करोड़पती बना देगी भारत सरकार की ये स्कीम, रोजाना बचाएं सिर्फ 416 रुपए। 

PPF (Public Provident Fund) पोपुलर SMALL SAVING SCHEME मे से एक है। देश मे बड़ी संख्या मे लोगों ने इसमे निवेश किया है।

अभी सरकार PPF मे जमा पैसे पर 7.1% की दर से Interest दे रही है। 

PPF स्कीम मे निवेश कर के आप शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। 

ppf स्कीम को मात्र 500 रु. से ले  सकते हैं और एक वित्त वर्ष मे अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक इस स्कीम मे निवेश कर सकते हैं। 

PPF मे निवेश किश्तों मे या फिर एकमुश्त भी जमा कर सकते हैं। अधिकतम 1.5 लाख रुपयो तक निवेश 1 वित्तवर्ष मे कर सकते हैं। 

ppf मे बेहतर रिटर्न के साथ साथ टैक्स छुट का फायदा भी उठा सकते हैं।

Income TAX की धारा 80C के तहद PPF मे निवेश पर टैक्स मे छुट का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए अधिकतम लिमिट 1.5 लाख रुपए है।

416 रुपए रोजाना यानी सालाना करीब 1.5 लाख रुपये जोड़कर 25 साल मे मौजूदा ब्याज दर 7.1% के आधार पर एक करोड़ रु. से अधिक जूटा सकते हैं। 

25 साल 1.5 लाख रुपए जमाकर आप पीपीएफ़ मे कुल 37,50,000 रूपये निवेश करेंगे, इसके बाद interest के रूप मे आपको 65,58,015 रूपये मिलेंगे।

इस तरह आप 1.5 लाख रूपये निवेश कर 25 साल मे 1,03,08,015 रूपये का मोटा फ़ंड तैयार कर लेंगे।