देश का सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) अपने ग्राहकों के लिए मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (Multi Option Deposit Scheme) लेकर आया है. MODS एक टर्म डिपॉजिट की तरह है जो बचत या चालू खाते से लिंक्ड रहता है.
इस स्कीम को कम से कम 1000 रुपये के साथ शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद आपको 1000 रुपये की किश्त देनी होगी.
MODS खाते में कम से कम 1 वर्ष और अधिक से अधिक 5 वर्ष के लिए डिपॉजिट कर सकते हैं।
इस खाते में जमा पर ब्याज फ़िक्स्ड डिपॉजिट्स की तरह ही मिलता है. वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी की दर से ब्याज अधिक मिलेगा।
MODS के तहत न्यूनतम 10 हजार रुपये में खाता खोला जा सकता है और इसके बाद 1 हजार रुपये के गुणक में इसमें डिपॉजिट किया जा सकता है. डिपॉजिट की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है.
एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में इस खाते को ट्रांसफर कर सकते हैं.