वर्तमान में, शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां कम्प्यूटर का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। निम्नलिखित क्षेत्रों में कम्प्यूटर का विभिन्न अनुप्रयोग किया जा रहा है :-
1. सूचनाओं का आदान-प्रदान ( Exchange of Information )
2. शिक्षा (Education) –
3. वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research)
4. रेल्वे और वायुयान आरक्षण ( Railways And Airlines Reservation )
5. संचार ( Communication ) – आधुनिक संचार व्यवस्था कम्प्यूटर के प्रयोग के बिना संभव नहीं है। टेलीफोन और इंटरनेट ने संचार क्रांति को जन्म दिया है। तंतु प्रकाषिकी संचरण ( Fiber Optics Communication) में कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है।
6. प्रशासन (Administration) – प्रशासन में पारदर्षिता लाने तथा सरकार के कार्यों को जनता तक पहुँचाने तथा विभिन्न प्रषासनिक तंत्रों से बेहतर तालमोल के लिए ई-प्रशासन ( E-Governance) का उपयोग कम्प्यूटर की सहायता से ही संभव हो पाया है।