अब हर महीने पाएँ 5325 रुपयों की Fixed Income 

2023 मे मात्र 1000 रुपये से खुलवा सकते हैं इस Account को। 

POST OFFICE MIS  ACCOUNT 2023

अगर आप सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं, तो Post Office की Saving Schemes से के बारे में विचार कर सकते हैं

आपको पोस्ट ऑफिस की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना का नाम Monthly Income Scheme है। जिसे शॉर्ट मे MIS के नाम से जानते हैं 

MIS स्कीम एक तरह की पेंशन स्कीम हैं इसमें निवेश करने के बाद आपको हर महीने गारंटीड रिटर्न मिलता रहता है। 

POST OFFICE MIS

इस Account को कोई भी भारतीय मिनिमम 1,000 रुपये से खुलवा सकता है

POST OFFICE MIS

MIS Account को आप सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह से खुलवा सकते हैं। इसके अलावा  10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम पर भी खुलवा सकते हैं।

POST OFFICE MIS

अगर आप सिंगल अकाउंट खुलवाते हैं तब आप इसमे मैक्सिमम 4.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। 

POST OFFICE MIS

और अगर आप ज्वाइंट अकाउंट खुलवाते हैं तब आप इसमे 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते है। 

POST OFFICE MIS

MIS Account को 2023 के जनवरी माह मे खुलवाते हैं तो अब आपको 7.10% का इंटरेस्ट मिलेगा। जो इससे पहले 6.7%का मिलता था।

POST OFFICE MIS

इस स्‍कीम में आप इनकम टैक्‍स कानून के सेक्‍शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्‍स छूट का लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं। 

POST OFFICE MIS

अगर आप इस स्कीम मे एक साथ 1 लाख रुपए जमा करते हैं तो आपको हर महीने 591.67 पैसे मिलेंगे 5 सालों तक।

POST OFFICE MIS

इसी तरह से आप इसका मैक्सिमम 4.5 लाख रुपए जमा करते हैं तो आपको हर महीने 2662.50 पैसे मिलेंगे 5 सालों तक।

POST OFFICE MIS

अगर आप इसमे 9 लाख रुपए एक साथ जमा करते हैं तब आपको हर महीने 7.1% के इंटरेस्ट से 5 सालों तक 5325 रुपए मिलेंग।

POST OFFICE MIS