
Best Post Office Schemes: अगर किसी कंडिशन मे बैंक दिवालिया हो जाता है तो आपने चाहे जितना पैसा जमा किया है पर बैंक आपके जमा पैसा पर मात्र 5 लाख रुपए तक की ही Guarantee देता है। चाहे आपने जमा किया हो 10 लाख, 50 लाख या उससे भी ज्यादा लेकिन दिवालिया होने पर बैंक आपको सिर्फ 5 लाख रुपयों तक की ही गारेंटी देगा। जबकि पोस्ट ऑफिस मे इन्वेस्ट किया गया पैसा 100% सुरक्षित रहता है। चाहे जितना पैसा इसमे जमा करें आपके पैसे की सुरक्षा की Guarantee भारत सरकार लेती है, आपका पैसा डूबेगा नहीं।
तो आज हम जानेगे पोस्ट ऑफिस की वो 5 बेहतरीन योजनाओं के वारे मे, जहां पर आप इन्वेस्ट करके न सिर्फ अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं बल्कि आपका निवेश किया हुआ पैसा भी 100% सुरक्षित रहेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana):
इस post office schemes को भारत सरकार ने 22 जन. 2015 को लड़कियो की शिक्षा और उनके भविष्य को देखते हुए सुरू किया था। इस योजना के तहद मातापिता 10 वर्ष तक की 2 लड़कियो तक के बेहतर भविष्य के लिए एक बड़ा फ़ंड तैयार कर सकते हैं।
Interest Rate:
इस योजना मे अभी करेंट इंटरेस्ट Rate 7.6% का है जो हर तिमाही मे बदलता रहता है।
टैक्स छुट लाभ:
योजना से हम इंकम टैक्स छुट का लाभ भी ले सकते हैं। जो एक Financial Year मे 1.5 लाख रुपयों तक की मिल जाती है।
कितने जमा पर कितना रिटर्न मिलेगा:
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना मे हर महीने 1000 रुपये यानि साल के 12000 रु. जमा करते हैं 15 सालो तक तब 21 साल बाद maturity पर टोटल 5,10,373 रुपए मिलेंगे।
यानि आपने कुल जमा किए 1,80,000 रु. इसमे आपको ब्याज के मिले 3,30,373 रु.
तो काफी अच्छी योजना है जिनके यहाँ 10 वर्ष तक की उम्र की बेटियाँ है तो इस योजना को इन्हे जरूर लेना चाहिए।
पब्लिक प्रोविडेंट फ़ंड स्कीम (Public Provident Fund) PPF:
PPF मे कितना जमा कर सकते हैं:
इस स्कीम को भी आप पोस्ट ऑफिस और बैंक से ले सकते है और इसमे भी सालाना मिनिमम 500 रु. से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते है।
PPF मे निवेश 15 सालों तक के लिए कर सकते हैं। 15 साल बाद मेचूरिटि पर ब्याज सहित पैसे वापस मिल जाते हैं।
PPF मे टैक्स छुट लाभ:
इसमे जो भी निवेश करते हैं वो पूर्ण रूप से टैक्स फ्री होता है। यानि जो भी पैसे हम इस स्कीम मे जमा करते हैं तो उस पर कोई टैक्स नहीं लगता, इसमे मिलने वाले ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं लगता और मेचूरिटि पर जो पैसा मिलता है उस पर भी किसी प्रकार का इंकम टैक्स नहीं लगता है।
Interest Rate:
अभी इस स्कीम मे 7.1% सालाना का इंटरेस्ट मिल रहा है।
कितने जमा पर कितना रिटर्न मिलेगा:
तो अगर आप इस स्कीम मे सिर्फ 1000 रुपए महीने के जमा करते हैं तब 15 साल बाद आपको इसमे 3,15,572 रु. मिलेंगे।
यानि आपने कुल जमा किए 1,80,000 रु. और ब्याज के मिले 1,35,570 रु।
और अगर आप 5000 रु. महीने के इसमे जमा करते हैं तब 15 साल बाद आपको maturity पर मिलेगे 15,77,841 रु.
यानि आपने कुल जमा किए 9,00000 रु. और ब्याज के मिले 6,77,841 रु.
तो हर किसी को परिवार मे एक अकाउंट PPF का जरूर खुलवा ही लेना चाहिए।
NSC यानी की नेशनल सविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate):
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भारत सरकार की एक योजना है जो की Small Income Investors को सेविंग करने के लिए बड़ावा देने के लिए स्टार्ट की गई थी।
Interest Rate:
NSC में अभी 7.0% का इंटरेस्ट रेट मिल रहा है। NSC स्कीम मे निवेश किया गया पैसा 5 सालों के लिए Lock हो जाता है। भारत सरकार हर 3 महीने में इसके इंटरेस्ट रेट मे बदलाव करती है। लेकिन हम जब भी NSC अकाउंट Open करवाते हैं तो उस टाइम पर जो भी ब्याज दर चल रहा होगा वो Maturity तक के लिए Lock कर दिया जाता है।
NSC मे कितना निवेश कर सकते हैं:
NSC को किसी भी पोस्ट ऑफिस से मिनिमम 1000 रु. से खरीद सकते हैं। और अधिकतम आप कितने भी रुपयों के NSC खरीद सकते है।
टैक्स छुट लाभ:
अगर टैक्स छुट की बात करें तो NSC मे 1.5 लाख रु. तक के अधिकतम निवेश पर Sec. 80C के तहद टैक्स छुट का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा इस स्कीम मे मेचूरिटि पर कोई भी TDS नहीं कटता है।
कितने निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा:
अगर आपने 1000 रु. के NSC खरीदे हैं तब आपको बता दिया जाएगा की 5 वर्ष बाद आपको 14,03 रु. मिलेंगे।
इसी तरह से अगर आपने 10,000 रु. के NSC खरीदे हैं तब आपको 5 वर्ष बाद 14026 रु. मिलेंगे।
इसी तरह से अगर आपने 50,000 रु. के NSC खरीदे हैं तब आपको 5 वर्ष बाद 70,127.57 रु. मिलेंगे।
और अगर एक लाख रुपये के NSC खरीदते है तब आपको 1,40,255.15 रु. मिलेंगे 5 वर्ष बाद
और अगर इस स्कीम में आप 20 लाख रुपये NSC मे जमा कराते हैं तब 5 साल बाद मेच्योरिटी होने के बाद आपको 28,05,102 लाख रुपये और 94 पैसे का निश्चित ब्याज मिलेगा.
