Kaushal Sharma August 30, 2020
Central Bank of India

अब जब चाहो तब आप लखपती बन सकते है ये आपके हाथ मे है। जी हाँ Central Bank of India ने लखपती बनाने वाली एक स्कीम चलाई है। इसमे बैंक का कहना है की अब जब चाहो तब आप Lakhpatee बन सकते हो, ये अब आपके हाथ मे है। इसमे निवेश के लिए कोई बंधन नहीं है। अगर आपके पास निवेश करने के लिए ज्यादा पैसा है तो आप बहुत ही जल्द लखपती बन सकते है।
लेकिन अगर ज्यादा पैसा नहीं हैं तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है। आप केवल अगर हर महीने 595 रु. जमा करते है तो भी आप Lakhpatee बन सकते हैं। कोनसी है ये योजना? कैसे और कितने दिनों मे बन सकते है लखपती जानते हैं इसे विस्तार से ।
सेंट्रल बैंक ने जब चाहो लखपती बनो टैग के साथ यह स्कीम सुरू की है। इस स्कीम में 1 साल से लेकर 10 साल तक निवेश करके लखपति बना जा सकता है। तो इस योजना का नाम बैंक ने “सेंट लखपती योजना” रखा है।

Contents hide
3 Central Bank Of India स्कीम मे कितना ब्याज मिलेगा

विंडोज क्या है ? – What is Windows

Cyber Security in Hindi- साइबर सुरक्षा व बचाव

Central Bank Of India स्कीम मे कितना ब्याज मिलेगा

इस स्कीम के तहत बैंक तीन तरह की ब्याज दरें ऑफर कर रहा है।
अगर कोई एक साल में ही लखपति बनना चाहता है तो उसे जमा पर किए गए पैसों पर 6.65 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं अगर कोई 1 साल से ज्यादा समय में लखपति बनना चाहता है तो उसे 6.45 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा बैंक अपने पूर्व कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों को कुछ ज्यादा ब्याज का ऑफर भी दे रहा है।

अब जानते है साल के हिसाब से निवेश राशि की, कि कितने साल के निवेश पर कितने रुपये महीने की किस्त आपको जमा करनी होगी।
सेंट्रल बैंक की इस स्कीम में 1 से लेकर 10 साल तक निवेश कर लखपति बना जा सकता है। इस स्कीम में अगर लोग एक साल में लखपति बनना चाहते हैं तो उनको ज्यादा पैसे हर माह जमा करने होंगे, वहीं अगर 10 साल में कोई लखपति बनना चाहता है तो उसे हर माह कम पैसे जमा करने होंगे।

10 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप 10 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 595 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। अगर आप यह निवेश 10 साल तक चलाते रहे तो आपको बैंक 10 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस 10 साल वाली स्कीम में बैंक 6.45 फीसदी दर से ब्याज देगा। इन 10 सालों मे आपने कुल 71400 रुपये जमा किए इसमे आपको ब्याज के मिले 28,600 रुपये।

9 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप 9 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 683 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। अगर आप यह निवेश 9 सात तक चलाते रहे तो आपको बैंक 9 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस स्कीम में भी 6.45 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। इसमे आप 9 साल तक कुल 73,764 रुपये जमा करेंगे। इसमे आपको टोटल ब्याज के मिलेंगे 26236 रुपये।

8 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप 8 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 800 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। अगर आप यह निवेश 8 सात तक चलाते रहे तो आपको बैंक 8 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस स्कीम में भी 6.45 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। इसमे आप कुल रकम जमा करेंगे 76800 रुपये और आपको ब्याज के मिलेंगे 23200 रुपये।

7 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप 7 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 942 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। बैंक 7 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस स्कीम में भी 6.45 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। इसमे आपने कुल रकम जमा की 79128 रुपये। और ब्याज के मिले आपको 20872 रुपये।

6 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप 6 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 1142 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। बैंक 6 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस स्कीम में भी ब्याज 6.45 फीसदी की दर से होगा। इसमे आपने कुल रकम जमा की 82224 रुपये। और ब्याज के मिले आपको 17776 रुपये।

5 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप Central Bank Of India में 5 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 1411 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। अगर आप यह निवेश 5 सात तक चलाते रहे तो आपको बैंक 5 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस स्कीम में ब्याज 6.45 फीसदी दर से ब्याज दिया जाएगा। इसमे आपने कुल रकम जमा की 84660 रुपये। और ब्याज के मिले आपको 15340 रुपये।

4 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप 4 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 1824 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। इसमे भी ब्याज 6.45 फीसदी दर से दिया जाएगा। इसमे आपने कुल जमा किया 87552 रुपये। इतने दिनों मे आपको ब्याज के मिले 12448 रुपए।

Senior Citizen Saving Scheme (2020) वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

3 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

3 साल में लखपति बनने के लिए आपको केवल 2512 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। बैंक 3 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस स्कीम में भी वही 6.45 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। इसमे कुल रकम जमा की आपने 90432 रुपये। और ब्याज के मिले 9568 रुपये।

2 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप Central Bank Of India 2 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 3900 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा 6.45 फीसदी दर से। 2 साल के बाद आपको बैंक 1 लाख रुपये देगा। इसमे कुल रकम जमा की आपने 93600 रुपये। और ब्याज के मिले 6400 रुपये।

1 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप 1 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको थोड़ा सा ज्यादा ब्याज बैंक देगी। 1 साल के लिए आपको हर महीने इस स्कीम मे जमा करना होगा 8040 रुपये। इस स्कीम में आपको ब्याज 6.65 फीसदी की दर से दिया जाएगा। इन 1 साल मे आपने जमा किया 96480 रुपये और ब्याज के मिले 3520 रुपये।

तो ये थीं सेंट्रल बैंक की 1 से 10 साल तक की लखपती बनने की स्कीम। अब आप देख लीजिये की आप कितने साल मे लखपती बनना चाहेंगे। कितना रुपये आप बचाते हैं हर महीने।

Read Also

प्रधान मंत्री आवास योजना 2020

Sukanya Samriddhi Scheme 2020 ( सुकन्या समृद्धि योजना

पैसे से पैसा बनाने के 10 टिप्स [How do I invest Money to make Money]

ड्राइविंग लाइसेंस Online कैसे बनवाएँ (Driving Licence kaise bawayen)?

What is Fixed Deposit (FD) Account – फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट क्या होता है ?

State Bank of India (SBI) Recurring Deposits (RD) Account

Senior Citizen Saving Scheme (2020) वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

PPF Scheme During Lock-down Period (पीपीएफ़ अकाउंट सम्पूर्ण जानकारी)

NSC or KVP- Which is better Investment Option पोस्ट ऑफिस की कोनसी स्कीम सबसे अच्छी “एनएससी या केवीपी”

Floating Rate Saving Bond – फ्लोटिंग रेट सविंग बॉन्ड

1 लाख रुपये का फ़ंड कैसे बनाएँ, 1200 रू के निवेश से

Interest Rates of all Post Office Saving Schemes (जाने पोस्ट ऑफिस स्कीम की ब्याज दरें) 2020

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked*