Kaushal Sharma June 26, 2022
ATM Franchise

ATM Franchise: अगर आपका भी घर बैठे बिजनेस शुरू करने का प्लान है या फिर आप कुछ अतिरिक्त कमाई की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप घर बैठे आसानी से 60, 70 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं. बता दें, यह काम आप अलग अलग banks के एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर कर सकते हैं.
हमारे देश मे हर 1 लाख लोगों पर मात्र 20 से 25 एटीएम मशीन हैं जो की काफी कम हैं। वहीं एटीएम मशीन का उपयोग हर इंसान करता है और ये लोगों की एक जरूरत भी हो गई है। इसीलिए एटीएम फ्रैंचाइज़ का बिज़नस काफी Profitable है। क्योकि ये आपको अच्छा खासा रेगुलर इंकम देता है।
ATM का फ्रैंचाइज़ आपको कोई बैंक नहीं देता है। बैंक वालों ने एटीएम के फ्रैंचाइज़ देने का काम थर्ड पार्टी agencies को दे रखा है, जिनमे प्रमुख नाम हैं TATA Indicash, Hitachi ATM, Muthoot ATM और India one ATM. TATA Indicash इन सब मे बड़ी कंपनी है, और पूरे इंडिया मे इनके सबसे ज्यादा ATMs हैं।

Franchise model काम कैसे करता है?

तो इस तरह के फ्रैंचाइज़ model मे TATA Indicash आपके रेंटल या आपके on site पे ATM मशीन को Install करती है, और उस ATM मशीन पर जितने भी Cash transaction या फिर Non Cash Transactions होते हैं उसके बदले मे ये आपको commission देती है। मतलब हर cash withdrawal पर आपको 8 रु. मिलते हैं, और हर non cash transaction पर आपको 2 रु. मिलते हैं।
यहाँ पर Non Cash Transaction का मतलब होता है की किसी ने ATM मशीन पर सिर्फ बैलेन्स चेक किया या फिर एटीएम से मिनी statement निकाला या फिर पिन reset किया तो इन सभी के लिए आपको 2 रु. मिलेंगे per Transaction के। तो जितने ज्यादा ट्रैंज़ैक्शन होंगे उतनी ही ज्यादा कमाई आपकी होगी।

TATA Indicash और Franchise की Responsibility

Tata Indicash Agency की जिंबेदारी (Responsibility)

  • एटीएम मशीन को इन्स्टाल करना और उसका सारा खर्च TATA Indicash देखेगी
  • साइट की ब्रांडिंग TATA Indicash देखेगी।
  • Annual Maintenance यानी AMC Indicash देखेगी।
  • पेमेंट ट्रान्सफर का सारा structure Indicash देखेगी।

तो ये सब जिंबेदारी टाटा indicash कंपनी की रहेगी।

Franchise की जिंबेदारी (Responsibility)

  • साइट को Construction देना है।
  • साइट का rent टाइम पर देना है।
  • Electricity बिल का पेमेंट करना है।
  • Cash को एटीएम मशीन मे लोड करना
  • Frist line Maintenance भी आप देखेंगे।
  • साफ सफाई, electricity, CCTV camera, इन सब की जिंबेदारी आपकी है।

कितना कमाया जा सकता है?

कमाई की बात करें तो आपको हर Cash Transaction पर 8 रुपये और Non Cash Transaction पर 2 रुपये मिलते हैं. निवेश पर रिटर्न सालाना आधार पर 33-50% के बीच होता है. उदाहरण के लिए, यदि आपके एटीएम के माध्यम से प्रतिदिन 250 लेनदेन किए जाते हैं, जिसमें 75 प्रतिशत नकद लेनदेन है और 25 प्रतिशत गैर-नकद लेनदेन है, तो मासिक आय 49 हजार रुपये के करीब होगी. वहीं, रोजाना 500 ट्रांजैक्शन करने पर करीब 97500 हजार का कमीशन मिलेगा.

