घर मे है कोई छोटी बेटी जिसकी उम्र 10 वर्ष तक की है, तो फिर बेटी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए SSY को ले सकते है।
इसमे 15 साल तक पैसा जमा करवाना होता है। और 21 साल बाद maturity पर ब्याज सहित पैसा बेटी को मिल जाता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में, न्यूनतम जमा राशि मात्र 250 रुपए है। और अधिकतम 1.5 लाख रु. तक जमा कर सकते हैं।
Minimum और Max. Amount?
सुकन्या समृद्धि योजना में, न्यूनतम जमा राशि मात्र 250 रुपए है। और अधिकतम 1.5 लाख रु. तक जमा कर सकते हैं।
Minimum और Max. Amount?
कौन खुलवा सकता है SSY खाते को?
☻ बेटी की उम्र 10 साल तक है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोल सकते हैं।
☻ एक बेटी के नामे से केवल एक ही खाता खुलवा सकते हैं।
☻ अधिकतम दो बेटियों के लिए कोई भी मता -पिता इस योजना का लाभ ले सकता है ।
☻ तीसरा खाता दूसरे जन्म के रूप में जुड़वां बालिकाओं का जन्म होने या यदि पहले जन्म में ही तीन बालिकाओं का जन्म होने पर खोला जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना को किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच और सरकारी बैंक में खुलवा सकते हैं।
खाते को कहाँ पर खुलवा सकते है?
इस योजना मे आजकल 7.6 % का ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज दर हर 3 माह बाद बदलता है ।
योजना के तहद मिलने वाला INTEREST?
सुकन्या खातों को आयकर कानून की धारा 80-C के तहत 1.5 लाख रुपये तक पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।इसके आलावा आपको जो भी ब्याज मिल रहा है उस पर भी आपको कोई TDS नहीं देना होगा।