तो हम आपको बताएँगे की कहाँ पर Recurring Deposit Account को खुलवाना ज्यादा अच्छा रहेगा आपके लिए।
Recurring का मतलब होता है बारवार और deposit का मतलब होता है जमा करना।तो इसका मतलब बैंक या पोस्ट ऑफिस मे हर महीने कुछ निश्चित रकम को जमा करके निश्चित समय बाद निश्चित ब्याज प्राप्त करना ही RD या कहे Recurring Deposit करना कहलाता है।
तो अगर बैंक की बात करें तो कई सारे बैंक होते है जिनमे RD के लिए maturity पीरियड 6 माह से लेकर 10 साल तक के लिए होता है।लेकिन अगर हम बात करें SBI बैंक की तो SBI में Recurring Deposit में निवेश 1 साल से लेकर 10 साल तक के लिए कर सकते हो।
वही बात करें पोस्ट ऑफिस की तो पोस्ट ऑफिस की जितनी भी स्कीम होतीं हैं तो वो 5 साल के लिए होतीं है। तो इस तरह से आरडी Account को अगर पोस्ट ऑफिस मे खोलते है तो वो भी 5 साल के लिए ही खुलता है। यानी इसका Maturity Period 5 साल है। पोस्ट ऑफिस मे इससे कम पीरियड के लिए खुलता ही नहीं।