NATIONAL SAVING CERTIFICATE (NSC)

Author:  Kaushal Sharma

NSC इनवेस्टमेंट पर सरकार ने बढ़ाई हैं ब्याज

NATIONAL SAVING CERTIFICATE (NSC)

आज बात करेंगे राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) स्कीम की जो एक टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट है जिसे किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस से मिनिमम 1000 रु. के NSC सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं। मैक्सिममी आप कितने रुपयों के  NSC खरीद सकते है।

पोस्ट ऑफिस के NSC स्कीम मे Sec. 80C के तहद 1.5 लाख रुपयों तक के मैक्सिमम नेवेश पर हम TAX रिबेट क्लैम कर सकते हैं।

National Saving Certificate Scheme मे मेचूरिटि पर कोई भी TDS नहीं कटता है।

इस स्कीम मे नॉमिनी बनाने की सुबिधा मिल जाती है। इसके अलावा इस अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस मे ट्रान्सफर कराया जा सकता है।

मैक्सिमम 3 लोग मिल कर NSC को Jointly खरीद सकते हैं।

NSC में जो इंटरेस्ट रेट मिल रहा है वह है 7.00% का है जिसे सरकार हर 3 महीने में इसके ब्याज दर में बदलाव करती है ।

अगर आप 1,000 रु. के NSC खरीदते हैं तब 7.00% के इंटरेस्ट से 5 साल बाद MATURITY पर 1403 रु. मिलेंगे . 

1 लाख रु. इसमे निवेश करते हैं तब 7.00% के इंटरेस्ट से 5 साल बाद मेचूरिटि पर मिलेंगे 1,40,255.15 रु. ।