SBI Fixed Deposit (AMRIT KALASH)  2023 SBI एफ़डी की नई स्कीम अमृत कलश 

इस बैंक ने एफ़डी की एक और विशेष नई स्कीम, अमृत कलश स्कीम को भी सुरू किया है।

एसबीआई की अमृत कलश स्कीम एफ़डी को लेते हैं  तो इसे एसबीआई  बैंक मे  400 दिन के लिए ले सकते है। 

इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति 15 फरवरी, 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक पैसे डिपॉजिट कर सकता है। 

 इस स्कीम मे आम लोगों को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा और जो वरिष्ठ नागरिक हैं उनको 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 

वहीं अगर कोई इस बैंक के कर्मचारी या फिर उसके पेंशनर है तो उनको 1 फीसदी अधिक का ब्याज इसमे मिलेगा।  

इस स्कीम मे आप बैंक की ब्रांच में जाकर एसबीआई अमृत कलश खाता खोल सकते हैं. या  एसबीआई का योनो app के जरिये  भी निवेश कर 

इस स्कीम के तहत अगर कोई 1 लाख रुपए की एफडी करवाता है तो वरिष्ठ नागरिकों को 7.6% के इंटरेस्ट से कुल ब्याज 8,600 रुपये का मिलेगा 

वहीं आम लोग इसमे निवेश करें तो  7.1% के इंटरेस्ट से जो ब्याज प्राप्त होगा वो 8,017 रुपये का होगा।