SBI Fixed Deposit New  Interest Rate December  2022  दिसम्बर माह के SBI एफ़डी की नई ब्याज दरें।

आज हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के फ़िक्स्ड डिपॉज़िट यानी FD के इंटरेस्ट रेट मे हुए बदलाव के वारे मे विस्तार से बताएँगे।

इस बैंक ने अपने 2 करोड़ रु. से कम के FD के ब्याज दरों मे 13 दिसम्बर 2022 से बड़ोत्तरी की है।  अब Fixed Deposit पर upto 7.25% तक का ब्याज मेलेगा।

SBI की FD में  1-10 साल के अलग-अलग टेन्‍योर में एकमुश्‍त डिपॉजिट कर सकते हैं.  5 साल की मैच्‍योरिटी वाली FDs पर टैक्‍स डिडक्‍शन का भी फायदा मिलता है. 

अगर आप 7 दिन से 45 दिन की FD इस बैंक मे कराते हैं तो सामान्य नागरिकों को 3% का ब्याज मिलेगा और सीनियर सिटिज़न को 3.50% का ब्याज मिलेगा।

45 दिन से 179 दिन की FD पर अब सामान्य नागरिकों को 4.50% का इंटरेस्ट और सीनियर सिटिज़न को 5.00% का इंटरेस्ट मिलेगा। 

इसी तरह से 180 दिन से 210 दिन की एफ़डी कराने पर 5.25% और सीनियर सिटिज़न को 5.75 % का इंटरेस्ट मिलेगा।

211 दिन से less then 1 साल की एफ़डी पर 5.75% और सीनियर सिटिज़न को 6.25% का इंटरेस्ट मिलेगा। 

1 साल से less then 3 साल की FD पर अब सामान्य नागरिकों को 6.75% का इंटरेस्ट और सीनियर सिटिज़न को 7.25% का इंटरेस्ट मिलेगा।

3 साल से less then 5 साल की FD पर अब सामान्य नागरिकों को 6.25% का इंटरेस्ट और सीनियर सिटिज़न को 6.75% का इंटरेस्ट मिलेगा।

5 साल से Upto 10 साल की FD पर अब सामान्य नागरिकों को 6.25% का इंटरेस्ट और सीनियर सिटिज़न को 7.25% का इंटरेस्ट मिलेगा।