
Active Income
किसी भी प्रकार की नौकरी या काम से हम तब तक पैसे कमाते है जब तक हम काम करते है। यदि आज आप नौकरी छोड़ दे या काम करना बंद कर दे, तो उसी दिन से पैसे आना भी बंद हो जाएगा। तो इसी को एक्टिव इनकम कहेंगे। Passive Income नहीं.
एक्टिव इनकम के सोर्स आप ज्यादा नहीं बना सकते। क्यूंकि Active income करने के लिए आपको लगातार मेहनत करनी होती है। यदि आप एक से ज्यादा Active income स्रोत रखते है तो आपके पास समय की काफी कमी महसूस होगी। क्योकि हम जिस काम को करने लगते हैं उस काम को करने मे ही पूरा समय निकल जाता है। फिर हम दूसरे सोर्स की तरफ ध्यान ही नहीं दे पाते।
Passive Income
पैसिव इनकम (Passive income ) पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका है, जिसमें आपको एक बार मेहनत करनी होती है उसके बाद आप बिना कुछ किये उस काम से लम्बे समय तक पैसे कमा सकते है। Passive income स्रोत आप जितनी चाहे उतनी बना सकते है।
ऐसा कहा जाता है कि सोते-सोते पैसे कमाने को ही पैसिव इनकम कहा जाता है अगर आप सोते सोते पैसा नहीं कमा पाते हैं तो आपको पूरी जिंदगी पैसों के लिए ही काम करना पड़ता है चाहे वो नौकरी हो या बिजनेस हो। बिना Passive इनकम के आप फाइनेंशली फ्री नहीं हो सकते हैं। अगर आप फाइनेंशियल फ्रीडम चाहते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा पैसिव इनकम के जो सोर्स हैं उन्हें बनाना ही होगा।
आपको 10 ऐसे तरीकों बताएँगे जिससे आप प्रैक्टिकली पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं।
इनमे 5 तरीके आपको ऑफलाइन वाले बताएँगे और 5 तरीके आपको ऑनलाइन वाले बताएँगे, जिनसे आप passive income बना सकते हो।
Offline Passive Income
ऑफलाइन में सबसे पहला है-
1. इंटरेस्ट से इनकम (INCOME FROM INTEREST) –
अगर आपको ब्याज का इंकम मिलता है, यानी आपके पास थोड़ा बहुत जो भी पैसा है तो इस पैसे को आप बैंक में डिपॉजिट करते हैं तो यहां पर भले ही आप को कम इंटरेस्ट मिलता है लेकिन पैसा पूरी तरह से सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न यहा से आपको मिलता रहता है। तो यह रिटर्न भी एक तरह से पैसिव इनकम ही होता है ।
इसके अलावा अगर आप और ज्यादा ब्याज कमाना चाहते हैं तो आप अपने पैसे को कॉरपोरेट bonds मे लगा सकते हो यहाँ पर आपको बैंक से ज्यादा ब्याज मिल जाता है।
और अगर आपको बहुत ज्यादा ब्याज अपने पैसे से कमाना है तो इसके लिए आप पियर टू पियर लेंडिंग यानी कि आप आसपास के पहचान के लोगों को ब्याज पर पैसे दे सकते हैं।यहां से भी आप जो ब्याज कमाते हैं तो यह भी एक तरह का पैसिव इनकम ही है। लेकिन इस तरह का आप ब्याज कमाते हैं तो यह असुरक्षित है या फिर काफी रिस्क है इसमे। आपका पैसा डूब भी सकता है।
बेहतर है अगर आप इस तरह की रिस्क उठा सकते हैं तो ही इस तरह का काम आप करें। और अगर आप नहीं कर सकते हैं तो बैंक में ही आप पैसा जमा करके के कम इंटरेस्ट से पैसिव इनकम ले सकते हैं।
2. Rental Income-
यदि आपका कोई घर या कमरा खाली हो तो आप उसे किराये पर दे सकते है। यह आपका एक Passive income source बन जाएगा। कई सारे लोगों के पास फालतू जगह पड़ी रहती है जिसका उपयोग वो किसी काम के लिए नहीं कर पाते। तो इस तरह की जगह को अगर आप दुकान, होटल, शादी – समारोह भवन के लिए तैयार कर करके उसे किराए पर दे दें या फिर खुद ही इन्हे किराए पर लगा दें तो आपको हर महीने अच्छी ख़ासी passive इंकम हो सकती है।
3. वाहन को किराए पर देना ➡
