देश में सबसे ज्यादा लोग अपने पैसे  FD या GOLD में में निवेश करते हैं क्योकि इन दोनों को सबसे अच्छा निवेश विकल्प माना जाता हैं।

अब FD में  सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो गए हैं इस समय बैंक FD निवेश मे काफी अच्छी ब्याज दे रहे हैं और ये ब्याज 9% से भी ज्यादा है।

1. Unity Small Finance Bank.

ये बैंक आपको FD पर 4.50 से 9.50% तक का ब्याज ऑफर देता है। अगर आप इस बैंक में 61 से 164 दिनों के लिए निवेश करते हैं तो 5.75% ब्याज है।

2. Suryoday Small Finance Bank

इस बैंक एफडी पर 4.50 से 9.10% की ब्याज दर आपके खाताधारकों को मिलती है। इस बैंक के बंधक धारक को 46 से 90 दिनों की एफडी निवेश पर 4.50% ब्याज है।

3. Fincare Small Finance Bank

इस बैंक में आपको 3.00 बजे से 9.11 बजे तक की एफडी पर ब्याज देना होगा। यह बैंक अपने पुराने खाताधारकों को 91 से 180 दिनों की एफडी निवेश पर 5.75% का ब्याज देता है,

इन 3 बैंकों के अलावा  Equitas Small Finance Bank 4 से 9 फीसदी तक का फिक्स्ड डिपाजिट के ऊपर ब्याज देता है, फिर से Jana Small Finance Bank आपको 3.50 से 9.00 फीसदी तक का ब्याज देता है। अब अगर आप इन बैंकों में FD निवेश करना चाहते हैं तो इन बैंकों की अधिक जानकारी जरूर लें, तभी अपना पैसा इनवेस्ट करें।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बताया गया है कि एक अध्ययन और रिपोर्ट के अनुसार लगभग 24 मिलियन से अधिक भारतीयों ने अपना पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश किया है और FD में निवेश करने वालों की गिनती प्रतिदिन आधी जा रही है।

और जानकारी के लिए नीचे दिए Button पर Click करे