बड़े काम आयेगा अच्छा Credit Score 

भूलकर भी न करें कोई लापरवाही

Lined Circle

अच्छे सिबिल स्कोर के हैं कई फायदें

आज होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन लेना आम बात है। आपके लोन का आवेदन कितनी आसानी से मंजूर होगा, यह आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपका क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा है, तो आपको लोन आसानी से मिल जाता है

► लोन मिलना आसान हो जाता है. ► लोन सस्‍ती ब्‍याज दर पर मिल सकता है. ► लॉन्‍ग टेन्‍योर के लिए लोन मिल सकता है. ► आपकी लोन रिक्‍वेस्‍ट जल्‍द अप्रूव हो सकती है. ► लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्‍य चार्जेज में डिस्‍काउंट मिल सकता है.

क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा होने के फायदे

आपके सिबिल स्‍कोर पर असर डालती हैं ये 4 चीजें,

Tilted Brush Stroke

आप लोन या क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन का भुगतान सही समय पर करते हैं या नहीं, इसका सीधा असर आपके क्रेडिट स्‍कोर पर पड़ता है. 

Tilted Brush Stroke

आपको अपने क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट और बकाया रकम को कम रखना चाहिए और क्रेडिट कार्ड से ज्यादा लोन नहीं लेना चाहिए और ना ही बहुत सारे लोन के लिए आवेदन करना चाहिए।

Tilted Brush Stroke

आपके पास कितने सिक्योर्ड (कार लोन, होम लोन, गोल्ड लोन) और अन-सिक्योर्ड लोन (पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड) हैं.  आमतौर पर अनसिक्‍योर्ड लोन दो से ज्‍यादा नहीं लेना चाहिए. इससे आपका क्रेडिट स्‍कोर बिगड़ता है.

Tilted Brush Stroke

आपको अपना क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद करने से बचना चाहिए और लगातार अपने ज्वाइंट अकाउंट खातों की, सिबिल स्कोर की समीक्षा करते रहना चाहिए।