Kaushal Sharma January 9, 2019

भारतीय जीवन बीमा निगम ने हाल ही में एक नई पेंशन योजना – जीवन शांति शुरू की है। एलआईसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया है कि “यह एक एकल प्रीमियम योजना है जिसमें पॉलिसीधारक के पास तत्काल या स्थगित वार्षिकी चुनने का विकल्प होता है।” “तात्कालिक और स्थगित वार्षिकी दोनों के लिए पॉलिसी की शुरुआत में वार्षिकी दरों की गारंटी है और एन्युइटींट्स के जीवनकाल में वार्षिकियां देय होती हैं।” एन्युइटी वार्षिक आय है जो ग्राहक को एकमुश्त राशि के बदले में मिलती है, या वह धन जो बीमाकर्ता ने बीमाकर्ता के साथ बचाया है। यह योजना एक नॉन लिंक्‍ड प्‍लान है।

है।

स्कीम की खासियत

-तत्काल और ​आस्थगित (इमीडिएट एंड डेफर्ड) एन्युटी दोनों के लिए एन्युटी रेट पॉलिसी की शुरुआत में गारंटीड होंगे. यानी पॉलिसी की शुरूआत में ही तय हो जाता है कि अलग-अलग प्लान के हिसाब से आपको कितना रिटर्न मिलेगी. एन्युटी का भुगतान उसे खरीदने वालों को जीवनभर किया जाएगा.
-यह एक सिंगल प्रीमियम योजना है, जहां एक बार निवेश करने पर आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी, जो आजीवन मिलेगी.
-LIC जीवन शांति एक नॉन मार्केट लिंक्ड प्लान है, यानी आपको गारंटीड और फिक्स रिटर्न मिलेगा।
-पॉलिसी को आप अपने माता-पिता या भाई-बहन के साथ ज्वॉइंट रूप से भी ले सकते हैं.

आपके पास हैं ये विकल्प

पॉलिसी में निवेश करने के बाद आपके पास विकल्प होगा कि आप को तुरंत पेंशन चाहिए या बाद के लिए प्लान कर रहे हैं. अगर आप पॉलिसी से 35 साल में जुड़ते हैं तो आपकों पेंशन तुरंत भी मिल सकती है या आप उसे 5, 10, 15 या 20 साल भी ले सकते हैं.

8.79 से 21.6% सालाना ब्याज

5 से 20 साल के अंतराल पर अलग-अलग पेंशन प्लान के तहत जीवन शांति प्लान में 8.79 से 21.6 फीसदी सालाना के हिसाब से आपकी जमा पर पेंशन का विकल्प है.

कितना निवेश है जरूरी

जीवन शांति प्लान के तहत कम से कम 1.5 लाख रुपये निवेश करना जरूरी होगा. अधिकतम राशि की कोई सीमा तय नहीं की गई है. आप अपनी सुविधा के हिसाब से एकमुश्त 5 लाख या 10 लाख या इससे भी ज्यादा जमा कर सकते हैं.

कौन ले सकता है पॉलिसी

पॉलिसी लेने के लिए कम से कम 30 साल आपकी उम्र होनी चाहिए. वहीं, अगर तुरंत पेंशन चाहिए तो अधिकतम उम्र 85 साल होनी चाहिए. डिफरमेंट प्लान के लिए अधिकतम उम्र 79 साल होनी चाहिए. एलआईसी ने इसके लिए 10 तरह के विकल्प दिए हैं.

आनलाइन भी ले सकते हैं पॉलिसी

यह पॉलिसी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से लिया जा सकता है. एलआईसी की वेबसाइट पर आॅनलाइन पेंशन लेने की सुविधा है. वहीं, एलआईसी एजेंट के जरिए आॅफलाइन पॉलिसी ली जा सकती है.

निवेश कराएगा रेग्युलर इनकम

इस योजना के तहत 1.5 लाख से लेकर कितना भी निवेश कर सकते हैं. 5 से 20 साल के प्लान पर आपकी जमा पर लमसम 8.79 से 21.6 फीसदी सालाना के हिसाब से पेंशन तय होगी. डिफरमेंट पीरियड ज्यादा होने पर रिटर्न ज्यादा हागा.

5 लाख पर अधिकतम पेंशन

मान लिजिए कि आप 30 या 35 की उम्र में पॉलिसी में एकमुश्त 5 लाख रुपए जमा कर रहे हैं और 20 साल बाद पेंशन निर्धारित करने को कहते हैं. तो आपको करीब 21.6 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से पेंशन मिलेगी. इस लिहाज से 20 साल बाद आपको हर साल 10.08 लाख रुपये या हर महीने 9 हजार रुपये आजीवन मिलते रहेंगे.

10 लाख पर अधिकतम पेंशन

अगर आपकी जमा 10 लाख रुपये है तो मंथली पेंशन 17500 रुपये होगी यानी 2.10 लाख रुपये सालाना. यह रिर्टन आप मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी हासिल कर सकते हैं.

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked*