इस बैंक ने बढ़ाईं सेविंग और फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें.

ग्राहकों को मिलेगा 8.50% का तगड़ा रिटर्न

Jana Small Finance Bank ने 15 नवंबर से अपने एफडी रेट्स और सेविंग अकाउंट्स के ब्याज दरों को एक साथ बढ़ा दिया है। 

ग्राहकों को एफडी पर 8.50 पर्सेंट तक रिटर्न मिलेगा तो दूसरी ओर सेविंग अकाउंट्स में पैसे जमा करने पर 7 पर्सेंट तक ब्याज मिलेगा। 

इंटरेस्ट रेट में इजाफे के बाद बैंक 7 से 14 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट

15 से 60 दिन की अवधि पर 6.60% , 61 से 90 दिन की FD पर 6.60% , 91 से 180 दिन की FD पर 7.05%, 181 से 364 दिन की FD पर 7.20 %

1 साल से 2 साल की एफडी पर 8.35 पर्सेंट, 2 साल से अधिक और 3 साल तक की एफडी पर 7.35 पर्सेंट

3 साल से अधिक और 5 साल से कम की एफडी पर 7.45 पर्सेंट, 5 साल की एफडी पर 7.35 पर्सेंट

और 5 साल से ऊपर और 10 साल की एफडी पर 6.10 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

इसके अलावा, बैंक 2 साल से 3 साल के नॉन–कॉलेबल डिपॉजिट्स पर अपने सीनियर सिटीजन को 8.50 पर्सेंट का ब्याज देगा।

सेविंग अकाउंट्स रेट में इजाफे के बाद बैंक अब 1 लाख रुपये तक के सेविंग बैंक बैलेंस पर 4.50 पर्सेंट

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के सेविंग अकाउंट्स रेट

1 लाख रुपये से ऊपर और 50 लाख रुपये तक के सेविंग बैंक बैलेंस पर 7%, 50 लाख रुपये से ऊपर और 50 करोड़ रुपये तक के सेविंग बैंक बैलेंस पर 7 %

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के सेविंग अकाउंट्स रेट

वहीं सेविंग बैंक अकाउंट का इंटरेस्ट रेट डेली एंड बायलेंस के आधार पर कैलकुलेट होगा। जबकि ब्याज का कैलकुलेशन तिमाही होगा।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के सेविंग अकाउंट्स रेट