Buy Now

पोस्ट ऑफिस   किसान विकास पत्र 

अब इतने दिन मे होगा  पैसा दुगना 

KISAN VIKAS PATRA 2023

किसान विकास पत्र

·  “किसान विकास पत्र” स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस मे 10 साल  (120 महीने) में जमा की गई रकम को दोगुनी करने का  दावा करता है.

Min. और Max. Investment

► इस स्कीम मे मिनिमम आप 1000 रु.निवेश कर सकते हैं।  

Min. और Max. Investment

अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है।  कितना भी Amount इस स्कीम मे निवेश कर सकते हैं।

कौन खरीद सकता है KVP

·► इसको किसी नाबालिग के नाम से भी खरीद सकते हैं। Single और Jointly भी खरीद सकते हैं।  ► लेकिन कोई NRI इस स्कीम मे निवेश नहीं कर सकता है।

Interest Rate

►  किसान विकास पत्र मे अभी 7.2% का ब्याज मिल रहा है। अब पैसा 120 महीने (10 वर्ष ) मे दो गुना हो जाएगा।

Interest Rate

►किसान विकास पत्र की मेचूरिटि पूरी हो जाने के बाद भी और 5 साल के लिए EXTENT कर सकते है।

TAX छुट  लाभ

► Kisan Vikas Patra  मे निवेश करने पर Under Sec. 80C का कोई बेनिफ़िट नहीं मिलता ► लेकिन किसान विकास पत्र पर मिलने वाले रकम पर कोई TDS नहीं कटता है।

नेवेश कैसे करें?

► पोस्ट ऑफिस से KVP खरीदने के लिए आपको वहा पर Form A भरकर देना होगा। ► KVP खरीदने के लिए  -आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स या वोटर आईडी कार्ड इत्यादि की जरूरत पड़ेगी।   ► अगर 50,000 रुपये से ज्यादा का निवेश कर रहे हैं तब PAN Card की भी जरूरत पड़ेगी। ► KVP  मे आप Cash, Cheque या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से निवेश कर सकते हैं।