आज के युग मे Computer हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। वे सिर्फ पहले के कम्प्यूटरों की तरह सिर्फ गणना करने तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि इन दिनों “कम्प्युटर के महत्वपूर्ण उपयोग” हर जगह जैसे – घरों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसाय, चिकित्सा, सरकारी कार्यालयों, कृषि, रीसर्च, बैंकिंग, रक्षा व सैन्य क्षेत्रों में इसका प्रयोग किया जाता है। आगे पोस्ट में आप विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर के उपयोग – Uses of Computer in Hindi के बारे में विस्तार से जानेगें।
Computer का दैनिक जीवन में उपयोग (At Home)
कम्प्युटर ने हमारे समाज पर बहुत महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। आज के समय में लगभग अधिकतर घरों में कम्प्युटर पाया जाता है। वे इसका इस्तेमाल अपने विभिन्न कार्यों को करने के लिए करते हैं। फिर चाहे Internet चलाना हो, Email भेजना हो, Game खेलना हो, Online Chat करना हो या फिर Office के कार्यों को करने के लिए भी Computer का उपयोग किया जाता है।
कम्प्युटर का शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग (Education)
Education के क्षेत्र में भी कम्प्युटर का उपयोग बखूबी होता है। आज के समय में कई शैक्षिक संस्थानों में Smart Classroom होते हैं, जिसके अंतर्गत Computer की मदद से किसी स्कूल के Teaching और Learning Process को बेहतर बनाया जाता है। इसके अलावा आज शिक्षा प्राप्त करने के लिए e-Classroom भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसके अलावा स्कूलों में कई दूसरे कार्य जैसे- Report Card तैयार करने, Project व Assignment बनाने और Online परीक्षाएं करवाने के लिए भी Computer का प्रयोग किया जाता हैं।
कम्प्युटर का चिकित्सा के क्षेत्र में उपयोग (In Healthcare)
चिकित्सा क्षेत्र के आधुनिकीकरण में Computer की एक अहम भूमिका रही है। कम्प्युटर के उपयोग से किसी बीमारी का निदान खोजने और Hospital मे रोगियों के इलाज करने के तरीके में काफी सुधार आया है। Computer के इस्तेमाल से रोगियों और दवाओं का रेकॉर्ड रखना भी बेहद आसान हो गया है।
कम्प्युटर का बैंकिंग के क्षेत्र में उपयोग (In Banking Sector)
बैंकों में कम्प्युटर का उपयोग विभिन्न कारणों से किया जाता है। जैसे- Costumer के Account की जानकारी रखना हो, खाताधारक की पासबुक या बैंक स्टेटमेंट का Print निकालना हो, खाताधारक द्वारा किए गए Transaction का ट्रैक रखना हो इन सभी कार्यों के लिए बैंक कम्प्युटर का उपयोग करते हैं। ATM Machine जिसके द्वारा हम पैसे निकालते और जमा करते हैं वो भी एक तरह का कम्प्युटर ही है।
कम्प्युटर का व्यापार के क्षेत्र में उपयोग (In business)
Business को बड़ा करने के लिए आज हर Businessman Computer का उपयोग कर रहा है। Business में कम्प्युटर एक आवश्यक टूल की तरह बन गया है। यहाँ कम्प्युटर का इस्तेमाल कंपनियां प्रोडक्ट डेवलपमेंट, मार्केटिंग और प्रोडक्ट वितरण प्रक्रिया को आसान और प्रभावी बनाने के लिए करती है। क्लाइंट से बेहतर सम्बन्ध बनाने में भी Computer एक मध्यस्थ के रूप में कार्य करते हैं।
कम्प्युटर का मनोरंजन के क्षेत्र में उपयोग (In Entertainment)
मनोरंजन के लिए हम सभी बड़े पैमाने पर कम्प्युटर का उपयोग करते हैं। फिर चाहे Movies देखना हो, online Game खेलना हो, या संगीत सुनना हो। भले ही इसकी सुरुआत एक ऐसी मशीन के रूप में हुई थी जिसका उपयोग सिर्फ ऑफिस के कार्यों को करने के लिए किया जाता था, परन्तु आज Entertainment के क्षेत्र में कम्प्युटर एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।
Computer and Health- लगातार कंप्यूटर पर बैठने से हो सकती हैं यह बीमारियां, जानें इनसे बचने के उपाय
रक्षा और सैन्य क्षेत्र में कम्प्युटर का उपयोग (In Defence & Military)
रक्षा के क्षेत्र में कम्प्युटर बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। दुश्मन की मिसाइल को ट्रैक करने और टारगेट सेट करने जैसे ऑपरेशन को कम्प्युटर की मदद से अंजाम दिया जाता है। सैन्य वाहनों को नियंत्रित करने के लिए भी कम्प्युटर उपयोग में लिए जाते हैं। जैसे Fighter plans और Tank के द्वारा टारगेट सेट करने और उसे नश्ट करने के लिए इनका उपयोग किया जाता है। सैनिकों को प्रशिक्षण देने के लिए Computer Simulations का इस्तेमाल होता है, जिसमें बिना सैनिकों को नुकसान पहुंचे वे सैन्य प्रषिक्षण प्राप्त करते हैं। इसके अलावा GPS Tracking की मदद से शत्रु सेना की Location को Track किया जाता है।
कम्प्युटर का विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में उपयोग (In Science & Research)
विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में कम्प्युटर शुरूआत से ही उपयोग में लिए जाते रहे हैं। वैज्ञानिक Data को एकत्र और Process करने के लिए कम्प्युटर का उपयोग करते हैं। विज्ञान के क्षेत्र में Research और Development के लिए भी बड़े पैमाने पर कम्प्युटर का प्रयोग किया जाता है। कम्प्यूटरों का इस्तेमाल करके Scientists अपने सहयोगी वैज्ञानिकों के साथ Research सम्बन्धी सूचना का आदान-प्रदान भी करते हैं। भूकंप सम्बन्धी जानकारी एकत्र करने और मौसम का हाल जानने के लिए भी वैज्ञानिकों द्वारा कम्प्युटर का प्रयोग किया जाता है।
कंप्यूटर बेसिक से सम्बंधित अन्य महत्वूर्ण लेख पढ़ें: