►PPF Account को देश का कोई भी भारतीय नागरिक खुलवा सकता है। ► अपने बच्चे के लिए भी PPF Account खुलवा सकते हैं। ► लेकिन एक बात ध्यान रखें कि अपने नाम सिर्फ एक PPF Account ही खुलवा सकते हैं। ► इस Account को jointly नहीं खुलवा सकते हैं।
►PPF मे मिनिमम 500 रुपये जमा कर सकते है। ►मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक हर साल जमा कर सकते हैं।
►PPF मे जमा पैसो का टेक्स छुट लाभ ले सकते हैं। ►जब आप पैसा जमा करने जाएँगे तब कोई टेक्स नहीं लगेगा। ►और इस पर ब्याज मिलेगा तब भी कोई टेक्स नहीं लगेगा। ►और maturity के बाद आप इसमे से पैसे निकालने जाएँगे तब भी कोई टेक्स नहीं लगेगा। यानि पूर्णरूप से ये स्कीम टेक्स फ्री है।