आज होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन लेना आम बात है। आपके लोन का आवेदन कितनी आसानी से मंजूर होगा, यह आपकेसिबिल स्कोर पर निर्भर करता है।अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको लोन आसानी से मिल जाता है
► लोन मिलना आसान हो जाता है.► लोन सस्ती ब्याज दर पर मिल सकता है.► लॉन्ग टेन्योर के लिए लोन मिल सकता है.► आपकी लोन रिक्वेस्ट जल्द अप्रूव हो सकती है.► लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेज में डिस्काउंट मिल सकता है.
क्रेडिट स्कोर अच्छा होने के फायदे
आपके सिबिल स्कोर पर असर डालती हैं ये 4 चीजें,
आप लोन या क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन का भुगतान सही समय पर करते हैं या नहीं, इसका सीधा असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है.
आपको अपने क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट और बकाया रकम को कम रखना चाहिए और क्रेडिट कार्ड से ज्यादा लोन नहीं लेना चाहिए और ना ही बहुत सारे लोन के लिए आवेदन करना चाहिए।
आपके पास कितने सिक्योर्ड (कार लोन, होम लोन, गोल्ड लोन) और अन-सिक्योर्ड लोन (पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड) हैं. आमतौर पर अनसिक्योर्ड लोन दो से ज्यादा नहीं लेना चाहिए. इससे आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ता है.
आपको अपना क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद करने से बचना चाहिए और लगातार अपने ज्वाइंट अकाउंट खातों की, सिबिल स्कोर की समीक्षा करते रहना चाहिए।