Union Bank की स्पेशल FD स्कीम पर मिलेगा 7.50% का ब्याज

From : 17- OCT.-2022

 Fixed Deposit New Rate of Interest

Kaushal Sharma 15/10/2022

Picture From www.google.com

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपये से कम के FD पर अपने ब्याज दरों में बदोत्तरी किया है।

बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बताया है कि बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 17 अक्टूबर से लागू हैं।

इंटरेस्ट रेट का कैलकुलेशन डेली बेसिस पर होगा और इसका भुगतान प्रत्येक वर्ष अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के महीने में क्वार्टरली बेसिस पर होगा।

बैंक 599 दिन की एफडी पर मैक्सिमम 7 पर्सेंट तक का ब्याज भी दे रहा है।

 Fixed Deposit New Rate of Interest

7 दिनों से 45 दिनो की  एफडी पर ब्याज दर  3.00 %  का मिलेगा। और सीनियर सिटिज़न को 3.50% का। 

 Fixed Deposit New Rate of Interest

46 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाराशि पर ब्‍याज को 4% से बढ़ाकर 4.05% कर दिया गया है.

 Fixed Deposit New Rate of Interest

इसी तरह 91 दिनों से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर बैंक अब 4.30% की दर से ब्याज देगा.

 Fixed Deposit New Rate of Interest

121 दिनों से 180 दिनों वाली FD  पर ब्‍याज 4.40% की दर से मिलेगा. सीनियर सिटिज़न को 4.9% की दर से मिलेगा।

 Fixed Deposit New Rate of Interest

181 दिन से लेकर 1 साल कम की FD पर 5.25% का ब्याज मिलेगा। वहीं 1 साल से 2 साल की FD पर 6.30% का ब्याज मिलेगा और सीनियर सिटिज़न को .5% ज्यादा का ब्याज मिलेगा।

 Fixed Deposit New Rate of Interest

1 साल से अधिक और 598 दिन की FD पर 6.60 % का ब्याज मिलेगा। और सीनियर सिटिज़न को .5% ज्यादा का ब्याज मिलेगा।

 Fixed Deposit New Rate of Interest

यूनियन बैंक 444 दिनों की Special FD पर 6.70%  का ब्याज दे रहा है।  

 Fixed Deposit New Rate of Interest

इसी तरह से यूनियन बैंक 599 दिनों की Special FD पर 7.00%  का ब्याज दे रहा है। 

 Fixed Deposit New Rate of Interest

2 साल से लेकर 10 साल की FD पर बैंक 6.70% का ब्याज दे रहा है।