ऐसे 6 बैंक जो देते हैं  FD पर 9% से भी ज्यादा का ब्याज 

FD पर सबसे ज्यागा ब्याज SBI, HDFC, ICICI, समेत तमाम सरकारी और प्राइवेट बेंकों मे FD की ब्याज दरों मे बदलाव किया है। लेकिन अभी भी 9% इंटरेस्ट रेट से काफी दूर हैं।

FD पर 9 फीसदी ब्याज हम आपको आज उन 6 बेंको के वारे मे बता रहे हैं, जो फ़िक्स्ड डिपॉज़िट पर 9 फीसदी से अधिक ब्याज दे रहे हैं। आपको जानकार हैरानी होगी की इस लिस्ट मे बड़े बैंक सामील नही हैं। 

यूनिटी स्माल फ़ाइनेंस बैंक यूनिटी स्माल फ़ाइनेंस बैंक FD पर आम लोगों को 9 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है जब की यह बैंक सीनियर सिटिज़न को FD पर 9.5% का ब्याज ऑफर कर रही है। 

Fincare Small Finance bank  यह बैंक आम लोगों को 3% से 8.41% ब्याज और वारिष्ठों नागरिकों को 3.6% से 9.01% फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। 

Jana Small Finance Bank  इस बैंक मे FD कराने पर वरिष्ठ नागरिकों को 4.25% से 9% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। 366 दिन के जमा पर यह बैंक 9% का ब्याज ऑफर कर रहा है। 

Suryodya Small Finance Bank  यह बैंक FD पर सबसे ज्यादा ब्याज का ऑफर कर रहा है। बैंक सीनियर सिटिज़न को 4.60% से लेकर 9.60% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। 

Equitus Small Finance बैंक सीनियर सिटिज़न को 2 साल की FD पर 9 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं आम लोगों को 8.50% का ब्याज मिल रहा है। 

ESAF Small Finance Bank यह बैंक 2 से 3 साल के जमा पर सीनियर सिटिज़न को FD पर 9 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं आम लोगों को 8.50% का ब्याज मिल रहा है।