PUBLIC PROVIDENT FUND

पैसा कब जमा करें? ► कितना ब्याज मिलेगा? ► Deposit Limit ? ► ब्याज कब मिलता है?

PPF  भारत में प्रचलित सबसे लोकप्रिय सेविंग स्कीम्स  में से एक है।  इस योजना में निवेश किये गए पैसे व रिटर्न सुरक्षित व गारंटीड होते हैं।"

कौन खुलवा सकता है?

►PPF Account को देश का कोई भी भारतीय नागरिक खुलवा सकता है।  ► अपने बच्चे के लिए भी PPF Account खुलवा सकते हैं। ► लेकिन एक बात ध्यान रखें कि अपने नाम सिर्फ एक PPF Account ही खुलवा सकते हैं। ► इस Account को jointly नहीं खुलवा सकते हैं। 

Tilted Brush Stroke

►PPF मे मिनिमम 500 रुपये जमा कर सकते है। ►मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक हर साल जमा कर सकते हैं।

Minimum  और  Maximum Amount

PPF  मे अभी  7.1% का  Interest दिया जा रहा है। 

Off-white Banner

INTEREST RATE

Tilted Brush Stroke

PPF का लोक इन पीरियड होता है 15 वर्ष यानि आप अपने पैसों को इस स्कीम मे से 15 वर्ष बाद ही निकाल पाएंगे.

Lock In Period

TAX BENEFITS

►PPF मे जमा पैसो का टेक्स छुट लाभ ले सकते हैं। ►जब आप पैसा जमा करने जाएँगे तब कोई टेक्स नहीं लगेगा। ►और इस पर ब्याज मिलेगा तब भी कोई टेक्स नहीं लगेगा। ►और maturity के बाद आप इसमे से पैसे निकालने जाएँगे तब भी कोई टेक्स नहीं लगेगा। यानि पूर्णरूप से ये स्कीम टेक्स फ्री है।

Tilted Brush Stroke

अगर बीच मे पैसों की जरूरत पड़ जाती है तब से खाता खुलने के 3 वर्ष बाद लोन भी निकाल सकते हैं। 

Loan Facilities

अगर आपका PPF खाता पोस्ट ऑफिस या बैंक मे है और आपका ट्रान्सफर किसी दूसरी जगह हो गया है तब इस Account को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस मे या बैंक के एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच मे भी ट्रान्सफर करवा सकते हो।

Account Transfer Facilities

Tilted Brush Stroke

इस अकाउंट मे किसी अपने को नॉमिनी भी बना सकते हो। जो आपके बाद इस पैसे का उपयोग कर सकता है।

Nominee Facilities

► Maturity के बाद खाते को पांच सालों के लिए और बड़वा सकते हैं।   ►इसके आगे भी हर पांच साल बाद और आगे बढ़वाना चाहें तो इसके लिए Form H भरना होगा।

Extend Facility

12500 रु. महीने के जमा पर कितना Return मिलेगा?

Maturity Amount 40,68,209 Total Deposit 22,50,000 Total Interest18,18,209

15 वर्ष बाद 

20 वर्ष बाद 

Maturity Amount 68,58,288 Total Deposit 30,00000 Total Interest36,58,288

25 वर्ष बाद 

Maturity Amount 1,03,08,015 Total Deposit 37,50,000 Total Interest 65,58,015

Partial Payment Facility

पीपीएफ खाते (PPF account) के 7 साल पूरे जाने पर उसमें से कुछ रकम निकाल सकते हैं. पीपीएफ से आंशिक निकासी भी कर-मुक्त (tax free) है.