PPF ACCOUNT क्या है?
PPF Scheme यानि की (Public Provident Fund) के वारे मे। इसमे आप जानेगे की किस तरह अपने पैसो को 100% सुरक्षित, और बिना टेक्स दिये इन्वेस्ट कर सकते हैं। और ये भी बताएँगे की कैसे आप उस पैसे को 1 करोड़ से लेकर 2 करोड़ तक बना सकते है। जी हा 1 करोड़ से लेकर 2 करोड़ तक कैसे बना सकते है।
PPF भारत सरकार के द्वारा सुरू की गई स्कीम है। इसमे जमा पैसा 100% सुरक्षित रहेगा। इसकी guarantee सरकार लेती है। अगर कोई बैंक या पोस्ट ऑफिस किसी भी तरह का दिवालिया भी हो जाये तब भी सरकार आपके PPf Account के पैसों को डूबने नहीं देगी।
और इसके अलावा इस स्कीम से होने वाली income Under Sec. 80C के तहद बिलकुल टेक्स फ्री है यानि इस स्कीम पर कोई भी टेक्स नहीं लगेगा।
PPF के कुछ महत्वपूर्ण Features (Features of Public Provident Funds):
पहले जान लेते है की PPF Account को कौन खुलवा लोग सकता हैं?
PPF Account को देश का कोई भी नागरिक खुलवा सकता है। चाहे आप serviceman हों, businessman हो, या किसान, कोई भी इसमें अपना account खोल सकते हैं। यहां तक कि इसमें age limit का भी कोई बंधन नहीं है। आप अपने बच्चे के लिए भी PPF Account खुलवा सकते हैं।
लेकिन, एक बात ध्यान रखें कि आप अपने नाम सिर्फ एक PPF Account ही खुलवा सकते हैं।
इस Account को आप किसी के साथ jointly भी नहीं खुलवा सकते हैं। लेकिन spouse यानि अपनी पत्नी या पति मिलकर अलग अलग इस PPF अकाउंट को ले सकते हैं। आप अपने जीवनकाल में कभी भी अपने नाम पर दूसरा ये PPF account नहीं खोल सकते। अगर कभी आपके नाम पर कोई दूसरा PPF Account पाया गया तो फिर दूसरा एकाउंट तुरंत deactivated हो जाएगा। उस खाते में deposit amount पर ब्याज भी नहीं मिलेगा।
Minimum और Maximum Amount :
तो इस स्कीम मे मिनिमम हम 500 रुपये जमा कर सकते है। और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इसमे सालाना कितनी भी बार बैंक या पोस्ट ऑफिस मे 1.5 लाख रुपए तक जमा करा सकते हो।
पीपीएफ खाते में ब्याज की गणना हर महीने की 5 तारीख और आखिरी तारीख के बीच के न्यूनतम बैलेंस पर होती है. इसलिए आप महीने की 5 तारीख से पहले तक अपनी किस्त को जमा कर देनी चाहिए.
