· पोस्ट ऑफिस की “किसान विकास पत्र” स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस 10 साल और 4 महीने (124 महीने) में जमा की गई रकम को दोगुनी करने का दावा करता है.
Min. और Max. Investment
► इस स्कीम मे मिनिमम आप 1000 रु.निवेश कर सकते हैं। ►अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। कितना भी Amount इस स्कीम मे निवेश कर सकते हैं।► आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए और 50,000 रुपए तक के खरीद सकते हैं।
कौन खरीद सकता है KVP
·► इसको किसी नाबालिग के नाम से भी खरीद सकते हैं।► इसके आलावा दो लोगों के नाम से भी इसे आप Jointly भी खरीद सकते हैं।► लेकिन कोई NRI इस स्कीम मे निवेश करना चाहे तो वो इस स्कीम के लिए पात्र नहीं है।
Interest Rate
► किसान विकास पत्र मे अभी 6.9% का ब्याज मिल रहा है।
अब पैसा 124 महीने (10 वर्ष 4 माह) मे दो गुना हो जाएगा।
·► हर तिमाही, सरकार किसान विकास पत्र के ब्याज दर मे बदलाव करती है,
►किसान विकास पत्र की मेचूरिटि पूरी हो जाने के बाद भी और 5 साल के लिए EXTENT कर सकते है।
TAX छुट लाभ
► Kisan Vikas Patra मे निवेश करने पर Under Sec. 80C का कोई बेनिफ़िट नहीं मिलता
► लेकिन किसान विकास पत्र पर मिलने वाले रकम पर कोई TDS नहीं कटता है।
नेवेश कैसे करें?
► पोस्ट ऑफिस से KVP खरीदने के लिए आपको वहा पर Form A भरकर देना होगा।
► KVP खरीदने के लिए -आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स या वोटर आईडी कार्ड इत्यादि की जरूरत पड़ेगी।
► अगर 50,000 रुपये से ज्यादा का निवेश कर रहे हैं तब PAN Card की भी जरूरत पड़ेगी।
► KVP मे आप Cash, Cheque या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से निवेश कर सकते हैं।
मिलने वाली सुबिधाए ?
► नामांकन की सुबिधा- किसी अपने को नॉमिनी बना सकते है।
► स्थानांतरण की सुबिधा- अगर ट्रान्सफर किसी दूसरे शहर मे हो गया है तो आप KVP को दूसरी पोस्ट फिस मे भी ट्रान्सफर करवा सकते हैं।
► लोन की सुबिधा -KVP के द्वारा आप किसी भी बैंक से इनको गिरवी रखकर इस पर लोन भी ले सकते हैं।