₹5 लाख की FD पर 5 साल में SBI से कितना मिलेगा रिटर्न, चेक कर लें कैलकुलेशन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी हाल के महीनों में एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है.
बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच बिना जोखिम के फिक्स्ड इनकम का ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो बैंक एफडी में बेहतर ऑप्शन है.
SBI की FD में 1-10 साल के अलग-अलग टेन्योर में एकमुश्त डिपॉजिट कर सकते हैं. 5 साल की मैच्योरिटी वाली FDs पर टैक्स डिडक्शन का भी फायदा मिलता है.
SBI इस समय 5 साल की FDs पर रेगुलर कस्टमर्स को 6.10 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजन को 6.9 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है.
5 लाख रुपये की FD 5 साल के लिए करते हैं, रेगुलर कस्टमर को 6.1 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से मैच्योरिटी पर करीब 6,76,753 रुपये मिलेगा.
वहीं, अगर सीनियर सिटीजन 5 लाख रुपये के लिए 5 साल की एफडी कराते हैं, तो उन्हें मैच्योरिटी पर 7,03,921 रुपये से ज्यादा मिलेंगे. यानी, 5 साल में 2,03,921 रुपये निश्चित आमदनी बतौर ब्याज होगी.
ब्याज दरें 22 अक्टूबर 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. वहीं, एसबीआई स्टाफ के लिए 1 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.
5 साल की टैक्स सेविंग एफडी पर सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.50 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है.