Interest Rate:
अभी 1 अप्रैल 2021 से इसके इंटरेस्ट रेट मे कमी की गई है। पहले इसमे 7.9% का interest मिलता था जिसे कम करके 7.1% का किया गया है।
Tex Benefits :
तो जैसा अभी हमने आपको बताया था की PPF मे जमा पैसो का टेक्स छुट लाभ ले सकते हैं। तो आपको बता दे ये स्कीम ट्रिपल E स्कीम है यानि Exempt, Exempt, Exempt।
मतलब जब आप पैसा जमा करने जाएँगे तब कोई टेक्स नहीं लगेगा।
और इस पर ब्याज मिलेगा तब भी कोई टेक्स नहीं लगेगा। और maturity के बाद आप इसमे से पैसे निकालने जाएँगे तब भी कोई टेक्स नहीं लगेगा। यानि पूर्णरूप से ये स्कीम टेक्स फ्री है।
Lock in period
PPF का लोक इन पीरियड होता है 15 वर्ष यानि आप अपने पैसों को इस स्कीम मे से 15 वर्ष बाद ही निकाल पाएंगे ।
Loan Facilities:
अगर आपको बीच मे पैसों की जरूरत पड़ जाती है तब से आप खाता खुलने के 3 वर्ष बाद लोन भी निकाल सकते हैं।
Nominee Facilities:
इस अकाउंट मे आप किसी अपने को नॉमिनी भी बना सकते हो। जो आपके बाद इस पैसे का उपयोग कर सकता है।
Account Transfer Facilities:
इसके अलाबा अगर आपका PPF खाता पोस्ट ऑफिस या बैंक मे है और आपका ट्रान्सफर किसी दूसरी जगह हो गया है तब आप इस Account को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस मे या बैंक के एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच मे भी ट्रान्सफर करवा सकते हो।
Partial Payment Facility:
पीपीएफ खाते (PPF account) के 7 साल पूरे जाने पर आप उसमें से कुछ रकम निकाल सकते हैं. पीपीएफ से आंशिक निकासी भी कर-मुक्त (tax free) है.
Extent Facility :
Maturity के बाद आपको खाते की अवधि पांच साल की बढ़ाने की सुविधा मिल सकती है। इसके आगे भी आप अवधि बढ़वाना चाहें तो हर पांच साल बाद Form H भरना होगा।
अब जान लेते हैं की कैसे PPF अकाउंट से 2 करोड़ से भी ज्यादा का Amount बना सकते हैं?
तो यहाँ पर आपको PPF के कैल्कुलेटर से Calculate करके बताते हैं की की आप इसमे कितना अमौंट बना सकते है। तो सबसे पहले इस कलुलटोर पर हम नोरमलली ये देखते है की 1.5 लाख अगर 15 सालो के लिए जमा करें तो कितना maturity amount बंता है।
तो इसके लिए अभी हमने बताया था की PPF Account को कितनी भी बार 5-5 सालों के लिए बड़ाया जा सकता है। दूसरा आप अपने साथ साथ अपने spouse का भी Account खुलवा सकते हैं इसमे । जो की वो भी Same Amount का Investment कर सकते हैं। यानि दोनों लोग मिलकर 3 लाख सालाना का इनवेस्टमेंट कर सकते हैं इसमे।
और अगर आप इस आऊकुंत को मेचूरिटि के बाद 5 साल के लिए और बड़ाते है तब इसमे आपको जो अमौंट मिलेगा वो होगा 66 लाख 58 हजार 287 रुपये
इसी तरह से अगर आप इसे 5 साल के लिए और आगे बड़ाते हो यानि 25 वर्ष के लिए तब आपको मिलने वाला Amount होगा 1 करोड़ 30 लाख रुपये से ज्यादा ।
इसी तरह से अगर आप इस Account को अपने Spouse यानि पत्नी अपने पति के लिए या पति अपने पति के लिए अलग अलग ये PPF Scheme लेते हैं समान Amount से और इसको दो बार Extent करवाते हैं तब आपको जो Amount 2 करोड़ 6 लाख 16 न्हाजार के करीब मिलेगा ।
तो यह बहुत अच्छी सोने के अंडा देने वाली Scheme है उन लोगों के लिए जो हर महीने कुछ पैसा बचत करनी की सोच रहे हैं। क्योकि इसमे आपको 100% सुरक्षित, टेक्स फ्री Amount अंत मे मिलता है।
Read Also
Sukanya Samriddhi Scheme 2020 ( सुकन्या समृद्धि योजना
पैसे से पैसा बनाने के 10 टिप्स [How do I invest Money to make Money]
ड्राइविंग लाइसेंस Online कैसे बनवाएँ (Driving Licence kaise bawayen)?
What is Fixed Deposit (FD) Account – फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट क्या होता है ?