SBI Minor Account : जिस तरह बड़ों के लिए सेविंग अकाउंट होते हैं ठीक उसी तरह बच्चों के लिए भी कई सेविंग अकाउंट होते हैं। जहां पर आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए कुछ बचत करके रख सकते हैं।
Sukanya Samriddhi Scheme 2020 ( सुकन्या समृद्धि योजना
आप अपने बच्चों के लिए बैंक में SBI Minor Account खोल सकते हैं। इसके कई फायदे हैं। इससे आपको बच्चों के लिए बड़ा फंड तैयार करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही बच्चों को पैसे के महत्व के बारे में बताना भी आसान हो जाता है। बच्चे में वित्तीय अनुशासन बनाने के लिए भी बैंक अकाउंट महत्वपूर्ण है। बैंक में बच्चों के लिए खोले जाने वाले खाते को ‘माइनर अकाउंट’ कहा जाता है। माइनर का मतलब ऐसे व्यक्ति से है, जिसकी उम्र 18 साल से कम है।
एसबीआई में बच्चों के लिए दो तरह के Minor Account हैं खाते इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने नाबालिगों के लिए बैंक खातों पर कई आकर्षक योजनाओं का ऐलान किया है। बैंक ने “पहला कदम” और “पहली उड़ान” के नाम से ऑफर किए जाने वाले खातों को खुलवाने की ऑनलाइन सुविधा भी दी है। एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर नाबालिगों के लिए दो बचत खाते पेश किए हैं। इसके साथ ही उनको नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
SBI Minor Account – एसबीआई बच्चों के खाते की ये है विशेषताएं
मासिक औसत बैलेंस की आवश्यकता नहीं होती है। खाते में अधिकतम 10 लाख रुपये जमा करने की सुविधा, इसके साथ ही दोनों खातों में चेक बुक की सुविधा मिलेगी है।
फोटो युक्त एटीएम सह डेबिट कार्ड दिया जाएगा, जिसमें रोजाना 5 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग की सुविधा में 2 हजार रुपये तक का बिल पेमेंट कर सकते हैं। ऑटो स्वीप की सुविधा जिसमें कम से कम 20 हजार रुपये की सीमा होगी। पहला कदम खाते में पेरेंट या फिर गार्जियन ओवर ड्रॉफ्ट की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा बच्चे एक आरडी खाता भी खोल सकते हैं, जिसके लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा।
SBI Minor Account :चेकबुक की सुविधा भी मिलेगी पहला कदम के तहत निजी चेकबुक, जिसमें 10 चेक होंगे, अभिभावक की निगरानी में बच्चे के नाम पर जारी की जायेगी। वहीं पहली उड़ान के तहत 10 चेक वाली निजी चेकबुक जारी की जाएगी, यदि नाबालिग यूनिफॉर्मली हस्ताक्षर कर सकता हो। बता दें कि पहला कदम और पहली उड़ान खातों दोनों के लिए नॉमिनेशन सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा इन खातों को खाता संख्या बदले बिना किसी भी एसबीआई शाखा में ट्रांसफर किया जा सकता है।
Central Bank Of India – अब जब चाहो तब बने लखपती
बच्चों का बचत खाता (Minor Account) खोलने के 5 फायदे माता-पिता या अभिवावक की आकस्मिक मौत पर फ्री एजुकेशन बीमा की सुविधा।
एटीएम माता-पिता के परमीशन पर ही जारी होते हैं। इसके साथ ही मुफ्त में नेटबैकिंग की सुविधा मिलती है।
मोबाइल बैकिंग की सुविधा से घर बैठे आप अपने बच्चे का खाता ट्रैक कर सकते हैं। इन सब से आपके बच्चों में वितीय अनुशासन पैदा होता है। ट्रांजेक्शंस पर रखें नजर अगर आप भी अपने बच्चों में अच्छी आदतें डालना चाहतें हैं तो पैरेंट्स को बच्चों की ट्रांजेक्शंस पर नियमित रूप से नजर रखनी चाहिए। जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि वे पैसा सही तरीके से खर्च कर रहे हैं।
बच्चों को खुद से बैंक एकाउंट खोलने और मैनेज करने की छूट देने से उन्हें बैंकिंग की दुनिया से परिचित कराया जा सकता है।
Read Also
Sukanya Samriddhi Scheme 2020 ( सुकन्या समृद्धि योजना
पैसे से पैसा बनाने के 10 टिप्स [How do I invest Money to make Money]
ड्राइविंग लाइसेंस Online कैसे बनवाएँ (Driving Licence kaise bawayen)?
What is Fixed Deposit (FD) Account – फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट क्या होता है ?
State Bank of India (SBI) Recurring Deposits (RD) Account
Senior Citizen Saving Scheme (2020) वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
PPF Scheme During Lock-down Period (पीपीएफ़ अकाउंट सम्पूर्ण जानकारी)
Floating Rate Saving Bond – फ्लोटिंग रेट सविंग बॉन्ड
1 लाख रुपये का फ़ंड कैसे बनाएँ, 1200 रू के निवेश से
Interest Rates of all Post Office Saving Schemes (जाने पोस्ट ऑफिस स्कीम की ब्याज दरें) 2020