w3 और साधारण वेब के नाम से भी जानते हैं। वेब एक पेज होता है जिसमें सारी सूचनायें स्पष्ट रूप से एक दूसरे से जुड़ी रहती हैं।

वर्ल्ड वाइड वेब का इतिहास – History of the World Wide Web (www):

वर्ल्ड वाइड वेब से पहले इंटरनेट को संचालित करना, सूचनाओं को प्राप्त एवं उनका उपयोग करना अत्यन्त कठिन था। फाइलों को लोकेट (Locate) तथा डाउनलोड (Download) करने के लिये कुछ UNIX SKILLS का सहारा लेना पड़ता था जो कि www के बाद आसान हो गया।

टिम बर्नर ली (Tim Berners Lee) को हम वर्ल्ड वाइड वेब के पिता के रूप में पहचानते हैं। बर्नर, स्विटजरलैण्ड में स्थित, European organization Nuclear Research नामक प्रयोगशाला में भौतिकशास्त्री थे। टिम, इंटरनेट के संचालन तथा उसके प्रयोग में आने वाली कठिनाइयों के कारण निराश हो चुके थे। टिम ने European organization for Nuclear Research (CERN) में अपनी खोज, साझेदारी तथा अपने साथियों के साथ कम्यूनिकेशन के माध्यम से इंटरनेट पर लगातार कार्य किया। टिम पहले से ही समस्या को जानते थे इसलिये उन्होंने कार्य को आसान करने के लिये एवं इंटरनेट को आसानी से संचालित करने के लिये एक सिस्टम का निर्माण किया। सन् 1989, में उन्होंने www सिस्टम के प्रस्ताव को European organization for Nuclear Research के इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्प्यूटिंग विभाग के समक्ष प्रस्तुत किया तथा इस प्रस्ताव पर फीड बैक (Feed Back) प्राप्त करने के बाद अपने सहयोगी राबर्ट कैलियो (Rabert Cailliao) के साथ Rewised कर इस प्रस्ताव को दोबारा प्रस्तुत किया। यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया एवं व्यापारिक रूप से यह प्रोजेक्ट शुरू हो गया।

प्रोजेक्ट के विकास के लिये वित्त प्रदान किया गया एवं सन् 1991 में इसकी Hint जनता के लिये प्रदान की गयी ताकि जनता इंटरनेट पर नये विकास को समझ सके।
फरवरी, 1993 में नेशनल सेन्टर फॉर सुपर कम्प्यूटिंग एप्लीकेशन द्वारा www का पहला संस्करण मोजेक (Mosaic) (Type of web browser) जनता के लिये प्रदान किया गया। यह एक आधारभूत सॉफ्टवेयर उत्पाद था जिसने www को नयी उँचाई प्रदान की। यह एक यूजर फ्रेंडली ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI) प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त मोजेक माउस (Mouse) के प्रयोग की अनुमति देता है, अर्थात् कोई यूजर बिना Keyboard के भी इसका प्रयोग कर सकता है।
अंत में एक साल बाद April 1994 में National Science Foundation (NSF) ने यह महसूस किया कि web ने सफलता की नई ऊँचाई प्राप्त कर ली है तथा लोगों ने वर्ल्ड वाइड वेब का उपयोग युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।

होम पेज ( Home Page) –

कोई भी संगठन, संस्था, कम्पनी या व्यक्ति इस सुविधा का उपयोग कर सकता है। इसमें अपने बारे में एवं अपने उत्पाद से सम्बन्धित दी जाने वाली सुविधाओं तथा अपनी शाखाओं में सम्बन्धित जानकारी दी जा सकती है, यह प्रचार का सबसे सस्ता व आसान उपाय है।

होम पेज पर लिखित सामग्री के अलावा ग्राफ, तस्वीरें, कार्टून, यहाँ तक कि ध्वनि भी उपलब्ध की जा सकती है। आजकल तो होमपेज पर मल्टीमीडिया (गाने, पिक्चर) आदि की सेवा भी उपलब्ध है। होम पेजों को एक साथ एक श्रेणी में रखा जा सकता है.
इंटरनेट से जुड़े अनेक कम्प्यूटरों में सूचनाओं का भंडार है। नेट पर ये सूचनायें आसानी से उपलब्ध हैं। इसमें विश्वकोष, पुरानी और नई लोकप्रिय किताबें, विशेष लेख, अखबारी कतरन, दुनियाभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधपत्र आदि शामिल हैं। पूरी पत्रिकायें व अखबार भी इस पर उपलब्ध हैं। सूचनाओं का यह इतना बड़ा भंडार है कि उपयोग करने वाले को यह पता नहीं रहता है कि उससे सम्बन्धित सूचना कहाँ पर होगी ?

