अगर आपका भी है इन 4 बैंकों में खाता तो 1 दिसंबर से कर पाएंगे Digital Rupee का इस्तेमाल, जानें आम आदमी को किस तरह होगा फायदा
Kaushal Sharma30/11/2022
Picture Fromwww.google.com
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 1 दिसबंर से रीटेल डिजिटल रुपये (Digital Rupee) लॉन्च करने की घोषणा की है.
Digital Rupee
ई-रुपया रिजर्व बैंक द्वारा जारी एक कानूनी डिजिटल मुद्रा है डिजिटल टोकन के रूप में होगा ई-रुपया
Digital Rupee
इस डिजिटल करेंसी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) नाम दिया गया है. देश की चुनिंदा जगहों पर एक दिसंबर से इसका रोलआउट किया जाएगा.
Digital Rupee
इसके रोलआउट में कस्टमर से लेकर मर्चेंट को भी शामिल किया जाएगा. ई-रुपया एक डिजिटल टोकन के रूप में होगा.
Digital Rupee
ये करेंसी नोटों की तरह ही पूरी तरह वैध और मान्य है. इसका इस्तेमाल लेन-देन के लिए किया जा सकता है.
Digital Rupee
आम आदमी डिजिटल वॉलेट के माध्यम से ई-रुपये का लेनदेन कर पाएगा.
Digital Rupee
क्यूआर (QR) कोड्स के जरिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. आप बैंक नोटों की तरह ही डिजिटल रुपये को स्टोर कर सकेंगे.
Digital Rupee
RBI ने इस पायलट लॉन्च के लिए आठ बैंकों को चुना है. पहले चरण की शुरुआत चार बैंकों- SBI, ICICI BANK, यस बैंक और IDFC FRIST BANK के साथ चार शहरों में होगी.
Digital Rupee
आरबीआई ई-रुपये की खास विशेषताओं और लाभों के बारे में समय-समय पर लोगों की बताएगी.