पोस्ट ऑफिस गुल्लक स्कीम
POST OFFICE
RECURRING DEPOSIT
New Interest Rate
2022
RD
पोस्ट ऑफिस रेकुररिंग डिपॉज़िट स्कीम यानि पोस्ट ऑफिस RD स्कीम । इसे काफी लोग पोस्ट ऑफिस की गुल्लक स्कीम भी कहते हैं।
इसमे गुल्लक की तरह से थोड़ी थोड़ी रकम जमा करते हैं। और बाद मे ये एक अच्छा खासा Amount बन जाता है।
इस स्कीम को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया regulate करती है इसलिए आपका जमा किया गया पैसा 100% सुरक्षित रहता है।
इस स्कीम को हम मिनिमम 100 रु. महीने से सुरू कर सकते हैं। अधिकतम जमा करने की कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना हर महीने जमा कर सकते हैं
कोई भी भारतीय इस स्कीम मे अपना अकाउंट Single या Jointly open करवा सकता है। RD Ac. को किसी बच्चे के लिए भी खुलवा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट मे Nomination की भी सुबिधा मिल जाती है। हम किसी अपने को नॉमिनी भी बना सकते हैं।
RD Account को हम एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच मे ट्रान्सफर भी करवा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस मे रेकुररिंग डिपॉज़िट का मेचूरिटि पीरियड 5 साल का होता है। यानि जो भी निवेश इसमे हर माह करते है वो 5 सालों बाद ब्याज सहित वापस मिल जाता है।
अभी 2022 मे पोस्ट ऑफिस RD Account पर Current Interest Rate 5.8% का है। इसमे मिलने वाला इन्टरेस्ट Quarterly Compound किया जाता है।
अगर इसमे 500 रुपये का इन्वेस्टमेंट हर महीने करते हैं तब 5.8% के इंटरेस्ट से 5 साल बाद 34,848 रु. मिलेंगे।
1000 रुपए की monthly इनवेस्टमेंट करते हैं तो 5.8% के इंटरेस्ट पर 5 साल बाद 69,697 रु. मिलेंगे।
अगर हमे कोई emergency आ जाती है तो हमे इसके अगेन्स्ट मे लोन भी मिल सकता है।
तो इस तरह से हर महीने छोटे छोटे निवेश करके एक बड़ा Amount तैयार कर सकते हैं।
Visit Website
Cream Section Separator
हमारे YouTube Channel देखने के लिए इस Button पर Click करें।
हमारे ब्लॉग पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें-