बैंक ऑफ बरोदा की स्पेशल FD स्कीम तिरंगा फ़िक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम
सिर्फ 444 और 555 दिनों की FD पर पाएँ 6.5% का ब्याज।
15 अगस्त 2022 को बैंक ऑफ बरोदा द्वारा 2 तरह की फ़िक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम को सुरू किया है।
एक तो है 444 दिनो की फ़िक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम और दूसरी है 555 दिनों की फ़िक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम।
इस स्कीम के तहत आप 16 अगस्त 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच 2 करोड़ तक की एफडी बनवा सकते हैं.
बैंक ऑफ बरोदा के तिरंगा फ़िक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम को आप ऑनलाइन याऑफलाइन ले सकते हैं
बैंक ऑफ बरोदा की इस स्कीम को मिनिमम 1000 रु. से ले सकते हैं। और अधिकतम 2 कारोड रुपए तक इसमे जमा कर सकते हैं।
इस एफ़डी स्कीम मे आपको नॉमिनी बनाने की भी सुबिधा मिल जाती है।इसके अलावा अकाउंट ट्रान्सफर की भी सुबिधा मिल जाती है।
तिरंगा डिपॉजिट्स स्कीम के तहत 444 दिन की एफडी पर 5.75% रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलेगा.
555 दिन की एफडी पर आपको 6.00% रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलेगा.
444 दिन की एफडी स्कीम पर 6.25% और 555 दिन की एफडी पर 6.50% का ब्याज दर सीनियर सिटीजन को मिल रहा है.
444 दिनों के लिए स्कीम मे कोई 1 लाख रुपये डिपॉज़िट करता है तो 5.75% के इंटरेस्ट से 1,07,192 रु. मिलेंगे वही सीनियर सिटिज़न को 6% के इंटरेस्ट से 1,07,836 रु. मिलेंगे।
555 दिनों के लिए तिरंगा स्कीम मे 1 लाख रु. निवेश करते हैं तो 6.25% के इंटरेस्ट से 1,09,478 रु. मिलेंगे। Senior Citizen को 6.50% के इंटरेस्ट से 1,10,301 रु. मिलेंगे।
40000 रु. से ज्यादा का ब्याज एफ़डी से मिलते हैं तो TDS भी कटता है।