यह काम भी हमारे देश में काफी अच्छा चलता है। यदि आपके पास साइकिल, बाइक, कार या कोई भी वाहन हो तो आप इसे किराए पर दे कर पैसे कमा सकते है। GPS सिस्टम आने के बाद यह काम भी काफी सरल हो गया है। यदि आप शहर या इसके आस- पास रहते है तो ओला उबर जैसे कंपनी को अपना वाहन दे सकते है। इसके अलावा कई सारे सरकारी या प्राइवेट offices है जहां पर अपने कर्मचारी या अधिकारियों के लिए गाड़ी की जरूरत होती है, तो वो वाहरी लोगों से एक दो साल के लिए गाड़ी किराए से लेते हैं। तो आप भी अपनी गाड़ी को इन offices मे किराए से लगा सकते हो, और अपने लिए passive income generate कर सकते हो।
4. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाना (STOCK MARKET INCOME) ➡
शेयर मार्केट में पैसे लगाकर पैसे कामना पुराने समय में पहले बहुत कठिन हुआ करता था, लेकिन अब इंटरनेट आने के बाद यह पूरी तरह से बदल गया। अब लोग इसकी बारीकियों को समझने लगे हैं। शेयर मार्केट से पैसे कामना भी एक बेहतरीन पैसिव इनकम है। यहाँ आपको बस बेहतर कंपनी तलाश करनी होती है। यदि आप बेहतर कंपनी चुनना सीख लेते है तो आप यहाँ से ढेर सारे पैसे कमा सकते है। शेयर मार्केट में बहुत ताकत है। इसमें आपको एक बेहतर कंपनी का चुनाव करके उसके शेयर खरीदने होते है। जब कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ जाए तो उसे बेच कर मुनाफा कमाया जाता है।
कई सारी Companies तो अपने share के ऊपर हर महीने या साल मे 2 से 4 बार तक Dividend भी देतीं हैं, जिससे हमे अतरिक्त की कमाई हो जाती है। लेकिन किसी भी कंपनी के शेयर में पैसे लगाने से पहले उसे अच्छी प्रकार से जान लेना चाहिए समझ लेना चाहिए।
5. Silent Partner-
ये भी एक अच्छा साधन है Passive Income कमाने के लिए। अगर आपके नज़र मे है कोई ऐसा व्यक्ति या दोस्त या कोई रिसतेदार जिसके पास अच्छा हुनर है किसी व्यापार को या फिर कंपनी को चलाने का, लेकिन पैसे की कमी के कारण वह उसे सुरू नहीं कर पा रहा।
तो ऐसे लोगों के साथ आप silent partner बनकर उसके काम को सुरू करवा सकते हैं और उस व्यापार या कंपनी की बचत मे से हर महीने अपना हिस्सा ले सकते हैं। इस तरह के काम मे खास बात यह होती है की आपको उस व्यापार या कंपनी मे जाना नहीं पड़ता है। आपको समय नहीं देना पड़ता है। बस Silent पार्टनर बन कर आप passive income कमाते रहते हैं।
Online Passive Incomes-
1.यूट्यूब से :
अगर आपमे कोई एसी स्किल है जिससे आप ऑनलाइन दूसरों को कुछ सीखा सकते हैं या कोई जानकारी दे सकते हैं तो YouTub प्लैटफ़ार्म इसके लिए सबसे अच्छा है। आज के समय में यूट्यूब पर करोड़ो लोग वीडियो देखते है और लाखों लोग उसी यूट्यूब से पैसा कमा रहे है। यदि आपके मन में भी प्रश्न है की यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए जाता है? तो आपको बता दे यूट्यूब से आज ज्यादातर लोग तीन तरह से पैसे कमा रहे है। Youtube के विडियो पर जो add आता है उससे पैसे मिलते हैं, इसके अलावा affiliate मार्केटिंग की लिंक को अपने चैनल पर डाल कर पैसे कमाते हैं। और sponsorship से भी पैसे कमाते हैं।

2. E-book और ऑनलाइन कोर्स बना कर बेचना
यदि आप किसी क्षेत्र में माहिर है और उसे दूसरो को सीखा सकते है, तो यह एक पैसिव इनकम सोर्स बन सकता है। आपको बस एक बार मेहनत करके इसे लिखना है या फिर वीडियो कोर्स के रूप मे इसे बनाना है और उसके बाद आप इसे अमेज़न और अन्य जगह से बेच कर जीवन भर पैसे कमा सकते है।
3. Affiliate marketing से:
सभी कंपनी अपना सामान बेचना चाहती है और यदि आप इसमें थोड़ी मदद कर दो तो कंपनी आपको अच्छा खासा कमीशन देती है, इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते है।
Amezon, Flipcart और Meesho जैसे कई सारे ऑनलाइन platform है, जहा से अगर आप अपनी website या फिर अपने youtube चैनल पर इनके products की लिंक देते हैं जिसे एफिलिएट लिंक कहते हैं, और उस लिंक को click करके अगर कोई व्यक्ति कोई सामान खरीदता है तो उसके एवज मे आपको इन कंपनी द्वारा अच्छा खासा commission मिल जाता है। तो इस तरह से जितनी मेहनत आप इनके products को बिकवाने के लिए करते हैं तो उतने ही पैसे आपको महीने के अंत मे आपके अकाउंट मे आते रहते हैं जो की लाखों मे भी हो सकते हैं।
