RTGS और NEFT हुआ पुराना 

पैसे ट्रांसफर करने के लिए RBI लेकर आया है नया सिस्टम

RBI NEW SYSTEM

रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया की तरफ से लाइट वेट एंड पोर्टेबल पेमेंट स‍िस्‍टम (LPSS) को व‍िकस‍ित करने पर काम क‍िया जा रहा है.

RBI NEW SYSTEM

RBI ने LPSS तैयार किया है। इस पेमेंट स‍िस्‍टम को प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध जैसी स्‍थ‍िति‍यों के समय इस्तेमाल  क‍िया जाएगा।

RBI NEW SYSTEM

इस स‍िस्‍टम को कुछ खास कर्मचारी कही पर भी ऑपरेट कर सकेंगे.

RBI NEW SYSTEM

पेमेंट लेनदेन के ल‍िए RTGS, NEFT और UPI जैसे मौजूदा पेमेंट स‍िस्‍टम को बड़ी मात्रा में पेमेंट करने के लिए डिजाइन क‍िया गया है.

RBI NEW SYSTEM

लाइट वेट एंड पोर्टेबल पेमेंट स‍िस्‍टम (LPSS) को कम संख्‍या में कर्मचारी कहीं से भी ऑपरेट कर सकते हैं.

RBI NEW SYSTEM

RBI के मुताबिक इस सिस्टम के लिए  न्यूनतम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी। इसे जरूरत पड़ने पर एक्‍ट‍िव क‍िया जाएगा।

RBI NEW SYSTEM

यह ऐसे लेनदेन को पूरा करने के काम आएगा जो सरकार और बाजार से जुड़े लेनदेन जैसे अर्थव्यवस्था की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अहम है।