फिर से बड़ गई ब्याज दरें ICICI बैंक FD की 

From : 28- OCT.-2022

Kaushal Sharma 29/10/2022

Picture From www.google.com

CHANGE INTEREST RATE OF ICICI FIXED DEPOSIT

 Fixed Deposit New Rate of Interest

देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI Bank ने Fixed Deposit की दरों में बदलाव किया है.

 Fixed Deposit New Rate of Interest

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें  28 अक्टूबर, 2022 से लागू हो गईं हैं। 

 Fixed Deposit New Rate of Interest

बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की परिपक्वता वाली सावधि जमा पर 3.75% से लेकर 6.25% की दर से ब्याज दे रहा है.

 Fixed Deposit New Rate of Interest

ICICI बैंक के अनुसार, बैंक 7 से 29 दिनों में परिपक्व होने वाली FD  पर 3.75% ब्याज दर और 30 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 4.75% ब्याज दर देगा. 

 Fixed Deposit New Rate of Interest

46 दिनों से 60 दिनों में और 61 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 5.00% और 5.25% की ब्याज दरों का भुगतान करेगा.

 Fixed Deposit New Rate of Interest

91 और 184 दिनों के बीच मैच्योरिटी वाली जमाओं पर अब 5.50% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 185 और 270 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 5.75% की दर से ब्याज मिलेगा. 

 Fixed Deposit New Rate of Interest

271 दिनों में 1 वर्ष से कम समय में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर, बैंक अब 6.00% की ब्याज दर का भुगतान करेगा .

 Fixed Deposit New Rate of Interest

वहीं 1 साल से 3 साल में परिपक्व होने वाली जमा पर, बैंक अब 6.50% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

 Fixed Deposit New Rate of Interest

3 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली सावधि जमाओं पर अब 6.25% की दर से ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 6.75% की दर से ब्याज मिलेगा.

 Fixed Deposit New Rate of Interest

बैंक ने‘गोल्डन इयर्स एफडी’ 30 सितंबर को लॉन्च की है और 31 अक्टूबर तक ग्राहक इसमें निवेश कर सकेंगे. 

 Fixed Deposit New Rate of Interest

नई एफडी में आपको अतिरिक्त ब्याज मिलेगा इसलिए यह एक लिमिटेड पीरियड एफडी है. इस एफडी का मेच्योरिटी टेन्योर 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक का है. 

 Fixed Deposit New Rate of Interest

इसमें वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.10 फीसदी का ब्याज मिलेगा. ये ब्याज उन्हें पहले से दिया जा रहे 0.50 फीसदी के अतिरिक्त ब्याज के ऊपर होगा.