COMPUTER  DEVICES

IINPUT DEVICES

What is Input Device?

Input Device एक ऐसी Electronic Devices होती है जिसके द्वारा हम Computer/ Laptop में डेटा Enter कर सकते हैं। किसी भी Input Devices के द्वारा कंप्यूटर या Laptop में Data Input करते हैं, उसे Input device कहा जाता है.

KEYBOARD

Keyboard, कंप्यूटर का मुख्य हिस्सा होता है जिसके द्वारा कंप्यूटर में डाटा को टेक्स्ट के रूप में इनपुट  कराते हैं। इसमें keys का arrangement बिलकुल typewriter की तरह होतीं हैं. Keyboard में मुख्यतः 3 तरह की keys होतीं हैं, 1.अल्फाबेटिक keys [A to Z], 2. नंबर्स [0 to 9] keyes, और 3. फंक्शनल keyes [F1 to F12, Alt, Ctrl, Shift etc].

MOUSE

माउस भी एक इनपुट डिवाइस है जिसका काम कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन में कर्सर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है.  माउस को जब हिलाने हैं तब  स्क्रीन पर Cursor Move करता है. माउस में मुख्यतः 3 तरह के बटन्स होते हैं (Left, Right, Scroll Button). पहले हम Mechanical Mouse का प्रयोग करते थे जिनके निचले भाग में एक रबर की गेंद लगी होती थी जब माउस को सतह पर घुमाते थे तो वह उस खोल के अंदर घुमती थी. आजकल हम लोग ऑप्टिकल माउस का प्रयोग करते हैं.

स्कैनर (Scanner)

स्कैनर भी एक इनपुट डिवाइस है, इसका प्रयोग डॉक्यूमेंट या इमेज को स्कैन करने के लिए किया जाता है. आजकल स्कैनर प्रिंटर के साथ attached हो कर भी आते है जो फोटोकॉपी की तरह भी use किये जाते हैं. स्कैनर का उपयोग साइबरकैफ़े, बड़े बड़े offices या Garphic Designers करते हैं.

जॉयस्टिक (Joystick)

यह डिवाइस (Device) बच्चो द्वारा प्रायः कंप्यूटर पर वीडियो गेम्स खेलने के काम आने वाला इनपुट डिवाइस (Input Device) है. इसका प्रयोग Games खेलने के लिये किया जाता है.  वैसे तो कंप्यूटर के सारे Games की-बोर्ड द्वारा खेले जा सकते है परन्तु कुछ Games तेज गति से खेले जाते है इसलिए जॉयस्टिक का प्रयोग किया जाता है.:

जॉयस्टिक (Joystick)

यह एक इनपुट डिवाइस है जो विशेष प्रकार के संकेतों/चिन्हों को पढ़कर उसे कम्प्यूटर द्वारा उपयोग के योग्य बनाता है. आजकल वस्तुनिष्ठ (Objective) उत्तर पुस्तिकाओं को जॉचने के लिए इसका प्रयोग कया जा रहा है। इसमें उच्च तीव्रता वाले प्रकाषीय किरणों को कागज पर डाला जाता है तथा पेन या पेंसिल के निषान से परावर्तित किरणों का अध्ययन कर सही उत्तर का पता लगाया जाता है।

ओ. एम्. आर.  (Optical Mark Reader)

माइक (Microphone)

यह भी एक Input Device है. Souds को Digital Form में Convert करके Store करता है. जैसे आप Audio Recorder और Voice Recorder को इस्तमाल करते है. Video Recording, Movies बनाने में इन Microphone का बहुत योगदान है. Sound को Receive करता है Digital Signal में Convert करता है और Speaker के जरिये Output भी करता हैं.

1. यह Point Of sales  डेटा रिकार्डिग है। जिसका उपयोग आजकल सुपर मार्केट में मूल्यों तथा डेटा अपडेट करने के लिए किया जाता है। 2. बार कोड रीडर एक स्कैनिंग डिवाइस है जिसके द्वारा स्कैन कर डिजिटल रूप में कम्प्यूटर में भेजा जाता है। 3. बार कोड रीडर का उपयोग सुपर मार्केट, पुस्तकालय, बैंक तथा पोस्ट ऑफिस आदि में भी किया जाता है।

बार कोड रीडर  (Bar Code Reader)

वेबकैम (Webcam)

इंटरनेट पर फोटो देखने तथा फोटो लेने के लिए वेबकैम का प्रयोग होता है। इसका प्रयोग कर इंटरनेट की सहायता से दूर बैठे आदमी का फोटो देखा जा सकता है, परन्तु   दूसरे व्यक्ति के पास भी उपलब्ध होना चाहिए। यह डिजिटल कैमरे के समान होता है। जिसे कम्प्यूटर से जोड़कर इनपुट डिवाइस के रूप में प्रयोग में लाया जाता है। Webcam को वेब कैमरा के नाम से भी जाता है यह आपको इमेज और वीडियो को कैप्चर करने देता है। यह आमतौर पर आज के दौर के Skype, Zoom, Google Meet और अन्य ऐप जैसे सॉफ़्टवेयर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के लिए उपयोग किया जाता है।