4. Blog वेबसाइट से पैसे कामना
आप भी अपनी जानकारी या सर्विसेस को ब्लॉग वेबसाइट बना कर लोगों के साथ साझा कर सकते है और पैसे कमा सकते है। आपको जिस किसी फील्ड के बारे में अच्छी जानकारी हो आप उसी फील्ड मे अपना ब्लॉग लिख सकते है। या फिर कोई सर्विसेस देना चाहते है, या फिर कोई प्रॉडक्ट बेचना चाहते हैं तो इसके लिए भी वैबसाइट अच्छा माध्यम है पैसा कमाने के लिए।
ब्लॉग वेबसाइट बनाने के कई तरीक़े है लेकिन सबसे सरल वर्डप्रेस होता है। वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक अच्छा होस्टिंग और डोमेन लेना होता है। होस्टिंग और डोमेन के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे। यदि आप फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते है तो blogger.com आपके लिए बेस्ट होगा। एक बार वेबसाइट सेटअप हो जाए तो आप इस पर अपना जानकारी एक- एक पोस्ट लिख कर अपना जानकारी साझा कर सकते है।
यह भी एक बेहतरीन Passive income idea है। जिससे अनेक लोग अच्छा पैसा बना रहे है।

5. वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए
यदि आप अच्छे वीडियो क्रिएटर है तो आप इसे अपना एक Passive income source बना सकते है। आप अपनी वेबसाइट या किसी सोशल मीडिया से अपना वीडियो बेच सकते है।
इंटरनेट पर फोटो की तरह वीडियो भी बिकते है। आप उन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाए, उसके बाद अपना स्टॉक वीडियो अपलोड करें। यदि कोई आपके वीडियो को डाउनलोड करता है तो वेबसाइट की तरफ से आपको पैसे मिलते है। मैं आपको नीचे कुछ वेबसाइट के नाम बता रहा जहाँ आपको आपके वीडियो को सही कीमत पर खरीदते है:
- Uscreen.tv
- Shutterstock.com
- Adobestock.com
- Vimeo.com
जिस तरह से आप किसी पेड़ को लगाते हैं, उसमे खाद पानी देते हैं, फिर धीरे धीरे पेड़ बड़ा होता है फिर जाके उसमे फल लगते हैं। तो काफी समय लग जाता है।
ठीक बेसे ही है passive income, इसको बनाने मे काफी समय लग जाता है, लेकिन एक बार बन जाये तो आपकी लाइफ काफी ईज़ी हो जाती है और आप financially फ्री हो जाते हैं।
इस ब्लॉग का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें-
Read Also
- प्रधान मंत्री आवास योजना
- Best Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की 5 बेहतरीन स्कीम- जाने, किसमे मिलेगा ज्यादा रिटर्न?
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना-2022 (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana in Hindi) | PMVVY
- Sukanya Samriddhi Scheme 2020 ( सुकन्या समृद्धि योजना
- पैसे से पैसा बनाने के 10 टिप्स [How do I invest Money to make Money]
- ड्राइविंग लाइसेंस Online कैसे बनवाएँ (Driving Licence kaise bawayen)?
- What is Fixed Deposit (FD) Account – फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट क्या होता है ?
- State Bank of India (SBI) Recurring Deposits (RD) Account
- ATM Franchise: बैंक दे रहीं है हर महीने 90,000 रुपये कमाने का मौका, जमा करें ये दस्तावेज; पाएं पूरी जानकारी
- Senior Citizen Saving Scheme वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
- PPF Scheme During Lock-down Period (पीपीएफ़ अकाउंट सम्पूर्ण जानकारी)
- NSC or KVP- Which is better Investment Option पोस्ट ऑफिस की कोनसी स्कीम सबसे अच्छी “एनएससी या केवीपी”
- जानिये उन छुट के वारे मे जिनसे बचा सकते हैं टैक्स (Tax Rebate)
- पोस्ट ऑफिस NSC मे निवेश पर ऐसे मिलेंगे 13,89,93 रुपये सिर्फ 5 साल में | National Saving Certificate (NSC)