बड़ी खबर, SBI दे रहा है सस्ता लोन, बस पूरी करनी होगी ये शर्त
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक ने 4 अक्टूबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक अपने होम लोन की ब्याज दरों को 15-30 बेसिस प्वाइंट तक घटा दिया है।
त्योहारी सीजन के कारण लोगों को सस्ता होम लोन ऑफर किया जा रहा है। CIBIL स्कोर के आधार पर पर आपको SBI होम लोन 8.40-9.05 प्रतिशत की रेन्ज में दे सकता है।
SBI की होम लोन की ब्याज दर 8.55-9.05 प्रतिशत के बीच है। इसके अलावा अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी।
· होम लोन पर SBI क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर कम ब्याज पर लोन मिलेगा।
800 से ऊपर सिबिल स्कोर होने पर 8.55% की दर से होम लोन मिलेगा।
750-799 के स्कोर वाले को होम लोन 8.65%,
700-749 सिबिल स्कोर वाले लोगों को 8.75 %
650-699 के CIBIL स्कोर वाले लोग 8.85%
550-649 स्कोर वाले लोग इसे 9.05 प्रतिशत पर
अच्छे सिबिल स्कोर की जरूरत लोन लेने के लिए पड़ती है। अच्छे क्रेडिट स्कोर दम पर आसानी से लोन मिल सकता है। वहीं कम ब्याज दरों का फायदा भी उठा सकते हैं।
· वहीं, अगर क्रेडिट स्कोर खराब है तो कोई भी बैंक जल्दी से लोन देने के लिए तैयार नहीं होते हैं।
ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले https://www.cibil.com की वेबसाइट पर जना होगा।