वेब पेज (Web Page) –

वेब पेज एक वर्ल्ड वाइड document से ज्यादा कुछ भी नहीं होता है, एक वेब Page एक वर्ड प्रोसेसिंग डॉक्यूमैन्ट (Word Processing document) होता है।

इस तरह हम कह सकते हैं कि Weg page, web पर उपलब्ध एक hypertext document होता है। या hypertext या hypermedia की वह यूनिट जो वर्ल्ड वाइड वेब पर उपलब्ध रहती है उसे Web Page कहते हैं। इसको बनाने के लिये हमें HTML (Hypertext Markup language) का इस्तेमाल करना पड़ता है।

पेज की संरचना (Structure of a Webpage)

एक वेब पेज दो भागों से मिलकर बना होता है

1 Head, 2. Body.

Head – यह किसी वेब पेज का पहला हिस्सा होता है, इसमें पेज का शीर्षक तथा अन्य Parameter उपलब्ध रहते हैं जिन्हें Browser द्वारा प्रयोग में लाया जाता है।
Body – किसी पेज के वास्तविक contents पेज के इस हिस्से में रहते हैं और वह content, Text व Tag को शामिल रखते हैं।

वेब साइट (Website)

वेब साइट साधारण रूप से वेब पेजों (Web pages), से मिलकर बनी होती है। अपने व्यवहार के अनुसार वेब एक दूसरे के मध्य link प्रदान करता है जो कि चाहे अलग-अलग पेजों में ही क्यों न हो। एक पेज दूसरे अलग पेजों से link बना सकता है चाहे उनमें फोटो, कार्टून या कोई अन्य सामग्री हो।

इस प्रकार, हम कह सकते हैं कि web site एक दूसरे से जुड़े हुए पेजों से मिलकर बना होता है। इसके कुछ उदाहरण निम्न हैं :

(1) http://www.google.com
(2) http://www.youtube.com
(3) http://www.msn.com
(4) http://www.hotmail.com

Working of the web (वेब कैसे काम करता है)?

वेब सॉफ्टवेयर, Client-server संरचना को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। वेब क्लाइंट एक प्रोग्राम है जो documents के लिये किसी सर्वर पर अपनी request भेजता है।

वेब सर्वर भी एक प्रोग्राम है जो request 1 को प्राप्त करके मांगे गये document का विवरण client को वापस भेजता है। वितरित संरचना (Distributed structure) का अर्थ यह है कि कोई भी क्लाइंट प्रोग्राम किसी भी सर्वर से जुड़े अन्य कम्प्यूटर पर क्रियान्वित हो सकता है, संभवतः दूसरे कमरे या दूसरे देश में। सारे प्रोग्राम अपने-अपने कार्यों पर ध्यान केन्द्रित करते हैं तथा स्वतन्त्र रूप से कार्यों को आगे बढ़ाते हैं क्योंकि सर्वर सिर्फ उस समय कार्य करता है जब कोई क्लाइंट किसी डाक्यूमेंट की मांग करता है।

वेब प्रक्रिया का कार्य निम्नलिखित है-

(1) किसी प्रोग्राम पर कार्य करते समय यूजर किसी hyperlink के माध्यम से किसी दूसरे डॉक्यूमेंट से जुड़ सकता है।

(2) वेब क्लाइंट किसी hyperlink के माध्यम से किसी Address का उपयोग करता है जो हमें किसी निश्चित नेटवर्क पर स्थित वेब सर्वर से जोड़ता है तथा हमें History of computer document के बारे में बताता है।

3) सर्वर अपनी प्रतिक्रिया किसी Text को भेजकर तथा उस टेक्स्ट में पिक्चर, साउन्ड या मूवी को क्लाइंट तक भेजकर व्यक्त करता है और वह क्लाइंट उसको यूजर स्क्रीन पर भेजकर व्यक्त करता है।

वर्ल्ड वाइड वेब
World wide web
www
knowledge4utech.com

वेब इस तरह के हजारों लेन-देनों को प्रति घंटा सारे विश्व में क्रियान्वित करता है।

वेब ब्राउजर (Web Browser)

यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसका प्रयोग इंटरनेट पर उपलब्ध सारी सुविधाओं तथा स्रोतों को वर्ल्ड वाइड वेब के माध्यम से ऐक्सेस करने में किया जाता है। वेब ब्राउजर, एक वर्ल्ड वाइड वेब क्लाइंट एप्लीकेशन है जिसका उपयोग hypertext documents तथा वेब पर उपलब्ध अन्य HTML प्रलेखों को Link के माध्यम से प्राप्त करने में किया जाता है। इस तरह हम कह सकते हैं कि वेब ब्राउजर एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके माध्यम से हम www.website से contact करते हैं।

वर्ल्ड वाइड वेब यह मांग नहीं करता है कि अपना एक जैसा ही वेब ब्राउजर उपयोग में लायें। कुछ प्रचलित वेब ब्राउज़र निम्नलिखित हैं :

(1) Mosaic (2) क्रोम (Chrome)

(3) Opera (4) Internet Explorer.

यह भी पड़ें

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked*