Sukanya Samriddhi Yojana – घर मे है कोई छोटी बेटी जिसकी उम्र 10 वर्ष तक की है, तो फिर बेटी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए SSY को ले सकते है । ये टैक्स फ्री स्कीम है।
- Sulnya Samriddhi Yojana क्या है?
- कितने मिनिमम और Maximum रुपये से इस योजना को सुरू कर सकते हैं?
- कौन खुलवा सकता है इस खाते को?
- इस योजना के खाते को कहाँ पर खुलवा सकते है?
- इस योजना के तहद मिलने वाला ब्याज (Interest)?
- कितनी समयावधि के लिए खुलता है ये खाता ?
- खाता खोलने के नियम क्या होते हैं?
- योजना के लिए आवस्यक डॉकयुमेंट ?
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है (What is Sukanya Samriddhi Yojana)?
केंद्र की मोदी सरकार ने 4 दिसंबर 2014 को बेटियों के लिए छोटी बचत योजनाओं को बढ़ावा देने के मकसद से विशेष जमा योजना ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ की शुरुआत की। बहुत कम रकम के साथ खुलने वाला SSY खाता दरअसल उन परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है जो छोटी-छोटी बचत के जरिये बच्ची की शादी या उच्च शिक्षा के लिए रकम जमा करना चाहते हैं।
ये उन लोगों के लिए बहुत अच्छी स्कीम है जिनकी आमदनी कम है और जो शेयर बाजार में पैसे लगाने में भरोसा नहीं करते. निश्चित आमदनी के साथ पूंजी की सुरक्षा इस स्कीम की खासियत है। तो अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल तक है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोल सकते हैं। सुकन्या समृद्धि के अंतर्गत 10 वर्ष से ऊपर लड़कियों का अकाउंट ओपन नहीं किया जा सकता है |
SSY के लिए Minimum और Maximum Amount?
सुकन्या समृद्धि (ssy) योजना, जिसमें हाल ही में सरकार ने बहुत बड़ा बदलाव किया है। अब इस योजना में न्यूनतम जमा राशि को 1,000 रुपए से घटाकर 250 रुपए कर दिया गया है। आधिकतम जमा राशि 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक इस योजना मे जमा किया जा सकता है। इसमें बालिका के माता-पिता या संरक्षक बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते हैं। अकाउंट खुलने के बाद इसमे 15 साल तक पैसा जमा करवाना होता है ।
कौन खुलवा सकता है SSY खाते को?
- जैसा अभी आपको बताया था की अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल तक है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोल सकते हैं। 10 वर्ष से ऊपर लड़कियों का अकाउंट ओपन नहीं किया जा सकता है |
- एक बेटी के नामे से केवल एक ही खाता खुलवा सकते है, और उसे संचालित कर सकते हैं।
- एक से ज्यादा खाते का लाभ इस योजना मे नहीं लिया जा सकता।
- अधिकतम दो बेटियों के लिए कोई भी मता -पिता इस योजना का लाभ ले सकता है ।
- तीसरा खाता दूसरे जन्म के रूप में जुड़वां बालिकाओं का जन्म होने या यदि पहले जन्म में ही तीन बालिकाओं का जन्म होने पर खोला जा सकता है।
SSY के खाते को कहाँ पर खुलवा सकते है?
बालिका के 10 वर्ष तक की आयु होने तक माता-पिता खाते को संचालित कर सकते हैं इसके बाद बेटी खुद खाता संचालित कर सकती है।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच और सरकारी बैंक में इस अकाउंट को खुलवाया जा सकता है।
जमा राशि निकालने की शर्तें ?
बालिका के 18 वर्ष की आयु पूरा कर लेने के बाद ही सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में जमा राशि की केवल 50 फीसदी राशि निकाली जा सकती है। यदि किसी कारणवश बालिका की मृत्यु हो जाती है तो डेथ सर्टिफिकेट दिखाकर SSY खाता बंद कराया जा सकता है. इसके बाद SSY खाते में जमा रकम बच्ची के अभिभावक को ब्याज सहित वापस मिल जाती है.
इस योजना के तहद मिलने वाला ब्याज (Interest)?
इस योजना मे आजकल 7.6 % का ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज दर हर 3 माह बाद बदलती रहती है । योजना के अंतर्गत 2021 में कोई व्यक्ति 12500 रु. महीने से अकाउंट खोलता है तो उसे 15 साल तक यानी 2034 तक हर साल1.5 लाख रुपए डालने होंगे। मौजूदा हिसाब से उसे हर साल 7.6 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा तो जब बच्ची 21 साल की होगी तो उसे 63,79 ,635 रुपए मिलेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि 15 सालों में पालक ने अकाउंट में कुल 22 लाख 50 हजार रुपए ही जमा करने पड़े। इसमे ब्याज के मिले 41,29,365 रु. ।
आयकर में छूट का लाभ ?
SSY के तहत खुलने वाले खातों को टैक्स से छूट मिलेगी। इस योजना के तहत खुलने वाले खातों को आयकर कानून की धारा 80-c के तहत 1.5 लाख रुपये तक पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके आलावा इस योजना मे आपको जो भी ब्याज मिल रहा है उस पर भी आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स ?
सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलने का फॉर्म बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र. बच्ची के माता-पिता या अभिभावक का पहचान पत्र (पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट ) बच्ची के माता-पिता या अभिभावक के पते का प्रमाणपत्र (पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल) सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म आप पोस्ट ऑफिस या बैंक से ले सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता देश के किसी भी हिस्से में ट्रांसफर कराया जा सकता है।
इस ब्लॉग का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें-
Read Also
- 1 साल की FD (फ़िक्स्ड डिपॉज़िट)पर कौनसी बैंक मे मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज | Best Interest on Fixed Deposit in Bank
- SBI Annuity Deposit Scheme 2021 | वार्षिकी जमा योजना
- Recurring Deposit पर ज्यादा रिटर्न- “Bank RD vs Post office RD”
- SBI Minor Account: खोले बच्चों के लिए खाता, मिलेंगी ढेर सारी सुविधाएं
- रेकुरिंग डिपाजिट (आर.डी.)|SBI Recurring Deposit
- पैसे से पैसा बनाने के 10 टिप्स [How do I invest Money to make Money]
- ड्राइविंग लाइसेंस Online कैसे बनवाएँ (Driving Licence kaise bawayen)?
- What is Fixed Deposit (FD) Account – फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट क्या होता है ?
- State Bank of India (SBI) Recurring Deposits (RD) Account
Ϝorr pߋlyphonic music the accuracy is even lower.
Hello There. I found your blog using msn. This is a really well written article.
I will be sure to bookmark it and return to read
more of your useful info. Thanks for the post.
I will certainly comeback.
order that I may subscribe.
Іnformative article, just what I wanted tto find.
my site :: m88