Kaushal Sharma September 19, 2022
ATAL PESION YOJANA 2022

Atal Pension Yojana:अब अटल पेंशन योजना में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. ये बदलाव 1 Oct. 2022 से लागू हो गए हैं। वित्‍त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब इनकम टैक्‍सपेयर यानी आयकरदाता अब इस योजना (APY) में आवदेन नहीं कर सकते हैं।

Atal Pension Yojana (अटल पेंशन योजना) क्या है?

अटल पेंशन योजना या इसे शॉर्ट मे APY भी कहते हैं। ये एक सरकारी पेंशन स्कीम है, जिसमे निवेश करके आप अपना बुड़ापा सुरक्षित कर सकते हैं। यह योजना मोदी सरकार ने 2015-16 के बजट मे प्रस्थवित की थी।
यह स्कीम उन भारतीय नागरिकों लोगों के लिए है जो असंगठित क्षेत्र मे काम करते हैं। असगठित से मतलब ये है की कोई भी व्यक्ति जो प्राइवेट कंपनी एवं सरकारी नौकरी नहीं करता है जहां पर उसे कोई पेंशन दी जा रही है।

असंगठित क्षेत्र मे कौन कौन लोग आते हैं?

किराने की शॉप वाला है या फिर कोई किसान है, या फिर कोई भी दूध वाला, फल वाला, सब्जी वाला, ऑटो वाला है, श्रमिक व मजदूर है तो ये सब लोग असंगठित क्षेत्र मे आते है।

अटल पेंशन योजना स्कीम मे क्या बदलाव किए गए हैं?

पहले अटल पेंशन योजना को कोई भी अमीर या गरीब व्यक्ति या नोकरीपेशा वाला ले सकता था। चाहे वो TAX payer भी हो वो भी इस योजना को ले सकता था। लेकिन 1 October 2022 से इस स्कीम को वही व्यक्ति ले सकता है जो सरकार को टैक्स का भुगतान नहीं करता है। यानि कोई Tax payer व्यक्ति इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकता है।
लेकिन जिन लोगों ने 1 October से पहले इस योजना को पहले से ही ले चुके हैं, उनके लिए इस योजना मे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। चाहे वो टैक्स भरने वाले हों या न हों।

अटल पेंशन योजना को कौन ले सकता है?

कोई भी भारतीय व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की है वो इस स्कीम को कभी भी ले सकता है। उसके बाद इस स्कीम को 60 की उम्र तक जारी रख सकता है। इस योजना के लिए आपके पास आधार कार्ड और बैंक या पोस्ट ऑफिस का सेविंग अकाउंट होना चाहिए।

कौन नहीं ले सकता अटल पेंशन योजना को?

इस स्कीम को वो लोग नहीं ले सकते जो आयकर के दायरे मे आते है, सरकारी कर्मचारी हैं या फिर पहले से ही EPF या EPS जैसी योजना का लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा NRI इस खाता को नहीं खोल सकते है।
चुकि यह स्कीम असंगठित क्षेत्र के लोगो के लिए है तो पैसे जमा करने को लेकर सरकार ने थोड़ी रियायत भी दी है। आप चाहें तो हर महीने या फिर हर तीन महीने या हर छह महीने पर आप निवेश की रकम जमा कर सकते हैं।

इस स्कीम के बेनिफ़िट के वारे मे

अटल पेंशन योजना की पहला बेनिफ़िट

इसमे पेंशन के Amount के विकल्प को आप खुद से ही चुन सकते हैं। आपकी Age पूरी होने पर यानि 60 वर्ष की उम्र हो जाने पर वही पेंशन Amount मिलना आपको सुरू हो जाती है।
तो ये पेंशन Amount आप 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 रु. तक की चुन सकते हैं। तो जो भी पेंशन का विकल्प आप चुनते हैं वो आपको life time तक के लिए मिलती रहती है। यानि जब तक आप जीवित हैं तब तक वो आपको मिलती रहती है।
दूसरा बेनिफ़िट
पेंशन आपको तो लाइफ टाइम के लिए मिलेगा ही लेकिन आपकी death के बाद ये पेंशन आपकी पत्नी या पती को भी लाइफ टाइम तक मिलती रहेगी। जब तक वो जीवित रहती है।
तीसरा बेनिफ़िट
पॉलिसी धारक की death के बाद उसकी पत्नी की भी death हो जाती है तो जो भी pensioner का नॉमिनी होगा, जिसे आपने अपना नॉमिनी बनाया होगा उसको 1 लाख 70 हजार रु. से लेकर 8 लाख 50 हजार रु. के बीच मे जो भी एकमुस्त Amount है उस नॉमिनी को दिया जाएगा, जिसको नॉमिनी बनाया गया है।

कम उम्र मे अधिक फायदा

आप जितनी जल्दी अटल पेंशन योजना से जुड़ेंगे उतना अधिक फायदा आपको मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 18 वर्ष की उम्र मे इस योजना को लेता है, तो उसे हर महीने सिर्फ 210 रुपये का निवेश करना होगा। और रिटाइर होने के बाद 60 साल की उम्र मे उसे 5000 रु. महीने की पेंशन मिलने लगेगी।

Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना

Read Also

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked*