Characteristics Of Computer[कम्प्यूटर की बिशेषताएं]
Characteristics Of Computer[कम्प्यूटर की बिशेषताएं]
गति (Speed):
कंप्यूटर बहुत तेज़ काम कर सकता है। यही कंप्यूटर की मुख्य Characteristics है।
गणनाओं के लिए केवल कुछ सेकंड लगते हैं जिन्हें हम पूरा करने में घंटों लगते हैं। कम्प्यूटर प्रोसेसर के स्पीड को हर्ट्ज (Hz) में मापते हैं।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कंप्यूटर लाखों निर्देश कुछ सेकंड में प्रदर्शन कर सकता है।
त्रुटि रहित कार्य (Accuracy)
कंप्यूटर द्वारा कभी कोई गलती नहीं की जाती है, कंप्यूटर हमेशा सही परिणाम देता है, क्योंकि कंप्यूटर तो हमारे द्वारा बनाये गए प्रोग्राम द्वारा निर्दिष्ट निर्देश का पालन करके ही किसी कार्य को अंजाम देता है,
कंप्यूटर द्वारा दिया गया परिणाम गलत दिया जा रहा है तो उसके प्रोग्राम में कोई गलती हो सकती है जो मानव द्वारा तैयार किये जाते हैं.
कभी-कभी वायरस (Virus) के कारण भी कम्प्यूटर में त्रुटियाँ आ जाती है।
स्थायी भण्डारण क्षमता (Permanent Storage capacity):
कंप्यूटर में एक in-built memory है जहां यह बड़ी मात्रा में डेटा स्टोर कर सकती है।
आप फ्लॉपीज, CD/DVD, Pen Drive जैसे माध्यमिक स्टोरेज डिवाइसों में भी डेटा स्टोर कर सकते हैं, जिसे आपके कंप्यूटर के बाहर रखा जा सकता है और इसे अन्य कंप्यूटरों में ले जाया जा सकता है।
परिश्रम (Diligence)
कंप्यूटर कभी भी न थकने वाला, Accurate Result देने वाला है। यह बिना किसी त्रुटि के घंटों तक काम कर सकता है। यदि लाखों गणनाएं की जानी हैं, तो कंप्यूटर Accuracy के साथ प्रत्येक गणना करेगा।
विविधता (Versatility)
कम्प्यूटर की सहायता से विभिन्न प्रकार के कार्य संपन्न किये जा सकते हैं। आधुनिक कम्प्यूटरों में अलग-अलग तरह के कार्य एक साथ करने की क्षमता है।
स्फूर्ति (Agility)
कम्प्यूटर को एक मशीन होने के कारण मानवीय दोषों से रहित है। इसे थकान तथा बोरियत महसूस नहीं होती है और हर बार समान क्षमता से कार्य करता है।
गोपनीयता (Secrecy)
पासवर्ड के प्रयोग द्वारा कम्प्यूटर के कार्य को गोपनीय बनाया जा सकता है। पासवर्ड के प्रयोग से कम्प्यूटर में रखे डाटा और कार्यक्रमों को केवल पासवर्ड जानने वाला व्यक्ति ही देख या बदल सकता है।
एकरूपता (Uniformity of work)
बार-बार तथा लगातार एक ही कार्य करने के बावजूद कम्प्यूटर के कार्य की गुणवत्ता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।