· “किसान विकास पत्र” स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस मे 10 साल (120 महीने) में जमा की गई रकम को दोगुनी करने का दावा करता है.
Min. और Max. Investment
► इस स्कीम मे मिनिमम आप 1000 रु.निवेश कर सकते हैं।
Min. और Max. Investment
►अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। कितना भी Amount इस स्कीम मे निवेश कर सकते हैं।
कौन खरीद सकता है KVP
·► इसको किसी नाबालिग के नाम से भी खरीद सकते हैं। Single और Jointly भी खरीद सकते हैं। ► लेकिन कोई NRI इस स्कीम मे निवेश नहीं कर सकता है।
Interest Rate
► किसान विकास पत्र मे अभी 7.2% का ब्याज मिल रहा है।
अब पैसा 120 महीने (10 वर्ष ) मे दो गुना हो जाएगा।
Interest Rate
►किसान विकास पत्र की मेचूरिटि पूरी हो जाने के बाद भी और 5 साल के लिए EXTENT कर सकते है।
TAX छुट लाभ
► Kisan Vikas Patra मे निवेश करने पर Under Sec. 80C का कोई बेनिफ़िट नहीं मिलता
► लेकिन किसान विकास पत्र पर मिलने वाले रकम पर कोई TDS नहीं कटता है।
नेवेश कैसे करें?
► पोस्ट ऑफिस से KVP खरीदने के लिए आपको वहा पर Form A भरकर देना होगा।
► KVP खरीदने के लिए -आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स या वोटर आईडी कार्ड इत्यादि की जरूरत पड़ेगी।
► अगर 50,000 रुपये से ज्यादा का निवेश कर रहे हैं तब PAN Card की भी जरूरत पड़ेगी।
► KVP मे आप Cash, Cheque या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से निवेश कर सकते हैं।