Author:  Kaushal Sharma

Post Office MIS scheme: पत्नी के साथ खोल लिया ये अकाउंट तो मिलेंगे डबल फायदे, हर साल कमाएं 60,312 रुपए

MONTHLY INCOME SCHEME (MIS)

MONTHLY INCOME SCHEME (MIS)

बिना किसी जोखिम के हर महीने गारंटीड इनकम के बारे में सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम (MIS) आपके लिए बेहतर विकल्प होगा.

जिसमें लम सम जमा करने पर हर महीने गारंटीड इनकम होती है. इस स्कीम में निवेश पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है.

MONTHLY INCOME SCHEME (MIS)

Post Office MIS की मैच्‍योरिटी पांच साल होती है, इसमें प्रीमैच्योर क्‍लोजर हो सकता है. हालांकि, डिपॉजिट की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही आप पैसा निकाल सकते हैं.

MONTHLY INCOME SCHEME (MIS)

MIS मे किसी पति पत्नी ने ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये निवेश किया है तो 6.7% ब्याज दर से 60,312 रुपये का सालाना रिटर्न होगा.

MONTHLY INCOME SCHEME (MIS)

पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग्स स्कीम में पत्नी पति मिलकर Joint Account खुलवा कर हर महीने 5,026 रुपये की कमाई कर सकते हैं।

MONTHLY INCOME SCHEME (MIS)

Jiont Account मे अधिकतम 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.

MONTHLY INCOME SCHEME (MIS)

Single खाता खोलते समय आप इस स्कीम में न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं.

MONTHLY INCOME SCHEME (MIS)

MIS मे इस समय 6.7 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है. MIS मे आपका कुल रिटर्न सालाना आधार पर होता है.। 

MONTHLY INCOME SCHEME (MIS)

इस स्कीम मे नॉमिनी बनाने की सुबिधा मिल जाती है। इसके अलावा इस अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस मे ट्रान्सफर कराया जा सकता है।

MONTHLY INCOME SCHEME (MIS)

Account open करवाने के लिए 2 फोटो, आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस और एड्रैस प्रूफ की फोटो कॉपी पोस्ट ऑफिस मे जमा करना होगी।  

MONTHLY INCOME SCHEME (MIS)