SBI Annuity Deposit Scheme

 इस स्कीम में एक बार जमा करें पैसा, हर महीने ब्याज के साथ होगी बड़ी कमाई

SBI Annuity Deposit Scheme

इस योजना में आपको एक बार मे  में एकमुश्त राशि डिपॉज़िट करना होता है और उसके बाद कुछ महीने बाद बेंक हर महीने किस्त की तरह निश्चित पैसा देता रहता है। 

INTEREST (ब्याज)

फिक्स्ड डिपॉज़िट पर मिलने वाले ब्याज़ पर हर तीन महीनों में कंपाउंड का लाभ मिलेगा और हर महीने निश्चित ब्याज़ दिया जाएगा

योग्यता एवं अवधि 

कोई भी व्यक्ति (Single या Jointly), नाबालिग के लिए।   अवधि: 36/60/84 या 120 महीने के लिए ले सकते हैं। 

डिपॉज़िट राशि

निश्चित अवधि के लिए आपको न्यूनतम 1,000 रु. निवेश करने होंगे।  

डिपॉज़िट राशि

निश्चित अवधि के लिए आपको न्यूनतम 1,000 रु. निवेश करने होंगे।  

समय से पहले भुगतान (Premature Payment)

15 लाख रु. (पेनेल्टी चार्ज़ेस लिए जाएंगे) तक की डिपॉज़िट का प्रीमैच्योर पेमेंट किया जा सकता है। डिपॉज़िटर की मृत्यु के मामले में, बिना किसी लिमिट के प्रीमैच्योर पेमेंट किया जा सकता है।

ओवरड्राफ्ट लोन

विशेष मामलों में एन्युटी राशि के 75% तक के ओवरड्राफ्ट की अनुमति है। लोन/ओवरड्राफ्ट के अकाउंट में जमा होने के बाद किए गए एन्युटी पेमेंट को सिर्फ लोन अकाउंट में डिपॉज़िट किया जाएगा। 

एन्युटी का पेमेंट

न्युटी का पेमेंट मासिक आधार पर किया जाएगा। लेकिन अगर किसी महीने में वह तारीख नहीं है (29, 30 और 31) तो इस मामले में इसका भुगतान अगले महीने की पहली तारीख को किया जाएगा। 

SBI की इस योजना मे अगर कोई 10,000 रु. की मासिक आय चाहता है तो उसे करीब 5 लाख रु. निवेश करने होंगे। इसमे आपको 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। 

Annuity Scheme के खास फायदे 

SBI की सभी शाखाओं से Annuity Scheme मे निवेश कर सकते हैं। इसमे बरिष्ठ नागरिकों को 0.5% अधिक का ब्याज मिलता है।