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) KVP
आज के जमाने में हर कोई चाहता है कि उनका पैसा जल्द से जल्द डबल हो जाए, लेकिन मन में ये भी डर लगा रहता है कि जमा किए गए पैसे पूरी तरह से सुरक्षित भी रहें. तो इसके लिए किसान विकास पत्र मे निवेश कर सकते हैं। इसमे जितना भी Amount निवेश करेंगे वह 120 महीने मे दोगुना हो जाएगा। यानि 10 वर्ष मे निवेश किया गया पैसा दोगुना हो जाएगा।
Interest Rate:
तो अभी KVP मे 7.2% का इंटरेस्ट मिल रहा है।
कितना निवेश कर सकते हैं?
इसमे आप मिनिमम 1000रु. के किसान विकास पत्र खरीद सकते है। इसके अलावा 5000, 10,000 और 50,000 रु. के भी किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं।
Loan की सुबिधा:
अगर आपको बीच मे पैसो की जरूरत पड़ जाती है तो आप kvp को बैंक मे गिरवी रख कर लोन भी ले सकते हो।
तो कई सारे रिटायर्ड पर्सन है जो अपने पैसों को सुरक्षित रूप से डबल करना चाहते है तो इस योजना मे पैसे निवेश कर सकते हैं।
मंथली इंकम स्कीम (Monthly Income Scheme) MIS:
यह स्कीम आम जनता के बीच काफी पोपुलर हो गई है। इसके पोपुलर होने का कारण है इस पर मिलने वाला ब्याज जो हर महीने हमारे बैंक account मे क्रेडिट कर दिया जाता है। तो रेगुलर इंकम हर महीने लेने के लिए ये बड़िया स्कीम है।
MIS मे कितना निवेश कर सकते हैं?
इस स्कीम का मेचूरिटि पीरियड 5 साल है। इस स्कीम मे मिनिमम 1000रु. और मैक्सिमम 4.5 लाख रु. तक जमा कर सकते है।
Interest Rate?
अभी इस स्कीम मे 7.1% का इंटरेस्ट मिल रहा है।
कितने निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा?
अगर आप इस स्कीम मे 1 लाख रुपए एक वार मे निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 591.67रु. की Monthly Income हो सकती है। जो की आपके सविंग अकाउंट मे हर महीने आ जाएँगे।
अगर ये पैसा हर महीने नहीं लेते है तब maturity पर आपको 5 साल बाद 1,35000 रु. मिल जाएँगे।
और अगर इसमे मैक्सिमम 4.5 लाख रुपए जमा करते हैं तब आपको हर महीने 2662.50 रु. मिलेंगे 5 सालों तक
हर महीने नहीं लेने पर आपको maturity पर 6,09,750 रु. मिलेंगे यानी 1,59,750 रु. ब्याज के मिलेंगे ।
तो ये थी पोस्ट ऑफिस की 5 बेहतरीन स्कीम (Best Post office Schemes) जिनके वारे मे आपने जाना।
इस ब्लॉग का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें-
Read Also
- प्रधान मंत्री आवास योजना
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना-2022 (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana in Hindi) | PMVVY
- Sukanya Samriddhi Scheme 2020 ( सुकन्या समृद्धि योजना
- पैसे से पैसा बनाने के 10 टिप्स [How do I invest Money to make Money]
- ड्राइविंग लाइसेंस Online कैसे बनवाएँ (Driving Licence kaise bawayen)?
- What is Fixed Deposit (FD) Account – फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट क्या होता है ?
- State Bank of India (SBI) Recurring Deposits (RD) Account
- ATM Franchise: बैंक दे रहीं है हर महीने 90,000 रुपये कमाने का मौका, जमा करें ये दस्तावेज; पाएं पूरी जानकारी
- Senior Citizen Saving Scheme वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
- PPF Scheme During Lock-down Period (पीपीएफ़ अकाउंट सम्पूर्ण जानकारी)
- NSC or KVP- Which is better Investment Option पोस्ट ऑफिस की कोनसी स्कीम सबसे अच्छी “एनएससी या केवीपी”
- जानिये उन छुट के वारे मे जिनसे बचा सकते हैं टैक्स (Tax Rebate)
- पोस्ट ऑफिस NSC मे निवेश पर ऐसे मिलेंगे 13,89,93 रुपये सिर्फ 5 साल में | National Saving Certificate (NSC)