ATM Franchise Business

फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कैसे करें?

Idicash से एटीएम फ्रैंचाइज़ लेने के लिए इसकी वैबसाइट पर जाना होगा, जो है www.indicash।co.in जहां पर आपको खुद को enrol करना होगा। इसके लिए बस आपको कुछ बेसिक इन्फॉर्मेशन भरनी होगी। जैसे आपका नाम, आपका फोन नंबर, आपकी e-mail ID, आपका लोकेशन, cities इत्यादि।
इसके बाद आपको एक मेल आता है जिसमे की वो आपके साइट के लोकेशन मांगते हैं जहां पर की आप एटीएम मशीन को लगाना चाहते हैं। तो साइट लोकेशन का फ्रंट, बॅक, लेफ्ट,राइट साइट का फोटो भेजना होगा। और 1 मिनिट का विडियो तैयार करना होगा। 360 डिग्री view वाला जहां पर की आप ATM मशीन लगवाना चाहते हैं।

आवश्यक डॉकयुमेंट (Documentation)

  • PAN Card,
  • आधार कार्ड,
  • बैंक पासबूक का फोटो कॉपी
  • और आपके पिछले 6 महीने के बैंक के स्टेटमेंट
  • 1 cancel चेक
  • 2 फोटोग्राफ मांगेंगे।

कितना करना होगा निवेश?

जब आपका ATM का फ्रैंचाइज़ approve हो जाता है तो आपको फिर करेंट अकाउंट open करना होता है उसी बैंक मे जिस बैंक का आपको फ्रैंचाइज़ मिला है।
आपको 2 लाख रुपयों का DD बनाके indicash को देना होता है।
उसके साथ मे एक 3 लाख रु. का DD भी देना होता है जिसे बैंक आपके ही करेंट अकाउंट मे डिपॉज़िट कर देती है ताकि आप उस पैसे को निकालकर एटीएम मे कैश डिपॉज़िट करें।
जैसे जैसे एटीएम से कैश withdraw होता जाता है, वैसे वैसे ही बैंक आपके अकाउंट मे पैसे डालती जाती है और आपका Commission भी डालती जाती है।

एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवश्यक शर्तें

बैंक से फ्रैंचाइज़ मिलने के बाद अब Franchise का काम
एटीएम रूम को Setup करें। उसकी पेंटिंग, उसकी lighting और electrical सेटिंग और वहाँ पर CCTV Camera लगाएँ इत्यादि ।
ये सब हो जाने के बाद indicash कंपनी वहाँ पर

  • एटीएम मशीन लगाती है,
  • VSAT मशीन लगती है,
  • Battery लगाती है जो 24X7 का पावर देती है,
  • उस जगह की ब्रांडिंग करती है।

ये सब कुछ करने के लिए वो आपसे 50 हजार रु. चार्ज करती है। ये 50 हजार रु. आपके द्वारा दिये गए सेक्युर्टी डिपॉज़िट से ही adjust हो जाते हैं। मतलब आपको ये पैसे अलग से नहीं देने हैं।
इसके बाद indicash की टीम आपको training देती है की इसमे कैसे पैसे डिपॉज़िट किए जाते हैं?
इसके अलावा जो भी बेसिक टेक्निकल जानकारी होती हैं उसकी भी जानकारी आपको दी जाती है।
एटीएम का मिनिमम कांट्रैक्ट 3 साल का होता है इसमे 1 साल का lock in period होता है।
मतलब अगर आप 1 साल से पहले इस कांट्रैक्ट को तोड़ते हैं तो आपने जो डिपॉज़िट दिया है वो आपको नहीं मिलता।

तो ये थी पूरी जानकारी ATM फ्रैंचाइज़ से संबन्धित जो आपको हमने इस विडियो मे दी।

स ब्लॉग का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें-

Read Also

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked*